मार्च महीने में 14 दिन बंद रहेगा बैंक, यहां देखे मार्च की बैंक हॉलीडे लिस्ट

होली और ईद के अलावा मार्च महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें पूरी छुट्टियों की सूची (March Bank Holidays)।

March Bank Holidays | मार्च का महीना शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन शेष बचे है। जैसे कि आप जानते हैं मार्च माह में त्योहारों की भरमार रहती है।

दरअसल, मार्च महीने में होली, जमात उल-विदा, गुड़ी पड़वा और ईद-उल-फितर जैसे प्रमुख त्योहार आते हैं। इन त्योहारों के अवसर पर सरकारी और कई निजी संस्थानों में अवकाश रहता है।

इन सभी त्योहारों के कारण मार्च में कई दिन छुट्टी रहेगी, जिससे लोगों को परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा। बता दें की, मार्च महीने में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। : March Bank Holidays

इसमें 5 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 7 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अगले महीने 14 मार्च को होली और 31 मार्च को ईद-उल-फितर जैसे दो बड़े त्योहार है।

अगर आप मार्च में यात्रा या किसी अन्य योजना की सोच रहे हैं, तो छुट्टियों की तारीखों को ध्यान में रखकर पहले से प्लान से करें। ऐसे में आइए यहां जानते हैं कि मार्च माह में किस दिन छुट्टी (March Bank Holidays) रहेगी…

मार्च 2025 में छुट्टियों की लिस्ट | March Bank Holidays

मार्च में कई बड़े त्योहार पड़ने वाले हैं, जिनकी वजह से स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा। आइए जानते हैं मार्च महीने कब-कब छुट्टियां (March Bank Holidays) होंगी :-

तारीख अवकाश की वजह किस जगह बंद रहेंगे
2 मार्च रविवार सभी जगह
7 मार्च चापचर कूट फेस्टिवल आईजोल
8 मार्च दूसरा शनिवार सभी जगह
9 मार्च रविवार सभी जगह
13 मार्च होलिका दहन सभी जगह
14 मार्च होली सभी जगह
15 मार्च याओसांग का दूसरा दिन अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल और पटना
16 मार्च रविवार  सभी जगह
22 मार्च चौथा शनिवार सभी जगह
23 मार्च रविवार सभी जगह
27 मार्च शब-ए-कद्र जम्मू और कश्मीर
28 मार्च जमात उल विदा जम्मू और श्रीनगर
30 मार्च रविवार सभी जगह
31 मार्च ईद-उल -फितर सभी जगह

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे काम

March Bank Holidays | आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।

मार्च में शेयर बाजार में 12 दिन कारोबार नहीं

मार्च 2025 में शेयर बाजार में 12 दिन कारोबार नहीं होगा। इसमें 10 दिन शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा शेयर बाजार 14 मार्च को होली और 31 मार्च को ईद-उल-फितर पर भी बंद रहेगा। : March Bank Holidays

अप्रैल 2025 में भी रहेंगी छुट्टियां

मार्च के बाद अप्रैल में भी कई बड़े त्योहार आने वाले हैं, जिन पर अवकाश रहेगा :-

6 अप्रैल (रविवार) – राम नवमी

10 अप्रैल (गुरुवार) – महावीर जयंती

18 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉 मात्र ₹3.25 लाख रुपए में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक कार वेव ईवा, फुल चार्ज में चलेगी 250 किमी

👉 लॉन्च हुआ सैमसंग एस25 अल्ट्रा, जान लें भारत में क्या है सैमसंग एस25 अल्ट्रा की कीमत

👉 ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार रिवील की, सिंगल चार्ज पर चलेगी 500+ किमी, जानें कीमत

👉 देश में कैसा है गोल्ड इंपोर्ट का हाल, जानिए आगे सोने में कितना आएगा उछाल, जानें सबकुछ…

👉 क्या 2025 में भी बनी रहेगी सोने में तेजी, आगे कैसी रहेगी सोने की चाल, जानें क्या कहते है विशेषज्ञ

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment