लिंक या एपीके के जरिए नहीं! फोटो के जरिए चोरी को अंजाम दे रहे है साइबर ठग (Cyber Fraud) जानिए किस तरह बचा जा सकता है।
👉व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
Cyber Fraud | साइबर ठग अब नए नए तरीकों से साइबर ठगी को अंजाम दे रहे है। पिछले कुछ दिनों से साइबर ठग विक्टिम को एपीके फॉरवर्ड कर ठगी करते थे।
लेकिन अब अनजान फोटो के जरिए ठगी कर रहे है। हाल ही में जबलपुर से एक नया केस सामने आया है। जबलपुर में एक शख्स के वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से एक फोटो भेजी गई, जिसे क्लिक करते ही मोबाइल अपने आप हैक हो गया।
कुछ ही देर में बैंक खाते से 2 लाख 1 हजार रुपए निकल गए। ठगों ने फोटो पर छपी लिंक के जरिए फोन पर एक ऐप डाउनलोड करवा दिया, जिससे ओटीपी और बैंक डिटेल्स सीधे उनके पास पहुंच गईं। पीड़ित ने अपने साथ हुई इस ठगी की शिकायत साइबर सेल और कोतवाली पुलिस से की है। Cyber Fraud
कोतवाली क्षेत्र के प्रदीप जैन 28 मार्च को अपने घर पर थे। सुबह करीब 9 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर (9827832213) से कॉल आया। कॉल करने वाले ने उनके वॉट्सऐप पर एक बुजुर्ग की फोटो भेजी और पूछा- क्या आप इस व्यक्ति को जानते हैं?
प्रदीप ने पहले मैसेज और कॉल को अनदेखा कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद फिर से वही कॉल आया और वही सवाल पूछा गया। दोपहर करीब 1:35 बजे उसी नंबर से दोबारा कॉल आया। इस बार प्रदीप जैन ने गुस्से में जवाब दिया- मैं इस व्यक्ति को नहीं जानता। ये कहकर उन्होंने फोन काट दिया। Cyber Fraud
ऐप के डाउनलोड होते ही मोबाइल हैक
इसके कुछ देर बाद प्रदीप जैन के मोबाइल पर अपने आप एक “कस्टमर सपोर्ट” नामक ऐप डाउनलोड हो गया। इसी दौरान साइबर ठग ने उनका मोबाइल हैक कर लिया। Cyber Fraud
दोपहर में उनके मोबाइल पर केनरा बैंक से मैसेज अलर्ट आया। पहले 1 रुपए उनके खाते में क्रेडिट किए गए। फिर कुछ ही मिनटों में 1 लाख रुपए और फिर 1 लाख 1 हजार रुपए उनके खाते से डेबिट हो गए।
प्रदीप जैन को कुछ समझ नहीं आया कि यह सब कैसे हो रहा है। वे तुरंत बैंक पहुंचे और बैलेंस चेक किया, तो उनके खाते से 2 लाख 1 हजार रुपए निकल चुके थे। उन्होंने फौरन खाते को सीज करवाया और साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई। Cyber Fraud
हैदराबाद के एटीएम से निकाले गए रुपए
बैंक स्टेटमेंट की जांच में सामने आया कि यह ट्रांजैक्शन “IB IBF” नाम के अकाउंट के जरिए हुआ था। यह खाता केनरा बैंक हैदराबाद में हाल ही में खुलवाया गया था। ठगों ने एटीएम के जरिए सारा पैसा निकाल लिया। Cyber Fraud
प्रदीप जैन की पासबुक में “विशाल ऑनलाइन” और “जन्नतुन बीबी ऑनलाइन” नाम से संदिग्ध लेन-देन दिखाई दिए। साइबर ठगों ने सुबह 9:38 बजे से लेकर शाम 5:12 बजे तक लगातार वॉट्सऐप पर डॉट (.) मैसेज भेजकर यह जांच की कि वे ऑनलाइन हैं या नहीं।
ठग ने दोबारा पैसे निकालने की कोशिश की
प्रदीप जैन के खाते से रुपए निकलने के बाद उन्होंने फौरन उसे सीज करवा दिया। लेकिन इसके बावजूद, ठग ने 96 हजार रुपए की एक और ट्रांजैक्शन करने की कोशिश की। Cyber Fraud
साइबर फ्रॉड एक्सेस पाने के लिए लगातार मैसेज कर रहे थे। हालांकि, खाता सीज होने के कारण वे इसमें सफल नहीं हो पाए।
यह भी पढ़िए…👉 अप्रैल में कितने दिन बंद रहेगा बैंक और शेयर बाजार ? जानिए अप्रैल माह की बैंक अवकाश लिस्ट
पीड़ित बोला- बैंक ने भी लापरवाही बरती
पीड़ित प्रदीप जैन ने बताया कि जब उन्होंने बैंक को इस धोखाधड़ी की सूचना दी, तो बैंक ने फौरन कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। उन्हें पहले साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया। Cyber Fraud
साइबर हेल्पलाइन ने भी तुरंत रिपोर्ट नहीं ली। ऐसे में अगले दिन बैंक में जाकर लिखित शिकायत देनी पड़ी। 29 मार्च को ही उन्होंने पुलिस को भी शिकायत दी। इस मामले की जांच अब साइबर सेल और कोतवाली पुलिस कर रही है।
👉व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
पीड़ित बोला- ठगों के पास सीधे कॉल-मैसेज पहुंच रहे थे
प्रदीप कुमार जैन ने बताया कि पहले तो अपने आप (CUSTOMER SUPPORT) “ग्राहक सेवा” नाम का ऐप फोन पर डाउनलोड हो गया था। इस ऐप में स्कैमर के वॉट्सऐप नंबर के समान डिस्प्ले पिक्चर (DP) थी। Cyber Fraud
प्रदीप कुमार ने बताया कि साइबर ठग के द्वारा ऑनलाइन पैसे निकाले जाने पर चेक करने के लिए केनरा बैंक की तरफ से कॉल किया, तो साइबर फ्रॉड ने मेरी ओर से जवाब दिया और मेरे होने का नाटक किया।
अब लिंक नहीं, फोटो भेजकर ठगी कर रहे हैं
साइबर सेल के अधिकारी नीरज नेगी ने बताया कि पहले ठग ओटीपी और फिशिंग लिंक के जरिए ठगी करते थे। जब लोग सतर्क हुए, तो अब उन्होंने स्टेगनोग्राफी (Steganography) नाम की तकनीक अपनाई है। Cyber Fraud
इसमें ठग वॉट्सऐप पर कोई सामान्य सी फोटो भेजते हैं। जैसे ही कोई इसे क्लिक करता है, एक अदृश्य लिंक सक्रिय हो जाती है, जिससे मोबाइल में एक एप्लीकेशन अपने आप डाउनलोड हो जाती है। इसके बाद ठग को उस मोबाइल का पूरा एक्सेस मिल जाता है और वह बैंक खाते से पैसे निकाल लेता है।
अनजान फोटो के जरिए इस प्रकार हो रही ठगी
• सबसे पहले ठग वॉट्सऐप पर इमेज भेजते हैं, जिसमें अदृश्य लिंक छिपी होती है।
• जैसे ही फोटो डाउनलोड होती है, मोबाइल पर ऑटोमैटिक एक ऐप इंस्टॉल हो जाता है।
• इस ऐप के जरिए ठग ओटीपी और अन्य जानकारी चुरा लेते हैं। और बैंक खाता हैक कर उसमें नया नेट बैंकिंग खाता बनाते हैं। Cyber Fraud
• डेबिट कार्ड को ब्लॉक (Hotlist) कर देते हैं, ताकि असली मालिक इसका इस्तेमाल न कर सके।
• ओटीपी इंटरसेप्ट कर नेट बैंकिंग के जरिए पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं।
ऐसे बचे साइबर ठगी से..
• अज्ञात नंबर से आई वॉट्सऐप फोटो को न खोलें।
• फोन में अनावश्यक ऐप्स की नियमित जांच करें।
• संदिग्ध कॉल को तुरंत ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें। Cyber Fraud
• बैंकिंग से जुड़े किसी भी संदिग्ध लेन-देन पर तुरंत बैंक से संपर्क करें।
• नेट बैंकिंग एक्सेस देने से पहले बैंक के सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच करें।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़िए…👉 महिलाओं को इस बैंक से मिलेगा बिना गारंटी के लोन, ब्याज भी कम देना पड़ेगा, देखें डिटेल…
👉 एमपी में किसानों को तालाब बनाने के लिए मिल रही बंपर सब्सिडी, लाभ लेने के लिए क्या करना होगा, जानिए…
👉 किसानों के लिए सुनहरा अवसर, खेतों की सिंचाई के लिए मुफ्त में मिलेगा कृषि विद्युत कनेक्शन
👉 SBI ने शुरू की हर घर लखपति स्कीम, आपके लिए कितने काम की है? देखें योजना से जुड़ी खास बातें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.