👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Ola share price | लंबे समय से जिस ईवी कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग का इंतजार हो रहा था, उस ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की 9 अगस्त को घरेलू मार्केट में एंट्री हो गई।
फ्लैट लिस्टिंग के बाद पहले ही दिन यह अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसके बाद मुनाफावसूली के पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों तक शेयर अपर सर्किट पर जाते रहे।
फिर लगातार दो दिन शेयर रेड Ola share price जोन में रहे और इसके बाद शेयरों में खरीदारी लौटीइलेक्ट्रिक वीइकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर बेतहाशा स्पीड से चढ़ रहे हैं।
जून तिमाही में मुनाफा गिरने के बावजूद इसकी स्पीड थमी नहीं है। बता दें की, ओला कंपनी के शेयर 9 अगस्त को 76 रूपये की कीमत BSE एवं NSE पर लिस्टिंग हुए थे, जो की अब 19 अगस्त को 146.38 पर है।
अगर आपने भी ओला शेयर में अपना निवेश बनाया हुआ है, Ola share price तो यहां जान लीजिए एक्सपर्ट्स की राय…
आज 10 फीसदी चढ़ गए ओला के शेयर
इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर बेतहाशा स्पीड से चढ़ रहे हैं। जून तिमाही में मुनाफा गिरने के बावजूद इसकी स्पीड थमी नहीं है। Ola share price
आज 19 अगस्त के यह 10 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर चला गया। फिलहाल उतार-चढ़ाव के साथ यह इसी अपर सर्किट पर है।
लगातार तीसरे दिन यह अपर सर्किट पर पहुंचा है लेकिन इससे पहले दो कारोबारी दिनों में इसका अपर सर्किट 20-20 फीसदी पर था। अब जिस भाव पर यह है, वह आईपीओ प्राइस से लगभग डबल है।
इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 76 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और फिलहाल BSE पर यह 146.03 रुपये के भाव (Ola share price) पर है। इसका फुल मार्केट कैप 64,411.35 करोड़ रुपये है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…चेक करें आपके शहर में आज रक्षाबंधन पर 10 ग्राम सोने एवं 1 किलो चांदी का रेट क्या चल रहा
ओला इलेक्ट्रिक के लिए कैसी रही जून तिमाही?
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसका शुद्ध घाटा सालाना आधार पर करीब 30 फीसदी उछलकर 347 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। Ola share price
हालांकि इस दौरान कंपनी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 32 फीसदी उछलकर 1,644 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हाल ही में ओला संकल्प 2024 इवेंट में कंपनी ने नए प्रोडक्ट्स का ऐलान किया था।
ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने रोडस्टर सीरीज पेश किया और यह भी ऐलान कि ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में एआई वर्चुअल असिस्टेंट क्रुत्रिम लैस किया जाएगा। Ola share price
होल्ड रखे या नही! क्या कहते है एक्सपर्ट्स
Ola Electric share को लेकर एक्सपर्ट्स ने इसे 140 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे पहली बाय रेटिंग दी है लेकिन यह टारगेट अब हासिल हो चुका है।
एचएसबीसी का कहना है कि वित्त वर्ष 2027-वित्त वर्ष 2028 में इसकी मैनुफैक्चरिंग कॉस्ट गिर सकती है जबकि एमिशन स्टैंडर्ड के चलते तेल वाली गाड़ियों की लागत में इजाफा हो सकता है।
Ola share price वहीं मार्केट के एक एक्सपर्ट हेमंग जानी का कहना है कि ओला के शेयरों ने निवेशखों को शानदार रिटर्न दिया है।
- हालांकि ईवी मार्केट में इसकी ग्रोथ सुस्त रह सकती है तो निवेशकों को ओला इलेक्ट्रिक में लंबे समय के निवेश की बजाय मोमेंटम ट्रेडिंग करनी चाहिए। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी तुलना में टीवीएस और बजाज ऑटो निवेश के लिए अधिक बेहतर विकल्प हैं। Ola share price
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर👉 दिवाली पर क्या रहने वाला है 10 ग्राम सोने का रेट! एक्सपर्ट्स ने जारी की भविष्यवाणी
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 मार्केट में आया जावा 42 का अपडेटेड वर्जन! 16 हजार रुपए सस्ती मिलेगी जावा की यह नई बाइक..
👉 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में एक बार फिर सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, बस यहां करें अप्लाई
👉 आईफोन 16 सीरीज के फिचर्स एवं कीमत लीक! भारत में इस तारीख को आने वाला है आईफोन 16 स्मार्टफोन
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।