आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत अब पात्र परिवारों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। जानें योजना की विशेषताएं, लाभ और आवेदन प्रक्रिया।
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
Ayushman Bharat Scheme | अगर आप भी हर साल बढ़ते इलाज के खर्च से परेशान हैं, तो अब राहत की सांस ले सकते हैं। क्योंकि अब आयुष्मान योजना के तहत पात्र परिवारों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा!
जी हां, दरअसल दिल्ली सरकार ने इस हेल्थ स्कीम में बड़ा बदलाव करते हुए प्रदेश की जनता के लिए इसे और भी ज्यादा फायदेमंद बना दिया है। देश की राजधानी दिल्ली में अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Scheme) को आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया है।
इस योजना के तहत पात्र परिवारों को सालाना 10 लाख रुपये तक का मुफ्त और कैशलेस इलाज मिलेगा। इसमें से 5 लाख रुपये केंद्र सरकार और बाकी 5 लाख रुपये दिल्ली सरकार वहन करेगी। इस कदम के साथ ही दिल्ली आयुष्मान भारत योजना को लागू करने वाला 35वां राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।
अब केवल पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य रह गया है जिसने इस योजना को अब तक लागू नहीं किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने योजना (Ayushman Bharat Scheme) के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा, “यह केवल एक बीमा योजना नहीं, बल्कि एक आश्वासन योजना है जो गरीबों और जरूरतमंदों के लिए विश्वास की नींव पर खड़ी है।”
उन्होंने यह भी बताया कि अब तक देशभर में करोड़ों लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है और दिल्ली में इसके लागू होने से लाखों और परिवारों को फायदा मिलेगा। आइए जानते है इस योजना Ayushman Bharat Scheme का लाभ किन परिवारों को दिया जायेगा…
क्या है आयुष्मान भारत योजना?
आयुष्मान भारत योजना Ayushman Bharat Scheme की शुरुआत 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि इलाज के लिए उन्हें भारी भरकम खर्च का सामना न करना पड़े।
यह योजना देश के करीब 10 करोड़ से अधिक परिवारों को कवर करती है, जिससे लगभग 50 करोड़ लोग लाभान्वित हो सकते हैं।
Ayushman Bharat Scheme के तहत लाभार्थी देश के किसी भी सूचीबद्ध सरकारी या निजी अस्पताल में भर्ती होकर मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकते हैं। इसमें पहले से मौजूद बीमारियां, गंभीर बीमारियां, डे-केयर प्रक्रियाएं, सर्जरी और अन्य जरूरी इलाज शामिल हैं।
👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
दिल्ली में क्या होगा अलग?
Ayushman Bharat Scheme ; दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के साझा सहयोग से अब दिल्ली के पात्र परिवारों को 10 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा। इससे पहले दिल्ली में केवल राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाएं लागू थीं, लेकिन अब केंद्र की यह योजना जुड़ने से स्वास्थ्य कवरेज दोगुना हो गया है।
माना जा रहा है कि दिल्ली जैसे महानगर में जहां इलाज की लागत अधिक होती है, वहां यह योजना लोगों के लिए राहत लेकर आई है। गरीब और निम्न मध्यम वर्गीय परिवार अब बड़े अस्पतालों में भी बिना आर्थिक चिंता के इलाज करा सकेंगे।
योजना में किन सेवाओं का लाभ मिलेगा एवं किसका नहीं?
किन सेवाओं का मिलेगा लाभ : अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज मुफ्त, डे-केयर प्रक्रियाएं (जैसे कि डायलिसिस, कीमोथेरेपी आदि), सर्जरी और ऑपरेशन, दवाइयां और जरूरी टेस्ट, अगर अस्पताल में भर्ती रहे हैं और पहले से मौजूद बीमारियों का भी इलाज शामिल है। Ayushman Bharat Scheme
किन सेवाओं का नहीं मिलता लाभ : ओपीडी (Out Patient Department) सेवाएं – यदि आप केवल डॉक्टर से सलाह लेने या सामान्य बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल जाते हैं, तो इसका खर्च आपको खुद उठाना होगा।
बिना भर्ती के कराए गए टेस्ट – अगर कोई टेस्ट अस्पताल में भर्ती होने से पहले डॉक्टर की सलाह पर नहीं हुआ है, तो उसका खर्च भी योजना के तहत कवर नहीं होता। इसके अलावा कॉस्मेटिक सर्जरी या गैर-जरूरी इलाज।
केंद्र सरकार इस Ayushman Bharat Scheme के तहत OPD सेवाओं और बिना भर्ती वाले जरूरी टेस्ट को भी कवर करने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है, तो यह योजना और अधिक समावेशी बन जाएगी।
कैसे करें योजना में आवेदन?
Ayushman Bharat Scheme का लाभ उठाने के लिए पात्र परिवारों को आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना होगा। इसके लिए आप नजदीकी जन सेवा केंद्र या सरकारी अस्पताल में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करने के बाद आपको एक गोल्डन कार्ड जारी किया जाएगा, जो इलाज के समय जरूरी होगा।
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़िए…👉 महिलाओं को इस बैंक से मिलेगा बिना गारंटी के लोन, ब्याज भी कम देना पड़ेगा, देखें डिटेल…
👉 एमपी में किसानों को तालाब बनाने के लिए मिल रही बंपर सब्सिडी, लाभ लेने के लिए क्या करना होगा, जानिए…
👉 किसानों के लिए सुनहरा अवसर, खेतों की सिंचाई के लिए मुफ्त में मिलेगा कृषि विद्युत कनेक्शन
👉 SBI ने शुरू की हर घर लखपति स्कीम, आपके लिए कितने काम की है? देखें योजना से जुड़ी खास बातें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.