क्या चल रहे है सोना चांदी के भाव (Gold Silver Price Today), जानें आज 25 मार्च के भाव..
Gold Silver Price Today | त्यौहार के समय सोना और चांदी की कीमत में हल्की बढ़त देखी गई। बता दें कि 10 ग्राम 24 कैरेट शुद्ध सोना 66 हजार रुपए के ऊपर कारोबार कर रहा है। वही 1 किलो चांदी की कीमत 74000 रुपए से ऊपर पर कारोबार कर रहा है। अगर आप भी त्यौहार के समय सोना चांदी खरीदने खरीद रहे है तो, एक नजर सोना चांदी के भाव पर अवश्य डाल ले। आज के भाव नीचे जानें..
आज का सोना चांदी का भाव (Gold Silver Price Today)
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, शुद्ध 24 कैरेट सोने की कीमतों (Gold Silver Price Today) में 66268 रुपए प्रति 10 ग्राम 23 रुपए की महंगा देखने को मिला। वही शुद्ध 23 कैरेट सोने के दाम में भी 23 रुपए की तेजी के साथ 66003 प्रति 10 ग्राम हो गया है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
22 कैरेट सोने के दाम (Gold Silver Price Today) में भी गिरावट देखने को मिली और 22 रुपए महंगा होकर 60702 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। वही 18 कैरेट सोने की कीमत 49701 प्रति 10 ग्राम 18 रुपए महंगा हो गया है। बता दें कि, 14 कैरेट सोने के भाव में 14 रुपए की तेजी देखने को मिली प्रति 10 ग्राम 38767 रुपए। वही 1 किलो चांदी 74052 रुपए 256 रुपए उछाल दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें 👉 ये है दुनिया के बेहतरीन 5 स्मार्टफोन, क्या है इनकी खासियत जो इनको दूसरे मोबाइल से अलग बनाता है, जानें..
इंदौर-उज्जैन में सोना चांदी का भाव (Gold Silver Price Today)
फेड की घोषणा के बाद वैश्विक बाजार के सटोरियों ने सोना-चांदी के भाव में तूफानी तेजी ला दी थी। वहीं दूसरे दिन चांदी 125 सेंट एवं सोना 33 डॉलर टूट गया। लोकल बाजार में ग्राहकी ठंडी पड़ गई। वैश्विक बाजार में सोना ऊपर में 2186 नीचे में 2164 डॉलर, चांदी ऊपर में 2452 नीचे में 2446 सेंट।
इंदौर सराफा बाजार में नकद में कैडबरी 66575 एक दिन पूर्व 66725 (150) आरटीजीएस में 67775 सोना 22 कैरेट 62080 चांदी चौरासा 74000 एक दिन पूर्व 75000 (-1000) आरटीजीएस में 74350 चांदी टंच 74200 रुपए। उज्जैन सराफा सोना 24 कैरेट 66700 सोना 22 कैरेट 61100 चांदी 74500 रुपए प्रति किलो।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉प्याज भंडारण गृह पर साढ़े 4 लाख रूपये का अनुदान देगी सरकार, इन किसानों को ही मिलेगा योजना का लाभ..
👉 बेहद कम बजट एवं आसानी से शुरू कर करें ये टॉप 6 ग्रामीण उद्योग बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई
👉 युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, राज्य बीमा निगम में 1930 वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी
👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।