व्हाट्सएप में जोड़ा गया नया फिचर्स, कंपनी ने अपडेट रोलआउट किया

पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप में कंपनी ने नया अपडेट (New WhatsApp Features) जारी किया है। चेक करें डिटेल…

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

New WhatsApp Features | पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप के यूजर्स अब सेल्फी स्टिकर्स बना सकेंगे। स्टिकर पैक दूसरों के साथ शेयर कर सकेंगे।

इसके साथ फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए नए फिल्टर का ऑप्शन भी उपलब्ध हो गया है। मेटा ने वॉट्सऐप में एक नया अपडेट रोलआउट किया है, जिसके जरिए इन फीचर्स को एड किया गया है।

वॉट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा – हम हमेशा वॉट्सऐप को ज्यादा मजेदार और इस्तेमाल में आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं। : New WhatsApp Features

इसलिए हम आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर और डिजाइन अपडेट के साथ नए साल की शुरुआत करने के लिए एक्साइटेड हैं।

व्हाट्सएप में जोड़ गये ये नए फिचर्स | New WhatsApp Features

कैमरा इफेक्ट्स : वॉट्सऐप पर किसी के साथ फोटो या वीडियो शेयर करते समय 30 से ज्यादा फिल्टर, बैकग्राउंड और विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल करने का ऑप्शन मिलता है।

सेल्फी स्टिकर : वॉट्सऐप यूजर अपनी सेल्फी को स्टिकर में बदल सकते हैं और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

स्टिकर बनाने के बटन पर टैप करने पर आपको सेल्फी लेने का ऑप्शन आएगा, जिसे एक यूनिक स्टिकर में बदल सकते हैं। यह फीचर अभी एंड्रॉयड डिवाइस के यूजर्स के लिए उपलब्ध है, और जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी अपडेट आएगा। : New WhatsApp Features

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

शेयर स्टिकर पैक : अगर कोई स्टिकर पैक आपके किसी फ्रैंड को पसंद आता है तो आप उसे सीधे चैट में शेयर कर सकते हैं। यह फीचर स्टिकर शेयरिंग के एक्सपीरियंस को आसान बनाता है।

क्विकर रिएक्शंस : वॉट्सऐप ने चैटिंग को फास्ट और कनविनिएंट बनाने के लिए डबल टैप रिएक्शंस का फीचर पेश किया है। यूजर्स किसी मैसेज पर डबल-टैप करके इमोजी के जरिए रियेक्ट कर सकते हैं। : New WhatsApp Features

व्हाट्सएप के चुनिंदा फैक्ट्स

व्हाट्सएप को अमेरिका के ब्रायन एक्टन और जेन कूम ने 24 फरवरी 2009 को बनाया था।

भारत में यह 2010 में आया, आज देश में 487 बिलियन से अधिक यूजर है।

दुनियाभर में व्हाट्सएप के मंथली यूजर 2.24 बिलियन से अधिक है। : New WhatsApp Features

500 करोड़ से अधिक बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है।

200 करोड़ से अधिक बार एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है।

प्ले स्टोर से 8वां सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जान वाला ऐप है।

व्हाट्सएप में एक दिन में 1 अरब से भी अधिक मैसेज भेजे जाते है।

चीन, ईरान, सीरिया, UAE, उत्तर कोरिया और क्यूबा में बैन है। : New WhatsApp Features

व्हाट्सएप के 70% यूजर्स रोजाना ऐप को चेक करते है।

व्हाट्सएप के लिए सिर्फ 55 कर्मचारी (इंजीनियर) काम कर रहे है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉 देश में कैसा है गोल्ड इंपोर्ट का हाल, जानिए आगे सोने में कितना आएगा उछाल, जानें सबकुछ…

👉 आसमान छू रही सोने चांदी की कीमतें, 1 किलो चांदी 90 हजार पार, चेक करें आपके शहर में सोने का रेट 

👉 क्या 2025 में भी बनी रहेगी सोने में तेजी, आगे कैसी रहेगी सोने की चाल, जानें क्या कहते है विशेषज्ञ

👉 होंडा ने भारत में लॉन्च की अपडेटेड होंडा SP125, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन जैसे फीचर्स, जानें कीमत

👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment