बजाज की पॉपुलर चेतक 35 सीरीज लॉन्च, फुल चार्ज पर दौड़ेगी 153 किमी, क्या है कीमत जानें

आइए जानते है बजाज चेतक 35 सीरीज (Bajaj Chetak 35 Series) के फिचर्स, परफॉर्मेंस एवं कीमत सहित अन्य जानकारी।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Bajaj Chetak 35 Series | टू-व्हीलर मेकर बजाज ऑटो ने हाल ही में अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने अपडेटेड चेतक को नई 35 सीरीज को कॉस्मेटिक चेंजेस और मैकेनिकल अपग्रेड के साथ पेश किया है।

अपडेटेड बजाज चेतक में नया चेसिस फ्रेम इस्तेमाल किया गया है, जिसमें बैटरी पैक को फ्लोरबोर्ड के नीचे प्लेस किया गया है। इससे ई-स्कूटर में अब 35 लीटर का अंडर सीट स्पेस मिलेगा। : Bajaj Chetak 35 Series

इसमें अब 3.5kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल चार्ज पर 153 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।

Bajaj Chetak 35 Series | चेतक 35 सीरीज ई-स्कूटर की डिजाइन

कंपनी ने बताया कि नया चेतक स्कूटर दिखने में भले ही पुराने मॉडल जैसा दिख रहा हो, लेकिन इसमें तकनीकी रूप से कई बदलाव किए गए हैं। स्कूटर के प्लेटफॉर्म को भी बदला गया है।

नए प्लेटफॉर्म में कंट्रोल सिस्टम, मोटर पैनल, बैटरी की पोजिशन और उसके स्ट्रक्चर को भी बदला गया है। इससे स्कूटर में पहले से बेहतर रेंज, स्टोरेज स्पेस और कंफर्ट मिलता है।

नई बजाज चेतक 35 सीरीज (Bajaj Chetak 35 Series) में ई-स्कूटर के फ्रंट घोड़े की नाल के आकार का LED DRL, क्रोम एलिमेंट के साथ रेट्रो-स्टाइल डिजाइन और एक झुका हुआ टेल सेक्शन दिया गया है।

35 सीरीज में अन्य वैरिएंट की तुलना में 80 एमएम लंबी सीट दी गई है। ई-स्कूटर में अब बड़ा फ्लोरबोर्ड है, जिससे घुटने के लिए पहले से ज्यादा स्पेस मिलता है। इससे व्हीलबेस भी 25 एमएम बढ़कर 1,350 एमएम हो गया है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Bajaj Chetak 35 Series | चेतक 35 सीरीज ई-स्कूटर की परफॉर्मेंस

चेतक 35 सीरीज में परफॉर्मेंस के लिए इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। कंपनी ने इसके सटीक पावर की जानकारी फिलहाल नहीं दी है। कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर के 3501 और 3502 मॉडल 73 kmph की टॉप स्पीड हासिल कर सकते हैं। वहीं, 3503 में 63 kmph की टॉप स्पीड मिलेगी।

Bajaj Chetak 35 Series में इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए 3.5kWh का नया बैटरी पैक दिया गया है, जो चेतक में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 153 किमी की IDC प्रमाणित और 120-125 किमी की रियल रेंज मिलेगी।

ये भी पढ़ें 👉 पर्सनल लोन से जल्दी एवं सरलता से मिलता है प्री अप्रूव्ड लोन, पर्सनल एवं अप्रूव्ड लोन में क्या अंतर है, जानिए

3501 मॉडल में 950W का ऑनबोर्ड चार्जर मिलेगा, जिससे बैटरी पैक को सिर्फ 3 घंटे में 0-80% चार्ज किया जा सकता है। वहीं, 3502 में 950W ऑफबोर्ड चार्जर मिलता है, जो स्कूटर को 3:25 घंटे में 0-80% चार्ज कर सकता है।

चेतक 35 सीरीज ई-स्कूटर के फीचर्स

Bajaj Chetak 35 Series के फीचर्स की बात करें तो बजाज चेतक 3501 में नया TFT टच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मैप नेविगेशन, स्मार्ट-फोन कनेक्टिविटी, की फॉब (रिमोर्ट लॉक/अनलॉक) और एक इको राइडिंग मोड जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं।

ईवी के दोनों वैरिएंट में ऑटो हिल होल्ड जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। ज्यादा फीचर्स के लिए आपको टेक-पैक खरीदना होगा, जिसमें एक एक्स्ट्रा राइडिंग स्पोर्ट्स मोड मिलेगा।

इसके अलावा फुली स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे, जिसमें जियो-फेंसिंग, सीक्वेंशियल ब्लिंकर, गाइड मी होम लाइट, टोहइंग अलर्ट, ट्रिप और डेटा एनालिटिक्स और स्पीड लिमिट सेटिंग्स के साथ ओवर-स्पीड अलर्ट शामिल हैं। : Bajaj Chetak 35 Series

3502 वैरिएंट में TFT डिस्प्ले है, लेकिन यह टच इनेबल नहीं है और इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन है। इस वैरिएंट में की-फॉब नहीं है और इसकी जगह पर मैकेनिकल चाबी और सिर्फ इको राइड मोड मिलता है। टैक-पैक में 3501 वाले फीचर्स तो मिलते हैं, लेकिन इसमें सीक्वेंशियल इंडिकेटर और ऑन-बोर्ड डॉक्यूमेंट स्टोरेज सुविधा नहीं है।

चेतक 35 सीरीज ई-स्कूटर की कीमत 1.20 लाख रुपए से शुरू

चेतक 35 सीरीज ई-स्कूटर (Bajaj Chetak 35 Series)  कंपनी के ईवी लाइनअप में टॉप-एंड सीरीज है। इसे तीन वैरिएंट- 3501, 3502 और 3503 में उतारा गया है।

चेतक 3501 की कीमत 1,27,243 रुपए (एक्स-शोरूम, बैंगलोर) है, जबकि 3502 की कीमत 1,19,999 रुपए (एक्स-शोरूम, बैंगलोर) है। वहीं, चेतक 3503 की कीमत की घोषणा नहीं की गई है।

बजाज ने चेतक 35 सीरीज के लिए टेक-पैक की कीमत का खुलासा नहीं किया है। चेतक के मौजूदा मॉडल के साथ मिलने वाले टेक-पैक की कीमत 5,000 रुपए है।

कंपनी नए चेतक के साथ 3 साल/50,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। चेतक 35 सीरीज (Bajaj Chetak 35 Series) विडा V2, एथर रिज्टा, ओला S1 प्रो और TVS आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देगा।

बजाज ने 507 शहरों में डीलरशिप बढ़ाई है और स्कूटर को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी खरीदा जा सकता है। इसकी बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है। कंपनी ने कहा है कि 3501 की डिलीवरी इस महीने के अंत से शुरू होगी।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉 दिसंबर में कितने दिन बंद रहेगा बैंक और शेयर बाजार, यहां चेक करें दिसंबर अवकाश लिस्ट…

👉 लॉन्च होते ही ₹3000 सस्ता हो गया ये फोन, 30 मिनट में फुल चार्ज, 6150mAh बैटरी, जानें कीमत

👉 रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की 349CC इंजन वाली गोन क्लासिक 350 बाइक, इतनी है इसकी कीमत.

👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया

👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment