नमस्कार मित्रों हम आपको बताएंगे एक ऐसे मल्टीबैगर पैनी स्टॉक (Penny Stock Details) के बारे में जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया। आइए जानें डिटेल.
Penny Stock Details | पहिए बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों के पोर्टफोलियो को तगड़े मुनाफे का भी अच्छा सफर तय कराया है। 21 साल में इसके शेयरों ने 65 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 5 महीने में ही इसने निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया।
कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल
Penny Stock Details ; पहिए बनाने वाली कंपनी स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स के शेयरों ने निवेशकों के पोर्टफोलियो को तगड़े मुनाफे का भी अच्छा सफर तय कराया है। 21 साल में इसके Penny Stock Details शेयरों ने 65 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 5 महीने में ही इसने निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया।
हालांकि, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद यह फिसल गया और हाई से फिलहाल यह 29 फीसदी डाउनसाइड है। ब्रोकरेज के दिए टारगेट के हिसाब से इस गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए। मौजूदा लेवल से यह करीब 39 फीसदी उछल सकता है। इसके शेयर आज BSE पर 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 215.80 रुपये पर बंद हुए हैं। Penny Stock Details
21 साल में करोड़पति एवं 5 महीने में डबल किए पैसे
Penny Stock Details स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स के शेयर 6 जून 2003 को महज 1.40 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 215.80 रुपये पर है यानी कि महज 21 साल में निवेशकों के 65 हजार रुपये 1 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स के शेयर पिछले साल 31 मई 2023 को एक साल के निचले स्तर 147.55 रुपये पर थे। इस लेवस से 5 महीने में यह करीब 103 फीसदी उछलकर 16 अक्टूबर 2023 को 298.90 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस लेवल से फिलहाल यह करीब 28 फीसदी डाउनसाइड है।
ब्रोकरेज का क्या है रुझान
कंपनी के नतीजे ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट के अनुमान के मुताबिक ही आए। वित्त वर्ष 2024 में इसका Penny Stock Details रेवेन्यू का करीब 72 फीसदी हिस्सा स्टील व्हील कारोबार से आया। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज का मानना है कि इसके स्टील व्हील कारोबार के वॉल्यूम को दोपहिया कारोबार में तेजी, निर्यात की बढ़ती मांग और कई ट्रैक्टर कंपनियों के साथ सौदे से सपोर्ट मिलेगा। अलॉय व्हील की बात करें तो मीडियम टर्म में कंपनी इसकी क्षमता को वित्त वर्ष 2023 में 30 लाख और वित्त वर्ष 2024 में 36 लाख से बढ़ाकर 50 लाख ले जाएगी।
ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2026 के बीच इसका शुद्ध मुनाफा सालाना 15 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। इसके शेयरों में निवेश को लेकर बात करें तो ब्रोकरेज ने इसके मजबूत प्रोडक्ट मिक्स (अलॉय व्हील्स, एक्सपोर्ट्स, ट्रैक्टर्स), कैपेसिटी में बढ़ोतरी और प्रति व्हील EBITDA में अनुमानित सुधार के चलते खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने इसमें Penny Stock Details निवेश के लिए 300 रुपये का टारगेट फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर : चौपाल समाचार पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने नजदीकी व्यापार विशेषज्ञों से सलाह अवश्य लेवें।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..
👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..
👉चुनाव के बाद कैसा रहने वाला है शेयर बाजार? मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन ने की शेयर बाजार की भविष्यवाणी
👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल
👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।