Stock Market Forecast | पूरे देशभर में इस समय लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। इसी बीच मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने शेयर बाजार को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। उनका कहना है की, इस भी बीजेपी आयेगी और शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिलेगी।
बीजेपी की सरकार में शेयर बाजार में काफी तेजी बनी हुई है। 2014 में जहां निफ्टी 6700 एवं सेंसेक्स 20700 के पास था। वही अब निफ्टी ऑल टाइम हाई 22900 एवं सेंसेक्स 75000 के आसपास बना हुआ है। आइए जानते है शेयर बाजार की भविष्यवाणी (Stock Market Forecast) …
Nifty अगले 15-17 साल में 1,50,000 पर पहुंच जाएगा : रामदेव अग्रवाल
Stock Market Forecast | निफ्टी अगले 15-17 साल में 1,50,000 प्वाइंट्स तक पहुंच जाएगा। सेंसेक्स को इस लेवल पर पहुंचने में सिर्फ 5-6 साल लगेंगे। लेकिन, ऐसा मार्केट में करेक्शंस के बगैर नहीं होगा। मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के चेयरमैन और दिग्गज स्टॉक इनवेस्टर रामदेव अग्रवाल ने सीएनबीएसी आवाज के साथ बातचीत में यह अनुमान जताया है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
उन्होंने कहा कि शेयर बाजार से पैसे बनाने के लिए विजन, साहस और धैर्य जरूरी है। इनमें धैर्य सबसे जरूरी है। दबाव के वक्त इसकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। उन्होंने बताया कि अगर अचानक कोई बड़ा झटका (निगेटिव सरप्राइज) लगता है तो सेंसेक्स 2030 तक 1,50,000 तक पहुंच सकता है। बगैर किसी निगेटिव सरप्राइज यह 2028 में इस लेवल पर पहुंच सकता है। : Stock Market Forecast
ये भी पढ़ें 👉 कल लॉन्च होगा 12GB रैम का सबसे सस्ता धमाकेदार 5G मोबाईल, कम कीमत में मिलेंगे तगड़े फिचर, जानें डिटेल..
बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी
Stock Market Forecast | अग्रवाल (Ramdeo Agarwal) ने निवेशकों को लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर बहुत ज्यादा दबाव महसूस नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि केंद्र की BJP की मौजूदा सरकार 300 से ज्यादा सीटों के साथ तीसरी बार सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा, “चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। लेकिन मेरी स्ट्रेटेजी नहीं बदलेगी। मैं 3 जून और 5 जून को भी अपना निवेश बनाए रखूंगा, चुनाव के नतीजे चाहे जो भी हों।”
विदेशी संस्थागत कुछ महीनों बाद लौटेंगे
Stock Market Forecast | विदेशी संस्थागत निवेशकों के मई में लगातार बिकवाली के बारे में भी उन्होंने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि उनके इंडियन मार्केट में फिर से निवेश शुरू करने में थोड़ा समय लगेगा। लोकसभा चुनावों को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए विदेशी फंड अभी निवेश नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों ने हाल में उभरते बाजारों में तेजी का फायदा नहीं उठाया है। चीन का प्रदर्शन अच्छा रहने पर इंडिया और चीन के बीच वैल्यूएशन को लेकर अंतर घटेगा। इससे विदेशी निवेशक फिर से इंडिया का रुख करेंगे। : Stock Market Forecast
विदेशी निवेशकों को इंटरेस्ट रेट में कमी का इंतजार
अग्रवाल ने यह भी कहा कि अगले 2-4 महीनों में विदेशी निवेशकों के इंडियन मार्केट्स में लौटने की संभावना नहीं है। इंटरेस्ट रेट्स में कमी, अर्निंग्स में इम्प्रूवमेंट और वैल्यूएशन में कमी के बाद ही विदेशी संस्थागत निवेशक फिर से इंडियन मार्केट में खरीदारी शुरू करेंगे। : Stock Market Forecast
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..
👉नौकरी नहीं घर बैठे इन 4 बिजनेस से कम लागत में होगी तगड़ी कमाई, जानें पूरी डिटेल..
👉सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ
👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।