डीलर्स ने दिसंबर में देशभर में बढ़ाए सीमेंट के दाम, जानें कहां सबसे ज्यादा बढ़ी 50 किलो सीमेंट बोरी की कीमत

तकरीबन 4-5 महीने सीमेंट की कीमतें (Cement Rate) स्थिर रहने के बाद सीमेंट की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई है। जानें कहां एवं कितनी बढ़ी सीमेंट बोरियों के रेट।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Cement Rate | तकरीबन पिछले 4-5 महीने कीमतें स्थिर रहने के बाद सीमेंट की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई है। सीमेंट डीलर्स ने दिसंबर के शुरू से ही कीमतें बढ़ानी शुरू कर दी हैं।

कुछ महीनों तक कीमतें स्थिर रहने की वजह से न सिर्फ डीलर्स का मार्जिन कम हुआ, बल्कि इससे सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के मुनाफे पर भी असर पड़ा।

डीलर्स के मुताबिक, कीमतों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह रियल एस्टेट सेक्टर की मांग में बढ़ोतरी है। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में ऑर्डर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

अगर जानना चाहते है की, 50 किलो सीमेंट बोरी के रेट (Cement Rate) में कितनी वृद्धि हुई है, तो चौपाल समाचार के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें…

50 किलो सीमेंट बोरी की कीमतों (Cement Rate) में बढ़ोतरी

पश्चिमी भारत में डीलर्स ने 50 किलो वाली सीमेंट बोरी की कीमतों में 5-10 रुपये की बढ़ोतरी की है, जहां सीमेंट की कीमतें (Cement Rate) सबसे ज्यादा हैं। देश के बाकी हिस्सों खास तौर पर दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में कीमतों में बढ़ोतरी ज्यादा है।

इन क्षेत्रों में कीमतें पश्चिमी और उत्तरी भारत के मुकाबले कम हैं। डीलर्स के मुताबिक, पश्चिमी भारत में सीमेंट के 50 किलो के बैग की नई कीमतें 350-400 रुपये है।

ये भी पढ़ें 👉 आज सोने चांदी की कीमतों में फिर गिरावट, चेक करें आपके शहर में 22 एवं 24 कैरेट सोने का रेट

दिल्ली के एक सीमेंट डीलर के मुताबिक, सभी सीमेंट ब्रांड्स की कीमतों (Cement Rate) में 20 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई है और नई कीमतें 340-395 रुपये प्रति बैग के बीच हैं। कीमतों की यह रेंज क्वॉलिटी और ब्रांड पर निर्भर करती है।

दक्षिण भारत में सीमेंट की कीमतें सबसे कम हैं। यहां डीलर्स ने सीमेंट की कीमतों में 40 रुपये प्रति बैग तक की बढ़ोतरी की है। चेन्नई के एक बड़े डिस्ट्रीब्यूटर के मुताबिक, सीमेंट के 50 किलो वाले बैग की कीमत 320 रुपये के आसपास पहुंच गई है।

इसके अलावा, पूर्वी भारत में सीमेंट की कीमतों (Cement Rate) में कई महीनों के बाद बढ़ोतरी देखने को मिली है। यहां इंफास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट की रफ्तार में फिर से तेजी देखने को मिल रही है और डीलर्स ने इस इलाके में कीमतों में तकरीबन 30 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी की है।

कोलकाता के एक सीमेंट डिस्ट्रिब्यूटर ने बताया, ‘सभी ब्रांड्स (अल्ट्राटेक, अंबुजा, डालमिया और बांगूर सीमेंट) की कीमतों (Cement Rate) में बढ़ोतरी हुई है। सीमेंट की अच्छी मांग देखने को मिल रही है। हालांकि, यह नहीं कहा जा सकता कि कीमतों में बढ़ोतरी का असर नहीं होगा। “

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉 दिसंबर में कितने दिन बंद रहेगा बैंक और शेयर बाजार, यहां चेक करें दिसंबर अवकाश लिस्ट…

👉 लॉन्च होते ही ₹3000 सस्ता हो गया ये फोन, 30 मिनट में फुल चार्ज, 6150mAh बैटरी, जानें कीमत

👉 रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की 349CC इंजन वाली गोन क्लासिक 350 बाइक, इतनी है इसकी कीमत.

👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया

👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment