कब लॉन्च होंगे सैमसंग की s सीरीज के नए स्मार्टफोन (Samsung S25 Ultra)। आइए आर्टिकल में जानते है सारी डिटेल..
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Samsung S25 Ultra | टेक कंपनी सैमसंग ने अपने एनुअल लॉन्चिंग इवेंट ‘गैलेक्सी अनपैक्ड 2025’ की डेट अनाउंस कर दी है।
यह इवेंट 22 जनवरी को अमेरिका के कैलिफोर्निया में होगा जो भारतीय समयानुसार रात के 11:30 मिनट पर लाइव होगा।
इवेंट में कंपनी स्मार्टफोन की अपनी फ्लैगशिप S सीरीज लॉन्च करेगी। इसमें गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा शामिल है। : Samsung S25 Ultra
इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि कोरियन कंपनी गैलेक्सी ट्राई-फोल्ड फोन और गैलेक्सी S25 स्लिम फोन भी पेश कर सकती है।
एडवांस और नेक्स्ट जेनरेशन AI से लैस होंगे सभी फोन
Samsung S25 Ultra | कंपनी कह चुकी है कि नए सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के सभी मॉडल एडवांस और नेक्स्ट जेनरेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन फोन में जेमिनी नेनो वर्जन-2 (Gemini Nano v2) एआई टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है।
इस तकनीक का इस्तेमाल फोटो खींचने, इमेज और वीडियो एडिट करने, यूजर इंटरफेस अपने अनुसार रेट करने तथा पर्सनलाइज्ड एक्टिविटी सहित कई टॉस्क में काम आएगा। : Samsung S25 Ultra
सैमसंग एस25 सीरीज के स्मार्टफोन में डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी S25 में 6.2-इंच, गैलेक्सी S25 प्लस में 6.7-इंच और और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 6.86-इंच की स्क्रीन दी जा सकती है।
इन अपकमिंग सैमसंग स्मार्टफोंस में डायनामिक LTPO एमोलेड 2x पंच-होल स्क्रीन मिल सकती है, जिस पर QHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, हाई ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। : Samsung S25 Ultra
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
सैमसंग एस25 सीरीज के कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को क्वॉड रियर कैमरा और गैलेक्सी S25 और S25 प्लस को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, S25 अल्ट्रा के बैक पैनल पर OIS और PDAF सपोर्टेड 200MP मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा। : Samsung S25 Ultra
इसके साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस और 10MP टेलीपोटो लेंस भी देखने को मिल सकता है।
वहीं, गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25+ मोबाइल फोन 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर सपोर्ट करेंगे, जिसके साथ अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और टेली फोटो सेंसर भी मिल सकता है। तीनों फोन के फ्रंट पैनल पर S24 की तरह 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। : Samsung S25 Ultra
ये भी पढ़ें 👉 तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध! 2 मिनट में चेक करें आपके नाम पर कोई और तो नहीं चला रहा फर्जी सिम
सैमसंग एस25 सीरीज में चिपसेट
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में परफॉर्मेंस के लिए 3nm फेब्रिकेशन पर बेस्ड क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया जा सकता है।
ये प्रोसेसर वनप्लस 13, शाओमी 15, आईक्यू 13 और रियलमी GT 7 प्रो जैसे स्मार्टफोन में आ चुका है। वहीं, गैलेक्सी S25 और S25+ मॉडल्स में एक्सीनोज 2500 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। : Samsung S25 Ultra
सैमसंग एस25 सीरीज के स्मार्टफोन में स्टोरेज, रैम और बैटरी
गैलेक्सी S25 सीरीज के तीनों मॉडल्स को 12GB और 16GB रैम ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। सबसे छोटे मॉडल का बेस वैरियंट 128GB स्टोरेज से शुरू हो सकता है, जबकि अल्ट्रा मॉडल का टॉप वैरिएंट 1TB स्टोरेज के साथ आ सकता है।
इसके अलावा गैलेक्सी S25 सीरीज के फोन की बैटरी का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन स्मार्टफोन्स में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिल सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी 25 सीरीज की एक्सपेक्टेड प्राइस
Samsung S25 Ultra | मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग S25 को ₹79,999, S25 प्लस को ₹99,999 और S25 अल्ट्रा को ₹1,29,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
सैमसंग ने स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू की
सैमसंग ब्रांड ने स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। आप गैलेक्सी S सीरीज के फ्लैगशिप फोन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, एक्सक्लूसिव स्टोर्स, देशभर के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर 2000 रुपए की टोकन मनी देकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को नए गैलेक्सी S सीरीज डिवाइस खरीदने पर 5000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। : Samsung S25 Ultra
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़ें…👉 12 एमएम टीएमटी सरिया के रेट में आज कितनी तेजी मंदी, चेक करें 50 किलो सीमेंट और सरिया का रेट
👉 क्या 2025 में भी बनी रहेगी सोने में तेजी, आगे कैसी रहेगी सोने की चाल, जानें क्या कहते है विशेषज्ञ
👉 10 हजार से कम में पोको C75 सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी, आपके लिए परफेक्ट है या नहीं, जानें…
👉 लॉन्च होते ही ₹3000 सस्ता हो गया ये फोन, 30 मिनट में फुल चार्ज, 6150mAh बैटरी, जानें कीमत
👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।