नई दिल्ली के प्रगति मैदान पर चल रहे ऑटो एक्सपो में 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें (Electric Car) पेश की गई। जानें इनकी डिटेल।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Electric Car | नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे ऑटो एक्सपो में 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें पेश की गई हैं। मारुति सुजुकी, हुंडई, मर्सडीज, BMW, BYD जैसे ब्रांड्स ने अपनी गाड़ियां एक्सपो में पेश की हैं।
पहले दिन मारुति-सुजुकी ने इलेक्ट्रिक कार e-विटारा को रिवील किया। वहीं, हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी को लॉन्च किया।
वायवे मोबिलिटी ने एक्सपो के दूसरे दिन भारत की पहली सोलर पावर्ड कार ईवा लॉन्च की। वियतनाम की कंपनी विनफास्ट ने दो इलेक्ट्रिक कारों के साथ भारत में एंट्री की है। : Electric Car
टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन ईवी का बांदीपुर एडिशन पेश किया है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क को समर्पित है जो बाघ और हाथियों के लिए जाना जाता है। बता दें की, 17 जनवरी से शुरू हुआ ऑटो एक्सपो इवेंट 22 जनवरी तक चलेगा।
1. मारुति सुजुकी ई विटारा | Electric Car
एक्स शोरूम कीमत : ₹17 लाख (अनुमानित)
लॉन्चिंग : मार्च तक
सर्टिफाइड रेंज : 500 किमी
बैटरी पैक : 49kWh और 61kWh
फिचर्स : ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, फिक्स्ड ग्लास रूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम।
2. टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी कांसेप्ट | Electric Car
एक्स शोरूम कीमत : ₹17 लाख (अनुमानित)
लॉन्चिंग : कन्फर्म नहीं
सर्टिफाइड रेंज : 500 किमी
बैटरी पैक : 49kWh और 61kWh
फिचर्स : ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, फिक्स्ड ग्लास रूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम।
3. टाटा हैरियर ईवी प्रोडक्शन वर्जन
Electric Car एक्स शोरूम कीमत : ₹30 लाख (अनुमानित)
लॉन्चिंग : कन्फर्म नहीं
सर्टिफाइड रेंज : 500 किमी (अनुमानित)
बैटरी पैक : कन्फर्म नहीं
फिचर्स : ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, फिक्स्ड ग्लास रूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम।
4. टाटा नेक्सन ईवी बांदीपुर एडिशन
Electric Car एक्स शोरूम कीमत : ₹15 लाख (अनुमानित)
लॉन्चिंग : कन्फर्म नहीं
सर्टिफाइड रेंज : 489 किमी
बैटरी पैक : 40.5kWh
फिचर्स : पैनोरमिक सनरूफ, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, 12.3 इंच की ड्यूल स्क्रीन, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा।
5. टाटा अविन्या कांसेप्ट
Electric Car एक्स शोरूम कीमत : ₹30- ₹60 लाख (अनुमानित)
लॉन्चिंग : 2026 (एक्सपेक्टेड)
सर्टिफाइड रेंज : 500 किमी
बैटरी पैक : कन्फर्म नहीं
फीचर्स : पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट।
6. हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक
Electric Car एक्स शोरूम कीमत : ₹17.99- ₹23.50 लाख (अनुमानित)
बुकिंग अमाउंट : ₹25000
सर्टिफाइड रेंज : 390 किमी – 473 किमी
बैटरी पैक : 42kWh – 51.4kWh
फीचर्स : लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक।
7. हुंडई आयोनिक 9
एक्स शोरूम कीमत : ₹1.30 करोड़ (अनुमानित)
लॉन्चिंग : कन्फर्म नहीं
सर्टिफाइड रेंज : 620 किमी
बैटरी पैक : 110.3kWh
फीचर्स : डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, मसाज फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीटें, 360 डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS।
8. महिंद्रा XEV 9e
Electric Car एक्स शोरूम कीमत : ₹21.90- ₹30.50 लाख (अनुमानित)
बुकिंग डेट : 14 फरवरी से
सर्टिफाइड रेंज : 656 किमी
बैटरी पैक : 59kWh – 69kWh
फीचर्स : लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट।
9. महिंद्रा बीई 6
एक्स शोरूम कीमत : ₹18.90- ₹26.90 लाख (अनुमानित)
बुकिंग डेट : 14 फरवरी से
सर्टिफाइड रेंज : 656 किमी – 682 किमी
बैटरी पैक : 59kWh – 79kWh
फीचर्स : पैनोरमिक ग्लास रूफ, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, लाइटिंग पैटर्न।
10. किआ EV 6 फेसलिफ्ट | Electric Car
एक्स शोरूम कीमत : ₹65- ₹75 लाख (अनुमानित)
लॉन्चिंग : जून 2025
सर्टिफाइड रेंज : 650 किमी
बैटरी पैक : 84kWh
फीचर्स : ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, रिवर्सिंग कैमरा सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
11. स्कोडा विजन 7S कांसेप्ट
एक्स शोरूम कीमत : ₹65 लाख (अनुमानित)
लॉन्चिंग : 2026 तक
सर्टिफाइड रेंज : 600 किमी
बैटरी पैक : 89kWh
फीचर्स : पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट।
12. स्कोडा एल्रोक
Electric Car एक्स शोरूम कीमत : ₹50 लाख (अनुमानित)
लॉन्चिंग : कन्फर्म नहीं
सर्टिफाइड रेंज : 581 किमी तक
बैटरी पैक : 52kWh, 59kWh, 77kWh
फीचर्स : पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट।
ये भी पढ़ें 👉 इस राज्य में बढ़े 50 किलो सीमेंट बोरियों के दाम, एक महीने में दूसरी बार बढ़ोतरी
13. BYD सीलायन 7
एक्स शोरूम कीमत : ₹45 लाख (अनुमानित)
बुकिंग : ₹70,000
सर्टिफाइड रेंज : 542किमी – 567किमी तक
बैटरी पैक : 82.56kWh
फीचर्स : ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 4-स्कोप स्टीयरिंग व्हील, वेंटीलेटिड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम।
14. एमजी साइबरस्टर
Electric Car एक्स शोरूम कीमत : ₹60- ₹70 लाख (अनुमानित)
बुकिंग : मार्च से
सर्टिफाइड रेंज : 443 किमी (एक्सपेक्टेड)
बैटरी पैक : 77kWh
फीचर्स : ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, 20 इंच अलॉय व्हील, 4-स्क्रीन सेटअप, 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पावर्ड सीटें।
15. एमजी एम 9
एक्स शोरूम कीमत : ₹70 लाख (अनुमानित)
लॉन्चिंग : कन्फर्म नहीं
सर्टिफाइड रेंज : 430 किमी (एक्सपेक्टेड)
बैटरी पैक : 90kWh
फीचर्स : 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड और वेंटीलेटिड सीटें, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम।
16. विनफास्ट वीएफ 3 | Electric Car
एक्स शोरूम कीमत : ₹8 लाख (अनुमानित)
लॉन्चिंग : कन्फर्म नहीं
सर्टिफाइड रेंज : 215 किमी (एक्सपेक्टेड)
बैटरी पैक : 18.64kWh
फीचर्स : ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 19 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, फ्रंट पावर्ड विंडोज, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर।
17. विनफास्ट वीएफ 7
एक्स शोरूम कीमत : ₹50 लाख (अनुमानित)
लॉन्चिंग : सितंबर 2025
सर्टिफाइड रेंज : 450 किमी
बैटरी पैक : 75.3kWh
फीचर्स : ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड और वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, एक 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम।
18. विनफास्ट वीएफ 8
Electric Car एक्स शोरूम कीमत : ₹40- ₹60 लाख (अनुमानित)
लॉन्चिंग : कन्फर्म नहीं
सर्टिफाइड रेंज : 480 किमी
बैटरी पैक : 87.7kWh
फीचर्स : 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, हीटेड और वेंटीलेटेड फ्रंट एवं रियर सीटें, 11 एयरबैग, ADAS।
19. विनफास्ट वीएफ e34
एक्स शोरूम कीमत : ₹20 लाख (अनुमानित)
लॉन्चिंग : कन्फर्म नहीं
सर्टिफाइड रेंज : 277 किमी (एक्सपेक्टेड)
बैटरी पैक : 41.9kWh
फीचर्स : 10 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग, 369 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम।
20. बीएमडब्ल्यू iX1 LWB | Electric Car
एक्स शोरूम कीमत : ₹49 लाख (अनुमानित)
सर्टिफाइड रेंज : 531 किमी
बैटरी पैक : 66.4kWh
फीचर्स : ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम।
21. पोर्श मैकन ईवी
एक्स शोरूम कीमत : ₹1.21 करोड़
सर्टिफाइड रेंज : 762 किमी
बैटरी पैक : 95kWh
फीचर्स : 10.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.6 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फ्रंट पैसेंजर के लिए 10.9 इंच डिस्प्ले, 14- स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल।
22. पोर्श टाइकन
एक्स शोरूम कीमत : ₹1.89- 2.53 करोड़
सर्टिफाइड रेंज : 630 किमी
बैटरी पैक : 105kWh
फीचर्स : 4- जॉन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटिलेशन और मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, एक हेड अप डिस्प्ले।
23. मर्सिडीज बेंज जी क्लास इलेक्ट्रिक | Electric Car
एक्स शोरूम कीमत : ₹3 करोड़
सर्टिफाइड रेंज : 455 किमी
बैटरी पैक : 116kWh
फीचर्स : 12.3 इंच डिस्प्ले, एक बर्मेस्टर, साउंड सिस्टम, एक 360 डिग्री कैमरा, 11 एयरबैग, ADAS।
24. मर्सिडीज मेबैक EQS एसयूवी नाइट सीरीज
एक्स शोरूम कीमत : ₹2.63 करोड़ (एक्सपेक्टेड)
लॉन्चिंग : कन्फर्म नहीं
सर्टिफाइड रेंज : 600 किमी (एक्सपेक्टेड)
बैटरी पैक : 118kWh
फीचर्स : ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, पावर्ड सीटें, लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़ें…👉 ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार रिवील की, सिंगल चार्ज पर चलेगी 500+ किमी, जानें कीमत
👉 देश में कैसा है गोल्ड इंपोर्ट का हाल, जानिए आगे सोने में कितना आएगा उछाल, जानें सबकुछ…
👉 क्या 2025 में भी बनी रहेगी सोने में तेजी, आगे कैसी रहेगी सोने की चाल, जानें क्या कहते है विशेषज्ञ
👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।