वीआई और एयरटेल ने वर्क फ्रॉम होम के लिए जॉब निकाली, सालाना पैकेज 19-25 लाख तक, ऐसे करें अप्लाई

मध्यप्रदेश में वीआई और एयरटेल ने वेकेंसी निकाली, इसमें Online Work जॉब कैसे मिलेगी एवं अप्लाई कहां करना होगा, जानिए सबकुछ।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Online Work | भारतीय मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर वोडा आइडिया (VI) और भारती एयरटेल (Bharati Airtel) ने वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए वेकेंसी निकाली है।

बता दें की, भारतीय मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर Vi ने मार्केटिंग AGM की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है।

इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को दी गई टेरिटरी में कंपनी को मार्केट में लीडर बनाने के लिए कस्टमर इंगेजमेंट करना होगा।

इसके अलावा एयरटेल पेमेंट बैंक में जोनल टेरिटरी मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी Online Work निकाली है। इसकी जॉब लोकेशन भी मध्य प्रदेश है।

अगर आप भी ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब करना चाहते है तो, आइए आपको बताते है इन दोनों जॉब के लिए अप्लाई कहां एवं कैसे करना होगा..

1. वोडा आइडिया (VI) में वर्क फ्रॉम होम जॉब

Online Work | वोडा आइडिया में डिजिटल मार्केटिंग में वर्क फ्रॉम होम जॉब निकाली है। वोडा आइडिया में अनलिमिटेड और नॉन अनलिमिटेड पोर्टफोलियो पर सब्सक्राइबर नेट एडिशन और रेवेन्यू अर्निंग सब्सक्राइबर्स को समझना होगा।

इसमें मंथली/ क्वॉर्टर्ली /एनुअल प्लानिंग तैयार करना। CVM टीम और सेल्स टीम के साथ यूजर रिटेन्शन की प्लानिंग करना और उसे इम्प्लीमेंट करना।

मार्केट की पहचान करके बेहतर अपॉर्च्युनिटी समझकर अलग-अलग हिस्सों में में प्रीपेड प्रोडक्ट को एग्जिक्यूट करना और BI टीम के साथ प्रोडक्ट को एनालाइज करना होगा। साथ ही कॉम्पिटिशन को ट्रैक करना होगा। : Online Work

वोडा आइडिया की जॉब में अप्लाई के लिए यह जरूरी…

इस पोस्ट की जॉब लोकेशन मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर शहर हैं। इस जॉब के लिए कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम में MBA होना चाहिए। डेटा एनालिटिक्स स्किल और कम्युनिकेशन एण्ड प्रेजेंटेशन स्किल।

प्रोफेशनल स्किल्स : एक्सेल/स्टैटिस्टिकल एनालिसिस सिस्टम (SAS)/BI का नॉलेज हो और प्रीपेड चार्जिंग सिस्टम (IN/IT) का नॉलेज होना जरूरी है। : Online Work

एक्सपीरियंस : इस पोस्ट पर सिलेक्टेड कैंडिडेट के पास 4 से 6 साल तक का एक्सपीरियंस होना चाहिए और यह एक्सपीरियंस डिस्ट्रिब्यूशन प्लानिंग और चैनल इंप्लीमेंटेशन में होना चाहिए।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

सैलरी कितनी दी जायेगी?

Online Work | अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक Vi में (असिस्टेंट जनरल मैनेजर) AGM सेल्स मैनेजर की सालाना सैलरी 16 लाख रुपए से 25 लाख रुपए के बीच हो सकती है और एवरेज सालाना सैलरी 19 लाख रुपए तक हो सकती है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :- आप यहां क्लिक कर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें 👉 CRPF ने 10वीं पास के लिए निकाली बंपर भर्ती, सैलरी 69 हजार से ज्यादा, इस तरह करें अप्लाई

2. भारतीय एयरटेल (Airtel) में वर्क फ्रॉम होम जॉब

एयरटेल पेमेंट बैंक में जोनल टेरिटरी मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इसकी जॉब लोकेशन मध्य प्रदेश है।

मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और रतलाम के साथ ही प्रदेश के और भी शहरों में इसकी वैकेंसी निकाली गई है।

इस पोस्ट पर मैनेजर को चैनल डिस्ट्रीब्यूशन (BC नेटवर्क) की पहचान करना होगी और चैनल की ग्रोथ, एयरटेल बैंक पेमेंट से जुड़े मार्केट ऑपरेशन को टेरिटरी में बढ़ाना। : Online Work

एयरटेल की जॉब में अप्लाई के लिए यह जरूरी…

एयरटेल में डिजिटल मार्केटिंग डिपार्टमेंट में जॉब निकाली गई है। इस जॉब में सेल्स डिस्ट्रीब्यूशन चैनल की पहचान करके असाइन की गई टेरिटरी में डिस्ट्रीब्यूशन को मैनेज करना होगा।

DPL अप्रोच के साथ Airtel Payment Bank BC नेटवर्क को ब्लॉक लेवल ,विलेज लेवल पर नेटवर्क तय करना और BDE और मार्केट डेवलपिंग के लिए मीटिंग और ओजेटी को ऑपरेट करना होगा

रिटर्न ऑफ इंवेटमेंट (ROI) की मॉनिटरिंग में ROI बढ़ाना होगा और सभी बैंकिंग प्रोडक्ट की GTM और सेल्स को मैनेज करना। इस पोस्ट की जॉब लोकेशन मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और रतलाम शहर है। : Online Work

इस पोस्ट के लिए सिलेक्टेड कैंडिडेट के पास 4 से 6 साल तक का एक्सपीरियंस होना चाहिए। यह एक्सपीरियंस डिस्ट्रिब्यूशन प्लानिंग और चैनल इंप्लीमेंटेशन में होना चाहिए।

जॉब के लिए कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम में MBA होना चाहिए। डेटा एनालिटिक्स स्किल। कम्युनिकेशन एण्ड प्रेजेंटेशन स्किल। एक्सेल/स्टैटिस्टिकल एनालिसिस सिस्टम (SAS)/BI का नॉलेज हो और प्रीपेड चार्जिंग सिस्टम (IN/IT) का नॉलेज होना चाहिए।

सैलरी कितनी मिलेगी?

Online Work | अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक में (असिस्टेंट जोनल टेरिटरी मैनेजर) सेल्स मैनेजर की एनुअल सैलरी 8 लाख रुपए से 25 लाख रुपए के बीच हो सकती है और एवरेज एनुअल सैलरी 18 लाख रुपए तक हो सकती है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :- आप यहां क्लिक कर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…➡️ साल के अंत तक इतना जा सकता है सोने एवं चांदी का भाव, यहां जानें एस्पर्ट्स की भविष्यवाणी..

➡️ 10वीं एवं 12वीं पास के लिए टॉप 5 सरकारी नौकरियां, 35 से 83 हजार सैलरी, कैसे करें अप्लाई जानिए

➡️ दिवाली पर क्या रहने वाला है 10 ग्राम सोने का रेट! एक्सपर्ट्स ने जारी की भविष्यवाणी

➡️गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फोन Vs सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड-6 | जानिए दोनों में से कीमत, कैमरा एवं परफॉर्मेंस कौन है बेहतर..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment