तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध! 2 मिनट में चेक करें आपके नाम पर कोई और तो नहीं चला रहा फर्जी सिम

Sim Card Check : कही कोई दूसरा व्यक्ति तो नहीं चला रहा आपके नाम पर सिम? नीचे दी गई जानकारी के मुताबिक घर बैठे 2 मिनट में चेक कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Sim Card Check | कई बार देखा जाता है कि किसी की आईडी पर कोई और व्यक्ति सिम चला रहा है और आईडी वाले व्यक्ति को इस बारे में पता भी नहीं है।

ऐसे में कई बार दूसरे व्यक्ति के उस सिम के गलत उपयोग करने पर निर्दोष व्यक्ति को परेशानी उठानी पड़ती है।

बता दें की, पिछले कुछ महीनों में साइबर अपराध के मामलों में तेजी देखी जाने लगी है। अपराधी फर्जी सिम का उपयोग कर चुटकियों में बैंक अकाउंट खाली कर देते है।

ऐसे में आपको इसपर अवश्य ध्यान देना चाहिए की, आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड Sim Card Check एक्टिव? कही कोई दूसरा व्यक्ति तो नहीं चला रहा आपकी सिम? नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से 2 मिनट में चेक करें…

2 मिनट में पता करें आपके नाम पर तो नहीं चल रही फर्जी सिम

Sim Card Check | आपकी ID पर कितनी सिम एक्टिवेट हैं इस बात की जानकारी आपको होना जरूरी है। आप 2 मिनट में घर बैठे ही पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितनी और कौन-कौन से नंबर वाली सिमें एक्टिव हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें…

सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल पर जाएं।

यहां बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP की मदद से लॉगइन करें।

अब उन सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी ID से चल रहे हैं। : Sim Card Check

लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते, तब उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।

इसके लिए नंबर और ‘Not My Number को सिलेक्ट करें।

अब नीचे की तरफ Report के बॉक्स पर क्लिक कर दें।

शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट ID रिफरेंस नंबर भी दिया जाता है।

इसके बाद वो नंबर बंद कर दिया जाएगा या आपके आधार कार्ड से हटा लिया जाएगा। : Sim Card Check

एक ID पर ले सकते हैं 9 सिम

नियम के मुताबिक, एक ID पर 9 सिम एक्टिवेट किए जा सकते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर, असम सहित उत्तर-पूर्व राज्य की ID पर 6 सिम ही एक्टिवेट होंगे।

आपकी ID पर कितने सिम एक्टिवेट, इसका पता होना क्यों जरूरी?

Sim Card Check | यदि आपकी आईडी पर कोई ऐसा सिम एक्टिवेट है जिसका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे, तब उसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है।

जैसे आपकी आईडी से रजिस्टर्ड सिम से गलत या गैर कानूनी गतिविधियां चल रही हैं तो आप मुसीबत में पड़ जाएंगे। इसलिए आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आपकी आईडी पर कितने सिम रजिस्टर्ड हैं।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉 12 एमएम टीएमटी सरिया के रेट में आज कितनी तेजी मंदी, चेक करें 50 किलो सीमेंट और सरिया का रेट

👉 क्या 2025 में भी बनी रहेगी सोने में तेजी, आगे कैसी रहेगी सोने की चाल, जानें क्या कहते है विशेषज्ञ

👉 होंडा ने भारत में लॉन्च की अपडेटेड होंडा SP125, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन जैसे फीचर्स, जानें कीमत

👉 10 हजार से कम में पोको C75 सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी, आपके लिए परफेक्ट है या नहीं, जानें…

👉 लॉन्च होते ही ₹3000 सस्ता हो गया ये फोन, 30 मिनट में फुल चार्ज, 6150mAh बैटरी, जानें कीमत

👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment