स्कैमर / साइबर ठगी करने वाले व्हाट्सएप से लोगों को ठग रहे। Fraud से बचने के लिए क्या करें? जानिए..
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Fraud | देश में आए दिन साइबर ठगी के मामले देखने को मिल रहे है। ऐसे में सरकार भी कॉल के माध्यम से लोगो को सतर्क कर रही है।
पिछले कुछ महीनों से व्हाट्सएप पर एपीके फॉरवर्ड किया जा रहा है। पहले ‘पीएम किसान योजना पात्रता सूची’ का और अब लॉटरी एवं अन्य चीजों का।
तो ऐसे में आपको बता दें की, यदि आप किसी भी प्रकार का एपीके अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते है तो, आपके साथ बड़ा फ्रॉड हो सकता है। यह तरीका हैकर्स उपयोग में ले रहे है। : Fraud
सबसे पहले आपको एक एपीके दी जायेगी उसे आप ओपन या इंस्टॉल करते है तो, आपका मोबाइल का डाटा एपीके बनाने वाले यानी हैकर्स के पास चला जाता है और फिर वह आपका बैंक अकाउंट खाली करते है।
व्हाट्सएप के जरिए किसानों एवं आमजनता के साथ ऐसे होता है फ्रॉड
इस Fraud स्कैम में स्कैमर्स सबसे पहले लोगों के स्मार्टफोन को हैक करने की कोशिश करते हैं। इसके लिए स्मार्टफोन पर पीएम किसान योजना के बारे में फेक मैसैज भेजते हैं। यह मैसेज ” पीएम किसान योजना ” आइकन और नाम के साथ आता है, जिससे यह वेरीफाइड लगता है।
हाल की घटनाओं में हैकर्स ने विभिन्न ऑफिशियल और पर्सनल वॉट्सऐप ग्रुप्स में पीएम किसान योजना’ के बारे में फर्जी मैसेज भेजने के लिए वॉट्सऐप अकाउंट्स का इस्तेमाल किया है। यह हैकर्स मौजूदा ग्रुप आइकन और नाम को पीएम किसान योजना ‘ के नाम में भी बदल सकते हैं। : Fraud
स्कैमर्स बैंक डिटेल्स अपडेट करने या पीएम किसान लाभार्थी सूची देखने के लिए मैसेज के साथ एक लिंक भेजते हैं। जब कोई व्यक्ति लिंक पर क्लिक करता है तो उन्हें एक एपीके फाइल (एंड्रॉइड पैकेज) डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है।
एपीके फाइल को डाउनलोड और इंस्टॉल करके व्यक्ति अनजाने में अपने डिवाइस में मैलवेयर वायरस इंस्टॉल कर लेता है। इस मैलवेयर से बैंकिंग क्रेडेंशियल यानी ग्राहक का नाम, पासवर्ड, बैंक डिटेल, बायोमेट्रिक या अन्य पर्सनल जानकारी चुराई जा सकती हैं। : Fraud
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
बैंक अकाउंट हो सकता है खाली
स्कैमर्स पीएम किसान लाभार्थी सूची या अन्य पीएम किसान संबंधित जानकारी देखने के लिए एसएमएस या वॉट्सएप पर एपीके लिंक भेजते हैं, जिसे खोलने पर ग्राहक स्कैम का शिकार हो सकते हैं। ध्यान रहे कि पीएम किसान कभी भी SMS या वॉट्सऐप पर लिंक नहीं भेजता है। : Fraud
इसलिए ऐसी किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। APK फाइल के जरिए वायरस या मैलवेयर आपके फोन तक पहुंच सकता है। इससे डिवाइस मिनटों में हैक हो सकता है और आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
फ्रॉड/स्कैम से बचने के लिए क्या करें?
Fraud | स्कैम से बचने के लिए किसान किसी भी तरह के संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। पहले ऑफिशियल सोर्स, वेबसाइट या एप्लिकेशन पर जाकर जरूर चेक करें। ध्यान रखें कि असली लिंक कभी भी किसी थर्ड पार्टी एपीके फाइल को डाउनलोड करने के लिए नहीं कहते हैं।
स्कैम या फ्रॉड से बचने के लिए किसान व्हाट्सएप पर भेजे गए किसी भी संदिग्ध मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें। सभी ऑनलाइन अकाउंट्स में स्ट्रॉन्ग पासवर्ड लगाएं।
एप्स में टू स्टेप वेरिफिकेशन सेफ्टी का इस्तेमाल अवश्य करें ताकि कोई दूसरा आपका अकाउंट ओपन करता है तो, आपको उसका तुरंत वेरिफिकेशन मैसेज आता है। इसके अलावा स्मार्टफोन और एप्स को नियमित रूप से अपडेट करते रहें और संदिग्ध मैसेज मिलने पर तुरंत साइबर पोर्टल पर रिपोर्ट करें। : Fraud
फ्रॉड लिंक या एपीके मिलने पर तुरंत शिकायत करें
अगर किसान को किसी लिंक पर क्लिक करने के बाद कोई संदिग्ध एक्टिविटी नजर आती है तो डेटा ऑफ कर दें। ऐसा करने से बैकअप में अगर कोई एक्टिविटी हो रही होगी तो रूक जाएगी।
इसके साथ ही तुरंत साइबर क्राइम टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर इसकी शिकायत दर्ज करें।
ध्यान रखें कि किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर जैसे ऑथेंटिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें। ऐप को इंस्टॉल करने से पहले उसके रिव्यू और रेटिंग जरूर चेक करें। : Fraud
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़ें…👉 मात्र ₹3.25 लाख रुपए में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक कार वेव ईवा, फुल चार्ज में चलेगी 250 किमी
👉 लॉन्च हुआ सैमसंग एस25 अल्ट्रा, जान लें भारत में क्या है सैमसंग एस25 अल्ट्रा की कीमत
👉 देश में कैसा है गोल्ड इंपोर्ट का हाल, जानिए आगे सोने में कितना आएगा उछाल, जानें सबकुछ…
👉 क्या 2025 में भी बनी रहेगी सोने में तेजी, आगे कैसी रहेगी सोने की चाल, जानें क्या कहते है विशेषज्ञ
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।