जियो एक बार फिर लाया नया धांसू रिचार्ज प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और 5G डेटा

रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए एक नया और किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Jio New Plan)। लेकर आया है, जानिए प्लान की पूरी डिटेल..

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Jio New Plan | रिलायंस जियो अपने यूजर्स लिए एक नया और किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आया है। जियो के इस नए प्लान की कीमत 198 रुपये है।

यह प्लान जियो का सबसे सस्ता प्लान है, जिसमें अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है। जियो यूजर्स को प्लान के तहत हर दिन 2GB डेटा मिलेगा।

जियो ने 3 जुलाई को अपने ज्यादातर प्लान के दाम बढ़ा दिये थे। अब दाम बढ़ाने के बाद सस्ते प्लान 155 रुपये (Jio New Plan) की जगह 189 रुपये का हो गया था।

उसके बाद 209 रुपये का प्लान 249 रुपये का हो गया था। 200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान की गिनती में सिर्फ एक 189 रुपये का ही प्लान था। हालांकि, अब जियो 198 रुपये का प्लान यूजर्स को ऑफर कर रहा है।

जियो का नया 198 रुपये का प्लान

Jio New Plan | जियो के 198 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है। 198 रुपये के प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलेगा।

प्लान में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोजाना मिलेंगे। इसके अलावा JioTV, JioCinema और JioCloud जैसी सर्विस का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

198 रूपये के प्लान की 1 दिन की कॉस्ट

यह प्लान उन लोगों के लिए खास है जो कम कीमत में 5G डेटा का आनंद लेना चाहते हैं। हालांकि, इस प्लान की वैलिडिटी कम समय की है।

अगर 198 रुपये के प्लान Jio New Plan का एक दिन का खर्च निकाले तो वह करीब 14 दिन का आता है। इसके अलावा जियो का एक और प्लान जिसकी कीमत 349 रुपये है, एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें भी अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ 28 दिनों के लिए 2GB डेटा मिलता है।

ये भी पढ़ें 👉 सरिया सीमेंट के रेट क्या चल रहे है, जानिए आपके शहर में 12MM सरिया का रेट

एक महीने कि लिए 2 बार रिचार्ज कराने पर खर्च

Jio New Plan | अगर कोई यूजर महीने में दो बार 198 रुपये का प्लान रिचार्ज करता है, तो कुल खर्च 396 रुपये हो जाएगा, जो कि जियो के 349 रुपये वाले महीने भर के प्लान से थोड़ा महंगा पड़ता है।

198 रुपये का प्लान एक महीने में 2 बार रिचार्ज कराने और 349 रुपये के 28 दिनों के प्लान यूजर्स को 47 रुपये महंगा पड़ेगा।

नया प्लान MyJio ऐप या किसी भी अन्य प्रीपेड रिचार्ज प्लेटफॉर्म से रिचार्ज किया जा सकता है। : Jio New Plan

हालांकि, कुछ प्लेटफॉर्म जैसे Google Pay, Paytm और PhonePe पर रिचार्ज करने पर 1 से 3 रुपये तक की एक्स्ट्रा सर्विस चार्ज भी देना होगा। जबकि, MyJio ऐप पर ऐसा कोई चार्ज नहीं है।

जियो के इन यूजर्स के लिए बेस्ट है 198 रुपये का प्लान

Jio New Plan | जियो का यह नया 198 रुपये का प्लान उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो कम बजट में 5G डेटा का फायदा उठाना चाहते हैं, खासकर तब जब वे महीने में कई बार रिचार्ज करने के लिए तैयार हो।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 मार्केट में आया जावा 42 का अपडेटेड वर्जन! 16 हजार रुपए सस्ती मिलेगी जावा की यह नई बाइक..

👉 सरकारी नौकरी तलाश रहे है? रेलवे ने निकाली कई पदों पर भर्ती, सैलरी 45 हजार, 43 साल एज लिमिट, देखें अप्लाई प्रोसेस..  

👉गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फोन Vs सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड-6 | जानिए दोनों में से कीमत, कैमरा एवं परफॉर्मेंस कौन है बेहतर..

👉 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में एक बार फिर सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, बस यहां करें अप्लाई

👉 आईफोन 16 सीरीज के फिचर्स एवं कीमत लीक! भारत में इस तारीख को आने वाला है आईफोन 16 स्मार्टफोन

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment