बैंकों द्वारा लोन की दो प्रमुख प्रक्रियाओं Pre Approved Personal Loan के बारे में आइए जानते हैं..
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Pre Approved Personal Loan | बैंकों द्वारा कई प्रकार के लोन प्रदान किए जाते हैं।
शासकीय योजनाओं के अंतर्गत सब्सिडी वाले लोन शासन की अनुशंसा पर मिलते हैं, वहीं दूसरी ओर बैंकों द्वारा पर्सनल लोन भी प्रदान किए जाते हैं।
पर्सनल लोन दो प्रकार के होते हैं एक लोन प्री अप्रूव्ड लोन Pre Approved Personal Loan होता है वही दूसरा पर्सनल लोन।
इन दोनों में क्या अंतर है एवं कौन सा सबसे अधिक फायदेमंद रहता है, आईए जानते हैं..
Pre Approved Personal Loan | प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन
प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन पर्सनल लोन से थोड़ा सा अलग है इस लोन की प्रक्रिया में डॉक्यूमेंट जमा किए बिना बैंकों से ऋण मिल जाता है।
पर्सनल लोन दो तरह के होते हैं। एक रेगुलर पर्सनल लोन और दूसरा प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन। प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन किसी तरह से रेगुलर लोन से अलग है। आइए यह जानते हैं। प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन का यह है सबसे बड़ा फायदा
प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन Pre Approved Personal Loan लेने के लिए बॉरोअर्स को बैंक में एप्लाई करने या कोई डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं होती। ये लोन बैंक अपने कस्टमर्स को उनकी एग्जिस्टिंग रिलेशनशिप के आधार पर देती है। बैंक पहले ही ये देख लेती है कि ग्राहक उनकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा कर रहा है या नहीं।
आमतौर पर, बैंक हाई क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को ही ये लोन देती है। जिन ग्राहकों का पहले से लोन चल रहा है उन्हें भी टॉप-अप के रूप में प्री अप्रूव्ड लोन Pre Approved Personal Loan ऑफर किया जाता है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
रेगुलर पर्सनल लोन से जल्दी मिलता है प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन
Pre Approved Personal Loan | किसी भी बैंक या NBFC में रेगुलर पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ से लेकर बैंक स्टेटमेंट जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। बैंक या NBFC इनकम, कैश-फ्लो, क्रेडिट स्कोर और री-पेमेंट कैपेसिटी के आधार पर ये लोन देते हैं।
इसी आधार पर ब्याज दर भी तय होती है।अच्छी री-पेमेंट कैपेसिटी, अच्छा क्रेडिट स्कोर और इनकम से आवेदक को कम ब्याज पर लोन मिल जाता है। हालांकि, इस लोन को प्रोसेस में प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन की तुलना में ज्यादा समय लगता है। : Pre Approved Personal Loan
ये भी पढ़ें 👉 गांव में रहकर आज ही शुरू करें जमकर कमाई करवाने वाले यह टॉप 3 बिजनेस, सरकार भी देगी सब्सिडी
प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन के फायदे
फास्ट प्रोसेसिंग : चूंकि बैंक के पास पहले से ही ग्राहक फाइनेंशियल डिटेल्स रहती हैं, इसलिए लोन तुरंत डिसबर्स कर दिया जाता है।
नो डॉक्यूमेंटेशन : किसी भी तरह के दस्तावेजों की जरूरत नहीं होती। बैंक पहले से मौजूद दस्तावेजों के आधार पर लोन ऑफर करता है।
नो कोलेटरल : रेगुलर लोन की तरह, प्री-अप्रूव्ड लोन Pre Approved Personal Loan भी अनसिक्योर्ड होते हैं। यानी इसके लिए किसी भी कोलेटरल की जरूरत नहीं होती।
प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करना होगा
Pre Approved Personal Loan | प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन रहने के लिए जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक के मैनेजर से संपर्क करना होगा। आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए एवं बैंक से आपका व्यवहार ठीक रहेगा तो बैंक मैनेजर तत्काल प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन सेंशन कर देगा।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़ें…👉 दिसंबर में कितने दिन बंद रहेगा बैंक और शेयर बाजार, यहां चेक करें दिसंबर अवकाश लिस्ट…
👉 लॉन्च होते ही ₹3000 सस्ता हो गया ये फोन, 30 मिनट में फुल चार्ज, 6150mAh बैटरी, जानें कीमत
👉 रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की 349CC इंजन वाली गोन क्लासिक 350 बाइक, इतनी है इसकी कीमत.
👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया
👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।