एथर ने रिज्टा की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया: नए साल से इतनी बढ़ जायेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

अगले साल से कितनी बढ़ेगी रिज़टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (Rizta Price)…

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Rizta Price | बेंगलुरु बेस्ड EV मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी ने अपने फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है।

डीलर सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 4,000 रुपए से 6,000 रुपए तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। नई कीमतें 1 जनवरी से लागू होंगी।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वैरिएंट और 7 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसकी कीमत 1.10 लाख से 1.47 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। : Rizta Price

यह TVS i-क्यूब, ओला S1 एयर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देता है। कीमत में वृद्धि से पहले ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट पर स्कूटर पर ऑफर भी मिल रहा है।

Rizta Price | 56 लीटर बूट स्पेस वाला इंडिया का पहला ई-स्कूटर

कंपनी का दावा है कि ये फुल चार्ज करने पर 160km तक चलता है। एथर का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में सबसे बड़ी सीट और सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

रिज्टा में सीट के नीचे 34 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। बूट के फ्रंट हिस्से पर फर्स्ट ऐड किट या डस्टिंग क्लॉथ जैसे छोटे-मोटे आइटम रखने के लिए स्मॉल स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है, जिसका नाम ‘जोई पॉकेट’ रखा गया है।

स्कूटर के साथ मिलने वाली ऑप्शनल एसेसरीज में बूट स्टोरेज के लिए ‘ऑर्गेनाइजर’ शामिल है, जो कैरी बैग में बदल जाता है। : Rizta Price

स्कूटर के एप्रॉन पर माउंटेड 22-लीटर का ‘फ्रंक’ भी दिया गया है, जो स्कूटर की स्टोरेज स्पेस को 56 लीटर तक बढ़ा देता है। इसके अलावा कंपनी ने नया हेलो हेलमेट पेश किया है, जिसकी मदद से वॉइस कमांड जैसे फीचर काम करते हैं।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Rizta Price | एथर रिज्टा का परफॉरमेंस

रिजटा स्कूटर में एथर 450X वाली 4.3 किलोवॉट मोटर दी गई है। इसमें 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं। छोटे बैटरी पैक की रेंज 123 km और बड़े बैटरी पैक की रेंज 160 km है।

सभी वैरिएंट की टॉप स्पीड 80km/h है। 2.9 kWh बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम 6.40 घंटे हैं। जबकि, 3.7kWh बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम सिर्फ 4.30 घंटे हैं। : Rizta Price

ये भी पढ़ें 👉 डीलर्स ने दिसंबर में देशभर में बढ़ाए सीमेंट के दाम, जानें कहां सबसे ज्यादा बढ़ी 50 किलो सीमेंट बोरी की कीमत

RiztaS स्कूटर (₹1,09,999) के स्पेसिफिकेशन

बैटरी 2.9 kWh
1DC रेंज 123 km
टॉप स्पीड 80 kmph
डैशबोर्ड 7 इंच डीपव्यू TM डिस्प्ले
नेविगेशन टर्न बाय टर्न
कलर्स सियाचिन व्हाइट, डेक्कन ग्रे, पेंगोंग ब्लू
सीट बेसिक
चार्जिंग (0-80%) 6:40 घंटे

Rizta Price

RiztaZ स्कूटर (₹1,24,999) के स्पेसिफिकेशन

बैटरी 2.9 kWh
रेंज 123 km
टॉप स्पीड 80 kmph
डैशबोर्ड 7 इंच TFT
नेविगेशन गूगल मैप
कलर्स सियाचिन व्हाइट, डेक्कन ग्रे, पेंगोंग ब्लू, पेंगोंग ब्लू+व्हाइट, कार्डमम ग्रीन+व्हाइट, अल्फांसो यलो+व्हाइट, डेक्कन ग्रे+व्हाइट
सीट प्रीमियम
पिलियम बैकरेस्ट इंक्लूड
चार्जिंग (0-80%) 6:40 घंटे
कीमत ₹1,24,999

Rizta Price

RiztaZ स्कूटर के स्पेसिफिकेशन

बैटरी 3.7 kWh
रेंज 123 Km
टॉप स्पीड 80 kmph
डैशबोर्ड 7 इंच TFT
नेविगेशन गूगल मैप
कलर्स सियाचिन व्हाइट, डेक्कन ग्रे, पेंगोंग ब्लू, पेंगोंग ब्लू+व्हाइट, कार्डमम ग्रीन+व्हाइट, अल्फांसो यलो+व्हाइट, डेक्कन ग्रे+व्हाइट
सीट प्रीमियम
पिलियन बैकरेस्ट इंक्लूड
चार्जिंग (0-80%) 4:30 घंटे
कीमत ₹1,44,999

Rizta Price

एथर रिज्टा स्कूटर की डिजाइन और हार्डवेयर

रिज्टा का डिजाइन बॉक्सी है और इसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जो इसे डेली यूज करने के हिसाब से प्रेक्टिकल बनाते हैं। इसके एप्रेन में LED इंडिकेटर्स के साथ LED लाइट सेटअप दिया गया है।

इसके हैंडल में कोई लाइट नहीं है। बेहतर विजीबिलिटी के लिए एप्रेन में दी गई लाइट को ही लेफ्ट और राइट में घुमाया गया है। फ्रंट में एथर की ब्रांडिंग मिलती है। : Rizta Price

हैंडल के लेफ्ट में एक जॉयस्टिक की तरह बटन दिया गया है। इसमें लेफ्ट, राइट, अप और डाउन के बटन दिए हैं। इसमें एक 7-इंच टचस्क्रीन दी गई है, जिसमें नेविगेशन के साथ कई स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। स्कूटर के रियर में ग्रैब-रेल पर एक छोटा बैक रेस्ट दिया गया है।

इसके नीचे LED टेललाइट और एथर की बेजिंग है। स्कूटर के साइड में पीछे बैठने वाले के लिए बॉडी में ही फुटरेस्ट दिया गया है। कंफर्ट राइडिंग के लिए स्कूटर में फ्रंट में डुअल टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, रियर में मोनोशॉक एब्जॉर्बर मिलता है। ब्रेकिंग के लिए रिज्टा में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं। : Rizta Price

एथर रिज्टा के फीचर्स

स्कूटर के अंडरसीट स्टोरेज में 18W के पॉवर आउटपुट के साथ एक मल्टी-पर्पज चार्जिंग पोर्ट है, जो स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, पोर्टेबल स्पीकर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज कर सकता है। : Rizta Price

इस इलेक्ट्रिक फैमिली स्कूटर की वॉटर वेडिंग केपेसिटी 400 मिलीमीटर है। स्कूटर में दो राइडिंग मोड्स – स्मार्ट ईको और जिप मिलते हैं।

इसके अलावा, 450 सीरीज की तरह मैजिक ट्विस्ट, ऑटोहोल्ड और रिवर्स मोड जैसे राइड असिस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फॉलसेफ, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS), शेयर लाइव लोकेशन, थेफ्ट एंड टो डिटेक्ट, फाइंड माई स्कूटर, मैजिक ट्विस्ट और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।: Rizta Price

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉 दिसंबर में कितने दिन बंद रहेगा बैंक और शेयर बाजार, यहां चेक करें दिसंबर अवकाश लिस्ट…

👉 लॉन्च होते ही ₹3000 सस्ता हो गया ये फोन, 30 मिनट में फुल चार्ज, 6150mAh बैटरी, जानें कीमत

👉 रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की 349CC इंजन वाली गोन क्लासिक 350 बाइक, इतनी है इसकी कीमत.

👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया

👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment