भारत में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) क्लासिक 650 ट्विन लॉन्च। आइए जानते है इस धमाकेदार बाइक के फिचर्स एवं कीमत।
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
Royal Enfield | रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में भारत में नई रेट्रो स्टाइल बाइक क्लासिक 650 लॉन्च कर दी है। ये कंपनी की क्लासिक 350 का अपग्रेडेड मॉडल है।
इसे कंपनी ने अपने एनुअल इवेंट मोटोवर्स- 2024 में पेश किया था। क्लासिक 650 में रेट्रो लुक के साथ 648cc का पावरफुल इंजन और टर्न बाई टर्न नेविगेशन जैसे नए फीचर्स मिलेंगे।
बाइक की बुकिंग, टेस्ट राइड और बिक्री आज से पूरे भारत में शुरू कर दी गई है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का सीधा मुकाबला किसी से नहीं है, लेकिन ये गोल्ड स्टार 650 और कावासाकी Z650RS जैसे नियो-रेट्रो मॉडल को टक्कर देगी। Royal Enfield
अगर आपकी भी पसंदीदा बाइक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) है तो, आइए आपको बताते है रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) क्लासिक 650 ट्विन बाइक की परफॉर्मेंस, डिजाइन, हार्डवेयर एवं कीमत की जानकारी…
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन बाइक की डिजाइन
सबसे पहले हम इस बाइक की डिजाइन की बात करें तो, नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 देखने में क्लासिक 350 की तरह ही लगती है। इसमें नए रेट्रो LED हेडलैंप और टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक दिए गए है। Royal Enfield
मोटरसाइकिल में सिग्नेचर ‘टाइगर-आई’ पायलट लाइट भी मौजूद है। कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट में बॉडी कलर्ड 43mm शोवा फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्वर मिलेंगे। इसके साथ ट्विन पीशूटर क्रोम फिनिश्ड एक्जॉस्ट्स और एक्सपेंडेड रियर फेंडर भी दिए गए हैं।
क्लासिक 650 ट्विन में 648 सीसी का दमदार इंजन मिलेगा
रॉयल इनफील्ड ने क्लासिक 650 ट्विन में परफॉर्मेंस के लिए 647.95CC एयर/ ऑयल-कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 46.4hp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Royal Enfield
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ये इंजन रॉयल एनफील्ड के अन्य 650 मॉडल्स – इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल GT, इंटरसेप्टर बियर, सुपर मेटियोर और शॉटगन में भी इस्तेमाल होता है।
क्या है क्लासिक 650 ट्विन में हार्डवेयर और फिचर्स?
बाइक को रॉयल एनफील्ड शॉटगन के प्लेटफार्म पर डेवलप किया गया है। यही प्लेटफार्म इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT 650, सुपर मेटियोर 650 और शॉटगन 650 जैसी बाइक्स में भी इस्तेमाल होता है। Royal Enfield
इसमें 19 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील्स का सेटअप दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुअल चैनल ABS के साथ 320mm का फ्रंट डिस्क और 300mm का रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। बाइक का वेट 243kg है।
फीचर्स की बात करें तो बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें ऑप्शनल नेविगेशन ट्रिपर पॉड का विकल्प भी है। ट्रिपर पॉड ब्लूटूथ से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी देता है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन,USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Royal Enfield
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन बाइक की कीमत
बता दें की, बाइक को 3 वैरिएंट और 4 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 3.37 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 3.50 लाख रुपए तक जाती है। इसमें ब्लैक क्रोम, टील, ब्रंटिंगथोरपे ब्लू और वल्लम रेड कलर ऑप्शन मिलते हैं। Royal Enfield
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़िए…👉 महिलाओं को इस बैंक से मिलेगा बिना गारंटी के लोन, ब्याज भी कम देना पड़ेगा, देखें डिटेल…
👉 एमपी में किसानों को तालाब बनाने के लिए मिल रही बंपर सब्सिडी, लाभ लेने के लिए क्या करना होगा, जानिए…
👉 किसानों के लिए सुनहरा अवसर, खेतों की सिंचाई के लिए मुफ्त में मिलेगा कृषि विद्युत कनेक्शन
👉 SBI ने शुरू की हर घर लखपति स्कीम, आपके लिए कितने काम की है? देखें योजना से जुड़ी खास बातें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.