Investment : अगर आप अपने बच्चे के फ्यूचर को लेकर फाइनेंशियल प्लानिंग करने का सोच रहे हैं तो एक खास फॉर्मूले के साथ निवेश की शुरुआत करें।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Investment | बच्चे के फ्यूचर की चिंता सभी को होती है। हर कोई इसके लिए अपने-अपने हिसाब से प्लानिंग करता है। लेकिन समझदारी इसमें है कि आप बच्चे के जन्म के साथ ही निवेश की शुरुआत करें।
निवेश भी ऐसी जगह पर करें जहां पर आपको रिटर्न भी अच्छा मिल सके। आज के समय में SIP इन्वेस्टमेंट वो ऑप्शन है, जिससे आपको महंगाई को बीट करने वाला रिटर्न मिल सकता है।
SIP Investment के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया जाता है। मार्केट लिंक्ड स्कीम होने के बावजूद लॉन्ग टाइम में इस स्कीम से आपको इतना अच्छा रिटर्न मिल सकता है, जो किसी अन्य स्कीम से नहीं मिलेगा।
यहां जानिए ऐसा फॉर्मूला जिसे अपनाकर आप अपने बच्चे को सिर्फ 21 साल की उम्र पर करोड़पति बना सकते हैं।
जानिए क्या है ये फॉर्मूला
Investment | ये फॉर्मूला है 21x10x12 का। इस फॉर्मूले के हिसाब से आपको बच्चे के जन्म के साथ ही SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना है और ये निवेश लगातार 21 सालों तक जारी रखना है।
10 से मतलब 10,000 रुपए से है यानी आपको बच्चे के नाम से 10,000 रुपए की मासिक एसआईपी चलानी है और 12 का मतलब रिटर्न से है। एसआईपी का औसत रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
बच्चा बनेगा करोड़पति, ₹88,66,742 सिर्फ ब्याज से कमा लेंगे
Investment | अगर आप इस फॉर्मूले को अप्लाई करते हुए बच्चे के जन्म के साथ ही उसके नाम से 10,000 रुपए की मासिक एसआईपी शुरू करते हैं और इसे लगातार 21 सालों तक जारी रखते हैं तो आप 21 साल में कुल 25,20,000 रुपए का निवेश करेंगे।
एसआईपी के औसतन रिटर्न 12% के हिसाब से कैलकुलेट करने पर 21 सालों में इस रकम पर 88,66,742 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे।
इस तरह निवेशित रकम और ब्याज को मिलाकर 21 साल बाद कुल 1,13,86,742 रुपए मिलेंगे। इस तरह 21 की उम्र पर आपका बच्चा 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का मालिक होगा। : Investment
इन पैसों से उसकी भविष्य की तमाम जरूरतें आसानी से पूरी होंगी और बड़ा होकर इसके लिए वो आपको Thank You बोलेगा।
(डिस्क्लेमर : म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं। निवेश से पहले स्वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़ें…👉 मात्र ₹3.25 लाख रुपए में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक कार वेव ईवा, फुल चार्ज में चलेगी 250 किमी
👉 लॉन्च हुआ सैमसंग एस25 अल्ट्रा, जान लें भारत में क्या है सैमसंग एस25 अल्ट्रा की कीमत
👉 देश में कैसा है गोल्ड इंपोर्ट का हाल, जानिए आगे सोने में कितना आएगा उछाल, जानें सबकुछ…
👉 क्या 2025 में भी बनी रहेगी सोने में तेजी, आगे कैसी रहेगी सोने की चाल, जानें क्या कहते है विशेषज्ञ
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।
Shivdhan Banjara jila Guna tayshl aron