लॉन्च होते ही ₹3000 सस्ता हो गया ये फोन, 30 मिनट में फुल चार्ज, 6150mAh बैटरी, जानें कीमत

चाइनीज कंपनी iQOO ने अपना नया स्मार्टफोन (iQOO 13 Smartphone) लॉन्च किया। इसमें बड़ी बैटरी और 120 वॉट का चार्जर मिलेगा। जानें स्मार्टफोन की डिटेल..

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

iQOO 13 Smartphone | चाइनीज टेक कंपनी आईक्यू ने भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘iQOO 13’ लॉन्च कर दिया है।

स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है जो अपडेटेड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 15 पर रन करता है।

कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है।

iQOO 13 Smartphone स्मार्टफोन को दो स्टोरेज और तीन कलर वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 51,999 रुपए है। आइए जानते है iQOO 13 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत…

iQOO 13 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले : आईक्यू 13 स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 3168 × 1440 पिक्सल है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 4500 नीट्स है। : iQOO 13 Smartphone

मेन कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 50MP और 50MP का दो अन्य कैमरा कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ दिया है। वहीं, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए आइक्यू 13 स्मार्टफोन में 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6150 mAh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन 0 से 100% चार्ज महज 30 मिनट में हो जाएगा। : iQOO 13 Smartphone

कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी की बात करें तो आईक्यू 13 में 5G, 4G, WI-FI 7, GPS, ब्लूटूथ 5.4, NFC और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C दिया गया है।

प्राइस अवेलेबिलिटी और ऑफर

स्मार्टफोन 54,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है, हालांकि ऑफर के तहत कंपनी इसमें 3000 रुपए की छूट दे रही है, जिसके बाद स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 51,999 रुपए हो जाती है।

ये भी पढ़ें 👉 आज का सोने चांदी का रेट, चेक करें आपके शहर में कहां तक पहुंचा 24 कैरेट और 1 किलो चांदी का रेट

अवेलेबिलिटी की बात करें तो स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और वीवो के एक्सक्लूसिव स्टोर्स से 5 दिसंबर से प्री-बुक कर सकते हैं। वहीं, आइक्यू 13 की फर्स्ट सेल 11 दिसंबर से शुरू होगी। : iQOO 13 Smartphone

रैम स्टोरेज और प्राइस :-

रैम स्टोरेज प्राइस लॉन्च ऑफर
12GB+256GB ₹54,999 ₹51,999
16GB+512GB ₹59,999 ₹56,999

iQOO 13 Smartphone के फिचर्स

iQOO 13 Smartphone
डिस्प्ले 6.82 इंच AMOLED
रिफ्रेश रेट 144 Hz
ब्राइटनेस व रेजोल्यूशन 4,500 निट्स व 3168 x 1440p
मेन कैमरा 50MP + 50MP + 8MP
सेल्फी कैमरा 32 MP
प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 Elite
ऑपरेटिंग सिस्टम फनटच OS 15
बैटरी और चार्जिंग 6150mAh; 120W
रैम और स्टोरेज एवं कीमत 12GB+256GB
16GB+512GB
कलर ऑप्शन लीजेंड, नार्डो ग्रे और अल्फा
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉 दिसंबर में कितने दिन बंद रहेगा बैंक और शेयर बाजार, यहां चेक करें दिसंबर अवकाश लिस्ट…

👉 राशन लाने पीडीएस पर नहीं जाना पड़ेगा, अब घर घर पहुंचेगा राशन, एमपी में शुरू होगी ये नई योजना

👉 रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की 349CC इंजन वाली गोन क्लासिक 350 बाइक, इतनी है इसकी कीमत.

👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया

👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment