प्रदेश के लाखों किसान इस योजना से अनभिज्ञ : सरकार देगी गाय-भैंस के चारे के लिए इतने रूपये

कौन सी है वह योजना? एवं किन किसानों को दिया जाएगा योजना (Pashu KCC Yojana) का लाभ, आइए जानते है डिटेल..

Pashu KCC Yojana | ज्यादातर किसानों का खेती के अलावा पशुपालन मुख्य आय का प्रमुख स्रोत होता है। पशुपालन, खेती के साथ किया जाने वाला प्रमुख व्यवसाय है। जिसका बड़ा कारण है खेती से चारे का उपलब्ध हो जाना। लेकिन गर्मी के दिनों में ऐसा नहीं होता है। गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत के चलते खेती नहीं होती है, जिससे की किसानों को अपने पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था नहीं हो पाती है।

इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा एक योजना (Pashu KCC Yojana) के तहत पशुपालकों को चारे के लिए 15000 रूपये एवं भैंस के चारे के लिए 18000 रूपये की आर्थिक सहायता देने जा रही है। बता दें की, देश के अधिकांश पशुपालक किसान सरकार की इस योजना से अनभिज्ञ है। आइए जानते है कौन से है वह योजना एवं किन किसानों को आर्थिक सहायता दी जायेगी? आइए जानते है…

Pashu KCC Yojana | पशु केसीसी धारकों को मिलती है ये सुविधा

बता दें की, देश के अधिकांश पशुपालक 2 से लेकर 5 दुधारू पशुओं का पालन करते हैं। इसीलिए उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC yojana) की तर्ज पर पशुपालकों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card Yojana) चलाई जा रही है।

जिसके तहत एक किसान को अधिकतम 1 लाख 60 हजार रुपए सरकार की ओर से मिलते हैं। यह लोन बिना किसी गारंटी के मिलता है। पशु केसीसी योजना के तहत गाय, भैंस, भेड़-बकरी, सूअर के पालन व रखरखाव के लिए लोन Pashu KCC Yojana मिलता है। पशुपालन से छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

अब चारे के लिए भी आसान शर्तों पर मिलेगा लोन

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu KCC Yojana) में समय-समय पर अपडेट होते हैं। राज्य सरकार अपने-अपने राज्य में नई सुविधाओं के साथ इस योजना को किसानों तक पहुंचा रही है। मध्यप्रदेश में पशुपालक किसानों को चारा खरीदने के लिए आसान किस्तों पर लोन मिलता है। इस लोन पर ब्याज दर 7 प्रतिशत निर्धारित है।

योजना के अनुसार किसान को गाय के चारे के लिए 15000 व भैंस के चारे के लिए 18000 रुपए का लोन आसान शर्तों पर दिया जाएगा। नियमित किस्त जमा पर पशुपालक को 3 प्रतिशत की छूट मिलती है। इस प्रकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu KCC Yojana) की ब्याज दर 4 प्रतिशत सालाना पड़ती है। बता दें की, इस योजना का लाभ सिर्फ मध्यप्रदेश के किसान ही उठा सकते है। हालांकि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ पूरे देश के किसान उठा सकते है।

ये भी पढ़ें 👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

पशु केसीसी एवं चारे के लोन के लिए यह दस्तावेज रखें

  • आवेदक के 2 नवीन फोटोग्राफ (छह माह से पुराना न हो)
  • जमीन संबंधी दस्तावेज (यदि आवश्यक हो)
  • पहचान पत्र (वोटर आइ्रडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैनकार्ड/ आधार कार्ड/पासपोर्ट/शासकीय संस्थान द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र की स्व प्रमाणित प्रति)
  • निवास का प्रमाण (नवीन टेलीफोन/बिजली बिल/प्रोपर्टी टैक्स रसीद (दो माह से पुराना न हो)/वोटर आईडी कार्ड/आधारकार्ड/पासपोर्ट/शासकीय संस्थान/स्थानीय पंचायत/नगरीय निकाय द्वारा जारी प्रमाण पत्र इत्यादि)
  • बैंक संबंधित जानकारी (आवेदक की बैंक एवं शाखा का नाम/खाता नम्बर/ आई.एफ.एस.सी कोड। यदि आवेदक के पास पूर्व से केसीसी है, तो केसीसी खाता क्रमांक एवं बैंक व शाखा का नाम से संबंधित दस्तावेजों की स्व प्रमाणित प्रति प्रति)।

Pashu KCC Yojana : यहां करना होगा आवेदन

गाय के चारे के लिए 15000 व भैंस के चारे के लिए 18000 रुपए का लोन लेने के लिए किसान अपने जिले के पशु चिकित्सा केंद्र पर संपर्क कर सकते है।

इसके अलावा योजनांतर्गत पात्र पशुपालक एवं दुग्ध उतपादक संगठन स्वयं सीधे बैंकों में अथवा विभागीय जिला नोडल अधिकारी (उप संचालक, पशुपालन एवं डेयरी) पशु चिकित्सा संस्था प्रभारियों एवं दुग्ध सहकारी समितियों कें माध्यम से ऑफलाइन अथवा आनलाइन आवेदन कर सकते है।ऑनलाइन आवेदन हेतु एम.पी.ऑनलाइन कियोस्क से निर्धारित शुल्क उपरांत आवेदन किया जा सकता है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 प्याज भंडारण गृह पर साढ़े 4 लाख रूपये का अनुदान देगी सरकार, इन किसानों को ही मिलेगा योजना का लाभ..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment