दिवाली पर क्या रहने वाला है 10 ग्राम सोने का रेट! एक्सपर्ट्स ने जारी की भविष्यवाणी

इस साल के अंत तक कई बड़े त्यौहार आने वाले है। ऐसे में तब सोने के भाव (Gold price forecast) क्या रहने वाले है इसको लेकर एक्सपर्ट्स ने गोल्ड की भविष्यवाणी जारी की है…

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Gold price forecast | 22 जुलाई को जारी हुए यूनियन बजट में कस्टम ड्यूटी हटने के बाद से ही सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई।

हालांकि, अब इसके दाम में सुधार आया है। अभी 10 ग्राम सोने के दाम 70 हजार के करीब बने हुए है। जबकि चांदी के दाम 81 हजार रुपए है।

बता दें की, इस साल दिसंबर के अंत तक दिवाली सहित कई बड़े त्यौहार है साथ ही 16 विवाह मुहूर्त भी है। इसी बिक अधिकतर लोग सोना चांदी खरीदेंगे।

ऐसे में Gold price forecast को लेकर एक्सपर्ट्स ने अपनी राय दी है। दिवाली तक क्या रहने वाले है 10 ग्राम सोने एवं 1 किलो चांदी Gold price forecast के दाम आइए जानते है…

जुलाई में सोने का इंपोर्ट करीब 11% गिरा

2024 में अप्रैल से जुलाई में सोने का इंपोर्ट 4.23% गिरा है। इस साल 12.64 बिलियन डॉलर के सोने का ही इंपोर्ट हुआ। Gold price forecast

जबकि पिछले साल $13.2 बिलियन का सोना इंपोर्ट हुआ था। बता दें कि जुलाई में सोने का इंपोर्ट करीब 11% गिरा है।

दाम ज्यादा होने के कारण इंपोर्ट में गिरावट आई है। हालांकि जानकार त्योहारों के मद्देनजर इंपोर्ट बढ़ने की उम्मीद जता रहे है।

गौरतलब है कि चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा बड़ा सोने का इंपोर्टर है। इस बीच जेम्स एंड ज्वेलरी का इंपोर्ट 7.45% गिरकर $9.1 बिलियन पर आ गई है।

वित्त वर्ष 2023 के अप्रैल-जुलाई में सोने का इंपोर्ट 13.20 बिलियन डॉलर हुआ था जबकि वित्त वर्ष 2024 के अप्रैल-जुलाई में सोने का इंपोर्ट 12.64 बिलियन डॉलर पर रहा है। Gold price forecast

वहीं केवल जुलाई 2023 में 3.5 बिलियन डॉलर के सोने का इंपोर्ट हुआ था जबकि जुलाई 2024 में 3.13 बिलियन डॉलर के सोने का इंपोर्ट हुआ है।

ये भी पढ़ें 👉 चेक करें आपके शहर में आज रक्षाबंधन पर 10 ग्राम सोने एवं 1 किलो चांदी का रेट क्या चल रहा

सितंबर में रिकॉर्ड इंपोर्ट होने की उम्मीद : मार्केट एक्सपर्ट्स

बता दें की, सोने के भाव Gold price forecast अप्रैल में बढ़े थे। सोने के भाव बढ़ने से खरीदारी घटी थी।

आगे सोने की चाल कैसी रह सकती है इसपर बात करते हुए एक्सपर्ट ने Gold price forecast को लेकर भविष्यवाणी जारी की।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है की, सितंबर में रिकॉर्ड इंपोर्ट होने की उम्मीद है। इस साल भी 800 टन सोना इंपोर्ट होने की उम्मीद है।

अगस्त-अक्टूबर में सोने की खरीदारी बढ़ती है। आगे बताया की, 150 टन सोना Gold price forecast रिसाइकल होता है। सालाना आधार पर सोना का वॉल्यूम समान रहा है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

इस वजह से भी आ सकती है तेजी

ब्रोकरेज फर्म एंजल वन में डीवीपी (रिसर्च) प्रथमेश माल्य ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती की वजह से कुछ समय के लिए गोल्ड की कीमतों में नरमी दिखी थी।

Gold price forecast लेकिन, अमेरिका में इंटरेस्ट रेट घटने और जियोपॉलिटिकल टेंशन की वजह से कीमतों में फिर से तेजी दिख रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक भी गोल्ड खरीद रहे हैं, जिससे इसकी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

यह भी पढ़िए…👉 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में एक बार फिर सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, बस यहां करें अप्लाई

दिवाली 2024 तक 10 ग्राम सोने का दाम..

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है की, त्योहारी सीजन अगस्त-अक्टूबर में सोने की खरीदारी Gold price forecast बढ़ती है। आनेवाले 3 महीनों यानी त्योहारी सीजन में फिर से सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

सोने की बढ़ती मांग के चलते दिवाली तक सोने के दाम में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

दिवाली तक 10 ग्राम सोने के दाम 75000 रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं फेड के रेट घटने की भी उम्मीद नजर आ रही है।

इस वर्ष में 8 बढ़े त्यौहार एवं 16 विवाह मुहूर्त

रक्षाबंधन : 19 अगस्त, सोमवार

जन्माष्टमी : 26 अगस्त, सोमवार

ओणम : 6 सितंबर से शुक्रवार

गणेश चतुर्थी : 7 सितंबर, शनिवार

दशहरा : 12 अक्टूबर, शनिवार

करवा चौथ : 20 अक्टूबर, रविवार

धनतेरस : 29 अक्टूबर, मंगलवार

दीपावली : 1 नवंबर, शुक्रवार

विवाह मुहूर्त की तारीखें :- नवंबर महीने मे 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 29 है। इसके अलावा दिसंबर महीने में 4, 5, 9, 10, 14, 15 तारीख को विवाह मुहूर्त है। Gold price forecast

क्या यह निवेश का सही मौका है?

आर्थिक अनिश्चितता के बीच गोल्ड में निवेश का आकर्षण बढ़ जाता है।

Gold price forecast अभी ऐसी स्थितियां दिख रही हैं, जिससे गोल्ड में आगे तेजी का रुख रहने का अनुमान है। इनमें अमेरिकी में इंटरेस्ट घटने की उम्मीद और जियोपॉलिटकल टेंशन शामिल हैं।

जब दुनिया में राजनीतिक या आर्थिक अनिश्चितता बढ़ती है तो गोल्ड की मांग बढ़ जाती है। इसकी वजह यह है कि गोल्ड को निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 रेलवे ने दी युवाओं को खुशखबरी! अब इन 18799 पदों पर निकली वैकेंसी, कब होगी परीक्षा, जानें..

👉10वीं पास के लिए भारतीय डाक में निकली भर्ती, बिना परीक्षा के कर सकेंगे अप्लाई, इतनी मिलेगी सैलरी..

👉 खुशखबर… फसल कटाई की थ्रेसर मशीन पर मिलेगी 1 लाख की सब्सिडी, ऐसे उठाए लाभ

👉 12वीं पास युवाओं के लिए ऑफिसर बनने का सुनहरा अवसर, 112000 हजार सैलरी, देखें डिटेल..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment