पीएम आवास योजना में दूसरे चरण के लिए शुरू होगा सर्वे, ये है आवास योजना का नया अपडेट

योजना (PM Awas Scheme) के दूसरे चरण में महिलाओं को 100 प्रतिशत स्वामित्व दिए जाने पर सरकार का फोकस।

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

PM Awas Scheme | सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के दूसरे चरण में बहुत बड़ा बदलाव करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए नए सिरे से सर्वे का काम किया जाएगा।

इसमें महिलाओं को 100 प्रतिशत तक स्वामित्व दिए जाने पर फोकस रहेगा यानी महिलाओं को अधिक से अधिक इस योजना से जोड़कर उन्हें आवास का लाभ प्रदान किया जाएगा।

हालांकि अभी तक योजना में पुरुषों को भी आवास स्वामित्व प्रदान किया गया है। लेकिन पीएम आवास योजना ग्रामीण PM Awas Scheme के दूसरे चरण में महिलाओं को आवास स्वामित्व दिए जाने को प्राथमिकता दी जाएगी।

इससे पीएम आवास योजना का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीण महिलाओं को मिल सकेगा। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

PM Awas Scheme के लिए नया सर्वे आवास प्लस होगा शुरू

खबरों की है मानें तो केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण दूसरे चरण में बहुत बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नया सर्वे आवास प्लस 2024 शुरू किया जाएगा ताकि दूसरे चरण में लाभार्थी की पहचान हो सके।

इसमें सेल्फ सर्वे का भी प्रावधान किया जाएगा। निर्धारित मापदंडों अनुसार सर्वे के बाद लाभार्थियों की नई लिस्ट बनाई जाएगी। खास बात यह है कि इस योजना के तहत पहली बार योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को स्वयं सर्वेक्षण की अनुमति मिल सकेगी।

इसमें चेहरे की पहचान तकनीक का उपयोग किया जाएगा। योजना के तहत सर्वेक्षणकर्ताओं व सर्वेक्षण किए जाने वाले लोगों दोनों की पहचान का काम इस तकनीक द्वारा किया जाएगा ताकि योजना में पारदर्शिता को बनाए रखा जा सके। नया सर्वेक्षण आवास प्लस ऐप के माध्यम से किया जाएगा। : PM Awas Scheme

पीएम आवास योजना ग्रामीण में महिलाओं को दी जायेगी प्राथमिकता

PM Awas Scheme | पीएम आवास योजना ग्रामीण में 2 ऑप्शन हैं। एक जिसमें महिलाओं को स्वामित्व व संयुक्त स्वामित्व को शामिल किया गया है। घरों के रजिस्ट्रेशन में सिर्फ पुरुषों को अधिकार दिए जाने का ऑप्शन नहीं है।

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

इस तरह पीएम आवास योजना में महिला एकल स्वामित्व व संयुक्त स्वामित्व यानी पति के साथ पत्नी को भी आवास स्वामित्व प्रदान करना शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सरकार की ओर से महिलाओं पर विशेष ध्यान देने के कारण इस योजना के तहत स्वीकृत 74 प्रतिशत आवासों का स्वामित्व महिलाओं या संयुक्त रूप से महिलाओं के पास है। दूसरे चरण का उद्देश्य योजना में महिलाओं को 100 प्रतिशत स्वामित्व प्रदान करना है।

PM Awas Scheme के मानदंडों में दी ढील और कुछ सीमाएं भी हटाईं

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पीएम आवास योजना ग्रामीण के पात्रता मानदंडों में ढील देने के साथ ही कुछ सीमाएं भी हटाई गई हैं ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को योजना के तहत लाभान्वित किया जा सके।

बता दें कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के नियमों में भी बदलाव किया गया है। पहले जिन परिवारों के पास फ्रीज, दोपहिया वाहन और 10,000 रुपए मासिक से अधिक आय होने पर उन्हें पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ नहीं दिया जाता था। : PM Awas Scheme

लेकिन नियमों में बदलाव के बाद अब पीएम आवास योजना के तहत अब फ्रीज, दोपहिया वाहन और 15,000 की मासिक आय वाले परिवारों को भी पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें 👉 एमपी सरकार देगी 10वीं पास युवाओं को ड्रोन उड़ानें की ट्रेनिंग, पोर्टल पर शुरू हुए आवेदन

समावेशिता को बढ़ाने के लिए, योजना के बहिष्करण मानदंड को 13 से घटाकर 10 कर दिया गया है, मछली पकड़ने वाली नाव या मोटर चालित दोपहिया वाहन के स्वामित्व जैसी शर्तों को हटा दिया गया है। वहीं आय सीमा को बढ़ाकर 15,000 रुपए प्रति माह कर दिया गया।

इन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

PM Awas Scheme | पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत जिन परिवारों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है और उसकी क्रेडिट सीमा 50,000 रुपए या इससे अधिक है।

ऐसे परिवारों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा सरकारी कर्मचारी या गैर कृषि उद्यम वालों को भी योजना से बाहर रखा गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत क्या मिलते हैं लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थी को मकान बनाने के लिए अनुदान के साथ ही कई प्रकार के लाभ मिलते हैं, PM Awas Scheme के तहत जो लाभ मिलते हैं, वे इस प्रकार से हैं-

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मैदानी इलाकों में मकान बनाने के लिए लाभार्थी को 1.20 लाख रुपए और पहाड़ी या दुर्गम इलाकों में मकान बनाने के लिए 1.30 लाख रुपए अनुदान दिया जाता है।

पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थी मकान बनाने के लिए बैंक लोन भी ले सकता है जिसकी सीमा 70,000 रुपए है।

योजना के तहत लिए गए लोन पर सरकार की ओर से लाभार्थी को 3 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी दी जाती है।

यदि लाभार्थी के पास श्रम कार्ड है और वह स्वयं मकान निर्माण का काम करता है तो मनरेगा (MGNREGA) के तहत उसे 90 या 95 दिन की मजदूरी का भुगतान किया जाता है। : PM Awas Scheme

स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभार्थी को शौचालय बनाने के लिए 12,000 रुपए दिए जाते हैं।

लाभार्थी को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिलता है।

योजना के तहत लाभार्थी को जल जीवन मिशन के तहत पानी का नि:शुल्क कनेक्शन दिया जाता है। 

एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 स्टूडेंट्स के लिए नई योजना, बिना गारंटी के मिलेगा 10 लाख तक लोन, जानें कैसे एवं किन्हें मिलेगा लाभ

👉एमपी के किसानों को तालाब बनवाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, लाभ लेने के लिए यहां से अभी डाउनलोड करें फार्म पीडीएफ

👉नई स्कीम..3 साल तक किसानों को मिलेंगे 5000 रुपये, लाभ लेने के लिए क्या करना होगा जानिए..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment