10 हजार से कम में पोको C75 सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी, आपके लिए परफेक्ट है या नहीं, जानें…

इंडियन मार्केट में बजट सेगेमेंट में एक नया 5G स्मार्टफोन पोको C75 स्मार्टफोन (Low Budget 5G Smartphone) लॉन्च किया। जानिए आपके लिए सही है या नहीं।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Low Budget 5G Smartphone |इंडियन मार्केट में बजट सेगेमेंट में एक नया 5G स्मार्टफोन पोको C75 आया है, जिसकी कीमत वैसे तो 9 हजार रुपए रखी गई है, लेकिन लॉन्च ऑफर में आप इसे 7,999 रुपए में खरीद सकेंगे।

कंपनी की मानें तो यह भारत में सबसे सस्ता 5G फोन है। बॉक्स देखेंगे तो यह टिपिकल पोको स्टाइल वाला यलो कलर में है। इसमें आपको फोन और 10 वॉट का चार्जर मिलता है, लेकिन ये 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करता है। : Low Budget 5G Smartphone

इसके अलावा, एक चार्जिंग केबिल भी है, लेकिन यहां किसी भी तरह का बैक कवर नहीं दिया गया है।

इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6.88 इंच डिस्प्ले और 5160mAh बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे। इसके अलावा, इस Low Budget 5G Smartphone फोन में क्या खास है और क्या इसे आपको लेना चाहिए या नहीं सब जानेंगे…

पोको C75 की डिजाइन

Low Budget 5G Smartphone | डिजाइन और बिल्ड की बात करें तो फोन का फ्रेम पोली कार्बोनेट से बना है और इसका बैक भी पोली कार्बोनेट बैक मटेरियल से ही बना है। यहां आपको डुअल टोन टेक्स्चर मिलेगा, ऊपर की तरफ यू शेप में प्लेन कलर के साथ मैट फिनीश दिया गया है। यहां सर्कूलर कैमरा मोड्यूल देखने को मिलता है।

वहीं, नीचे की तरफ यहां फुल टेक्स्चर दिया है। इसको मार्बल फ्लो डिजाइन कहा जाता है। फोन को यूज करते समय उंगलियों के निशान यहां पर नहीं पड़ते हैं। इसमें सिर्फ सिंगल माइक और सिंगल स्पीकर दिया गया है, फिर भी इसका वॉल्यूम काफी लाउड है। 150% वॉल्यूम बूस्ट यहां पर दिया गया है। : Low Budget 5G Smartphone

माइक और स्पीकर के बीच में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट है और फुल साइज सिम स्लोट मिलता है। दो सिम के साथ आप माइक्रो SD कार्ड लगा सकते हैं। ऊपर में 3.5mm जैक दिया गया है। IP52 रेटिंग आपको यहां मिलती है और साथ ही साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो काफी फास्ट है और इसका रिस्पोंस काफी अच्छा है।

स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले पैनल दिया गया है। हमारे पास जो फोन वो एनचांटेड ग्रीन कलर का है, इसके अलावा एक्वा ब्लू और सिल्वर स्टारडस्ट कलर का ऑप्शन भी है। : Low Budget 5G Smartphone

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

मल्टीमीडिया के लिए 120htz की रिफ्रेश रेट

Low Budget 5G Smartphone मल्टीमीडिया के लिए 120htz की रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन फोन में 6.88-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट पर काम करता है और इसमें 240हर्ट्ज का टच सेंप्लिंग रेट मिलता है। स्मूथनेस यहां पर अच्छी है। हमने स्वाइप्स करके देखा है और इंटरफेस भी चेक किया है। हमें ओवरऑल बढ़िया रिस्पोंस मिला।

इसमें वाटर ड्रॉप नॉच स्क्रीन देखने को मिलती है, लेकिन पंच होल होता तो काफी अच्छा होता और चिन भी डिसेंट साइज की मिलती है और साथ ही साथ इसमें फ्लिकर फ्री वाला TUV ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी दिया गया है। इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

आउटडोर विजिबिलिटी 10 हजार रुपए कीमत के हिसाब से काफी डिसेंट है। फुल ब्राइटनेस पर तेज धूम में भी इसकी विजिबिलिटी में कोई दिक्कत नहीं है। हमने इसमें हाई डेफिनेशन वाली मूवी भी वॉच की है तो उस हिसाब से अगर आपको बड़ी साइज की स्क्रीन पर मल्टीमीडिया कन्ज्यूम करना है तो उसके लिए भी ये फोन सही है। : Low Budget 5G Smartphone

ये भी पढ़ें 👉 बजाज की पॉपुलर चेतक 35 सीरीज लॉन्च, फुल चार्ज पर दौड़ेगी 153 किमी, क्या है कीमत जानें

मैक्सिमम 40FPS पर कर सकते है गेमिंग

परफॉरमेंस के लिए इसमें 4Nm का क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 4S जेन 2 चिपसेट लगाया गया है, जो 2.0GHz की क्लॉक स्पीड से रन करता है। इसके साथ में आपको LPDDR4X रैम मिलती है। 3 लाख 70 हजार 326 का AnTuTu स्कोर मिलता है, जो अंडर 10 हजार के हिसाब से सही है। : Low Budget 5G Smartphone

हमने इसमें गैम्स भी खेलकर देखा है। इसमें BGMI मैक्सिमम 40FPS पर सपोर्ट करता है। कॉलर ब्यूटी हाई पर करके आप खेल सकते हैं। एकदम डेडिकेटेड गैमिंग चिपसेट नहीं है, लेकिन आपको अगर नॉर्मल टास्क करने हैं।

केजुअल गैम्स खेलना है, थोड़े हाई ग्राफिक्स वाले गैम्स भी आपको खेलना है तो लो या मीडियम पर सेट करके खेल सकते हैं और डे टु डे वाले टास्क भी हमने करके देखें हैं। जैसे ऐप ओपन और मल्टी टास्किंग- तो यहां पर भी फोन स्मूथ चलता है। : Low Budget 5G Smartphone

सॉफ्टवेयर की बात करेंगे तो फोन एंड्रॉएड 14 पर बेस्ड शाओमी के हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके साथ दो साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। यानी एंड्रॉएड 16 तक आपको अपडेट मिलेगा और दो साल तक इस फोन को आप अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं विथ अपडेट्स अगर आपको अपडेट्स चाहिए।

फोन में कुछ प्री इन्सटॉल ऐप्स दिए गए हैं, जिन्हें आप डिलीट कर सकते हैं और कुछ नोटिफिकेशन्स भी आते हैं, जिन्हें आप डिसेबल कर सकते हैं। ओवरऑल ये सब करने से जो यूजर एक्सपीरियंस और भी अच्छा हो जाएगा और साथ में अगर आपको कॉल रिकॉर्डिंग करना है तो वो भी कर सकते हैं। : Low Budget 5G Smartphone

50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस

कैमरे की बात करेंगे तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस शामिल है। खास बात यह है कि फोन में सोनी के लैंस दिए गए हैं, जो टाइम-लेप्स, पोट्रेट मोड और 10x जूम जैसे फीचर्स देते हैं। इससे 30FPS पर आप वीडियो शूट कर सकते हैं। : Low Budget 5G Smartphone

वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इससे भी आप 30FPS पर आप वीडियो शूट कर सकते हैं। पिक्चर क्वालिटी अच्छी है।

डायनामिक रेंज अच्छा है। अगर अंडर टेन थाउजेंट के हिसाब से मैं जज करूं तो ओवरऑल कैमरा क्वालिटी सही है। हमने इसकी कुछ फोटो खीजीं जो आप देख सकते हैं। नाइट में पिक्चर क्वालिटी थोड़ी खराब है, लेकिन 10 हजार रुपए के हिसाब से ठीक है। : Low Budget 5G Smartphone

18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी

Low Budget 5G Smartphone बैटरी की बात करें तो बजट फ्रेंडली फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी मिलती है, लेकिन जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया कि इसके साथ 10 वॉट का चार्जर मिलता है। इससे फोन को 0 से 100% चार्ज होने में 1 घंटा 40 मिनिट का समय लगेगा, लेकिन फोन का ओवरऑल बैकअप काफी अच्छा है। यानी एक बार फोन चार्ज होने पर आप इसे पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं।

कनेक्टीविटी : वाईफाई-5 और ब्लूटूथ-5

Low Budget 5G Smartphone | नेटवर्क कनेक्टीविटी की बात करें तो इसमें सेवन 5G बैंड्स मिलते हैं। लेकिन, इसमें अभी सिर्फ जियो की सिम में 5G सपोर्ट मिलेगा। एयरटेल में 4G सपोर्ट ही मिलेगा, क्योंकि इसमें NSA वाला सपोर्ट नहीं है। जैसे ही एयरटेल NSA सपोर्ट लाएगा तो इसमें भी 5G भी चलेगा। बाकि वाईफाई-5 और ब्लूटूथ-5 का सपोर्ट भी मिलता है।

स्टोरेज : 64GB का मैमोरी

स्टोरेज के लिए फोन में अभी 64GB का ऑप्शन ही दिया गया है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी बाद में इसे ज्यादा स्टोरेज ऑप्शन के साथ भी पेश कर सकती है। : Low Budget 5G Smartphone

अगर आप 10 हजार रुपए के नीचे का फोन देख रहे हैं और आपको एक बैलेंस्ड फोन चाहिए। तो पोको C75 डेली टास्क के लिए एक बेहतर ऑप्शन है। हालांकि, ये फोन प्रोपर गैमिंग और फोटोग्राफी के लिए नहीं है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉 दिसंबर में कितने दिन बंद रहेगा बैंक और शेयर बाजार, यहां चेक करें दिसंबर अवकाश लिस्ट…

👉 लॉन्च होते ही ₹3000 सस्ता हो गया ये फोन, 30 मिनट में फुल चार्ज, 6150mAh बैटरी, जानें कीमत

👉 रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की 349CC इंजन वाली गोन क्लासिक 350 बाइक, इतनी है इसकी कीमत.

👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया

👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment