बजाज ऑटो 18 जून 2024 को सीएनजी से चलने वाली दुनिया की पहली बाइक (CNG Bike Details) लॉन्च करने जा रही है। आइए जानें इसकी डिटेल..
CNG Bike Details | हाल के कुछ वर्षों में सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) वाहनों की मांग बढ़ी है। सीएनजी वाहनों की मांग करीब 40 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। इसका कारण काफी सरल है। सीएनजी वाहन ओनरशिप की कम लागत की पेशकश करते हैं और प्राकृतिक गैस की कीमत पेट्रोल और डीजल ईंधन दोनों की तुलना में सस्ती है। इसके चलते बजाज ऑटो कंपनी 18 जून 2024 को सीएनजी CNG Bike Details से चलने वाली दुनिया की पहली बाइक (CNG Bike Details) लॉन्च करने जा रही है।
अगले महीने लॉन्च होगी बजाज की सीएनजी बाइक
CNG Bike Details ` इसी संबंध में बजाज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने बताया की, वे कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक पल्सर 400 की लॉन्चिंग इवेंट में शामिल हुए थे। बजाज ने कहा, ‘दुनिया की पहली CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल अगले महीने आने वाली है। पेट्रोल से चलने वाली बाइक की तुलना में इसकी रनिंग कॉस्ट यानी चलाने की लागत आधी होगी। यह एक शानदार इनोवेशन है।’
ये भी पढ़ें 👉 किसान की दुर्घटना होने पर मिलेगी 5 लाख की सहायता, अब घर बैठे करें सीएम कृषक दुर्घटना योजना में आवेदन..
ये है वह बजाज की सीएनजी बाइक
उन्होंने बताया, ‘फ्यूल की बढ़ती कीमतों के बीच बजाज इस अपकमिंग CNG मॉडल के साथ बढ़ते रनिंग कॉस्ट से चिंतित ग्राहकों को टारगेट करेगी। इस CNG Bike Details बाइक को अलग-अलग फेज में लॉन्च किया जाएगा। इसे सबसे पहले महाराष्ट्र और बाद में उन राज्यों में लॉन्च किया जाएगा, जहां CNG स्टेशन अवेलेबल हैं।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CNG से चलने वाली इस बाइक का नाम ब्रूजर 125 CNG हो सकता है। वहीं, बजाज का कहना है कि ‘हम CNG बाइक का एक पोर्टफोलियो बनाएंगे, जिसमें 100CC, 125CC और 150-160CC की बाइक शामिल होंगी।
40 साल पहले हीरो-होंडा टेस्ट कर चुका
CNG Bike Details | राजीव बजाज ने कहा था, ‘यह मोटरसाइकिल पर्यावरण के लिए संभावित रूप से शानदार है। लेकिन हम वहीं करने का वादा कर रहे हैं, जिसे 40 साल पहले हीरो होंडा ने किया था। तब उसने प्रभावी रूप फ्यूल कॉस्ट में 50-65% की कमी कर दी थी या माइलेज को दोगुना कर दिया था।’
ये भी पढ़ें 👉 मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया गोल्ड का भविष्य, सोने की कीमतों में एक बार फिर लौटेगी तूफानी तेजी, इन 6 कारण से बढ़ेगा भाव
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने सरकार से GST में छूट मांगी
इससे पहले PTI के साथ एक इंटरव्यू में कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने CNG बाइक के लॉन्च के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने इसके एडॉप्शन के लिए सरकार से GST को कम कर 12% करने का आग्रह भी किया था। : CNG Bike Details
👉चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
शर्मा ने कहा था, ‘भले ही सरकार इसे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बराबर मानकर 5% GST नहीं लगाए, लेकिन कम से कम पेट्रोल वाहनों की तुलना में कम GST लगाए। यानी दोनों के बीच लगभग 12% । इससे ग्राहकों और कंपनियों दोनों को मदद मिलेगी।’ बजाज-ऑटो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने सरकार से CNG बाइक पर GST को कम कर 12% करने का आग्रह भी किया था।
3 मई को नया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुआ
बजाज ने पुष्टि की कि इस महीने एक नया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है। कंपनी हर साल कम से कम एक नया स्कूटर लॉन्च करेगी। उन्होंने कहा कि थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी जल्द ही कुछ नए प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे। इस सेगमेंट बजाज ऑटो का मार्केट शेयर लगभग 80% है। कंपनी ई-रिक्शा बाजार में भी प्रवेश करना चाह रही है, जहां अभी तक उसका कोई प्रोडक्ट नहीं है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल सेयू यू जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..
👉नौकरी नहीं घर बैठे इन 4 बिजनेस से कम लागत में होगी तगड़ी कमाई, जानें पूरी डिटेल..
👉सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ
👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।
Aapki gadi launch hogi to main lunga mileage acchi rahegi to
Nice