गांव में रहकर आज ही शुरू करें जमकर कमाई करवाने वाले यह टॉप 3 बिजनेस, सरकार भी देगी सब्सिडी

अगर आप भी गांव में रहकर अपना एक बिजनेस (Business Ideas) शुरू करना चाह रहे है तो, आइए आपको यहां बताते है टॉप 3 ग्रामीण बिजनेस।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Business Ideas | काफी संख्या में लोग रोजगार की तलाश में गांवों से शहर का रूख करते हैं। इस दौरान उन्हें अपने घरों से दूर रहना पड़ता है।

कई बार कुछ ऐसी स्थिति आती है कि इन लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता है या फिर नौकरी चली जाती है। ऐसी स्थिति में उन्हें वापस अपने शहर लौटना पड़ता है।

अगर वह थोड़ा सोचे तो, गांव में रहकर ही अपना खुद का एक बिजनेस / व्यवसाय स्थापित कर सकते है। इसके लिए कई राज्यों में सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती है। : Business Ideas

हम आपको गांवों में होने वाले कुछ ऐसे ख़ास व्यवसाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप एक निश्चित आय ले सकते हैं साथ ही आपको घर छोड़कर बाहर कमाने के लिए जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। : Business Ideas

1. मधुमक्खी पालन व्यवसाय (Beekeeping Business)

मधुमक्खी पालन, जिसे एपीकल्चर भी कहा जाता है। मधुमक्खी पालन से शहद और मोम जैसे आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण उत्पाद मिलते हैं। जिससे मार्केट में इसकी सालभर डिमांड बनी रहती है।

मधुमक्खी पालन एक कम खर्चीला घरेलू उद्योग है। इस व्यवसाय को गांव में बहुत कम बजट में शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी केवीके में संपर्क कर इसकी जानकारी जुटानी होती है। : Business Ideas

सरकार द्वारा इस व्यवसाय के लिए सब्सिडी, प्रशिक्षण और लोन दिए जाते हैं। आप इसे अपने खेत के एक छोटे से क्षेत्र में भी शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय को करने से किसानों को लागत का कई गुना मुनाफा हासिल हो सकता है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

2. बकरी पालन व्यवसाय (Goat Farming Business)

Business Ideas | गरीबों की गाय कही जाने वाली बकरी के पालन के लिए आज केंद्र और राज्य सरकार दोनो ही कई तरह की योजनाओं को संचालित कर रही है। यह व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको पशुपालन विभाग से इसकी उन्नत नस्लों के बारे में जानकारी करनी होगी।

यह नस्लें आपको कई हजार रुपए प्रति बकरी के हिसाब से भी मुनाफा दे सकती हैं। बीमारियों के मौसम के दौरान बकरी के दूध की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में किसानों की आय ऐसे वक्त में बढ़ जाता है। : Business Ideas

ये भी पढ़ें 👉 अमेरिका में ब्याज दर कटौती का असर, सस्ता हुआ सोना चांदी, चेक करें टॉप 18 शहरों में सोने का भाव

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास पैसे नहीं है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं। केंद्र सरकार से बकरी पालन के बिजनेस के लिए आप कुल लागत में 35 फीसदी की सब्सिडी ले सकते हैं।

वहीं कुछ राज्यों की सरकारें भी इस व्यापार के लिए भारी सब्सिडी दे रही हैं, जिसमें हरियाणा सरकार 90 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है। इसके लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं। NABARD से बाकरी पालन के लिए लोन दिया जाता हैं। : Business Ideas

3. मछली पालन व्यवसाय (Fish Farming Business)

मछली पालन तो आज के समय में किसानों की कमाई का एक बड़ा साथ बना हुआ है। अगर आप भी इससे जुड़ कर मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं और इसे खेती के ही साथ शुरू करना चाहते हैं तो यह आपकी कमाई को कई गुना तक बढ़ा सकता है।

इसके लिए आपको खुद के खेत में तालाब या अन्य विधियों के लिए प्रशिक्षण लेने की जरूरत होती है। जिसके बाद आप सफलता पूर्वक इस व्यवसाय को कर पाते हैं। : Business Ideas

एक अनुमान के मुताबिक, एक एकड़ तालाब से मछली पालकों को 20 से 25 क्विंटल मछलियां मिल सकती हैं। तालाब में 6 से 9 महीने के अंदर एक से 1.5 किलो वज़नी मछलियां तैयार हो जाती हैं। मछली पालन व्यवसाय के लिए सरकार द्वारा मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत सब्सिडी / अनुदान भी प्राप्त कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉 दिसंबर में कितने दिन बंद रहेगा बैंक और शेयर बाजार, यहां चेक करें दिसंबर अवकाश लिस्ट…

👉 लॉन्च होते ही ₹3000 सस्ता हो गया ये फोन, 30 मिनट में फुल चार्ज, 6150mAh बैटरी, जानें कीमत

👉 रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की 349CC इंजन वाली गोन क्लासिक 350 बाइक, इतनी है इसकी कीमत.

👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया

👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

1 thought on “गांव में रहकर आज ही शुरू करें जमकर कमाई करवाने वाले यह टॉप 3 बिजनेस, सरकार भी देगी सब्सिडी”

  1. मुझे बकरी पालन करना है उसके लिए कहां फॉर्म भरना पड़ेगा और कितने कर लोन हो पाएगा

    Reply

Leave a Comment