फ्रेंच कंपनी लिगियर निकट भविष्य में भारत में लिगियर मिनी ईवी लॉन्च कर सकती है, जो एक लाख रुपये से सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) हो सकती है।
Electric Car | भारत में आने वाले वर्षों में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की भीड़ देखने को मिल सकती है और इस कोशिश में देश-विदेश की कंपनियां लगी हुई हैं।
हाल ही में भारत में लिगियर मिनी ईवी की टेस्टिंग से जुड़ीं खबरें आईं, जो कि सस्ती कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर है।
यह मिनी कार अगर भारत आ गई तो इसे एक 1 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। : Electric Car
यूरोपीय मॉडल पर आधारित इस 2 सीटर मिनी ईवी में अलग-अलग बैटरी पैक विकल्प मिल सकते हैं, जिनकी सिंगल चार्ज पर रेंज 63 किलोमीटर से लेकर 192 किलोमीटर तक हो सकती है।
Electric Car | स्टाइलिश लुक और अनोखा डिजाइन
लिगियर मिनी ईवी के लुक और डिजाइन की बात करें तो इस छोटी इलेक्ट्रिक मोपेड का डिजाइन काफी अनोखा है। यह ईवी 2958 मिलीमीटर लंबी, 1499 मिलीमीटर चौड़ी और 1541 मिलीमीटर ऊंची है।
यूरोपीय मॉडल पर बेस्ड इस ईवी में दो दरवाजे देखने को मिलेंगे और इसके अलॉय व्हील भी स्टाइलिश और आकर्षक हैं। व्हील का साइज 13 से 16 इंच के बीच हो सकता है।
इसके फ्रंट में पतली ग्रिल के साथ ही राउंड हेडलैंप और पीछे की तरफ एक बड़ा ग्लास टेलगेट और राउंड एलईडी टेललैंप हैं। इसमें एलईडी डीआरएल भी हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। वहीं, साइड में व्हील आर्च और साइड बॉडी क्लैडिंग इसे रगेड लुक देते हैं। : Electric Car
लिगियर मिनी ईवी में अच्छे फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो लिगियर मिनी ईवी का इंटीरियर भी काफी शानदार है। बाद बाकी इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट, पावर स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड ड्राइवर सीट और कॉर्नर एसी वेंट समेत काफी सारे और भी मॉडर्न फीचर्स होंगे। : Electric Car
ये भी पढ़ें 👉 इसे चुना गया इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025, एक घंटे में मिली थी 1.76 लाख+ बुकिंग
वेरिएंट और बैटरी पैक विकल्प
Electric Car | लिगियर मिनी ईवी को भारतीय बाजार में G.OOD, I.DEAL, E.PIC और R.EBEL जैसे 4 अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है और इनमें 4.14 kWh, 8.2 kWh और 12.42 kWh जैसे 3 बैटरी पैक ऑप्शंस मिल सकते हैं।
बाद बाकी इनकी बैटरी रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज में ये 63 किलोमीटर, 123 किलोमीटर और 192 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होंगे।
यहां एक जरूरी बात बता दें कि भारत में इसकी लॉन्चिंग की कोई पुख्ता जानकारी अब तक नहीं आई है। आने वाले समय में कोई आधिकारिक जानकारी आने के बाद ही पता चल पाएगा। : Electric Car
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़ें…👉 आसमान छू रही सोने चांदी की कीमतें, 1 किलो चांदी 90 हजार पार, चेक करें आपके शहर में सोने का रेट
👉 क्या 2025 में भी बनी रहेगी सोने में तेजी, आगे कैसी रहेगी सोने की चाल, जानें क्या कहते है विशेषज्ञ
👉 लॉन्च होते ही ₹3000 सस्ता हो गया ये फोन, 30 मिनट में फुल चार्ज, 6150mAh बैटरी, जानें कीमत
👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।