सभी टू व्हीलर को उनकी औकात दिखा देगी रॉयल एनफील्ड की नई बाइक, जानें इस बाइक की कीमत एवं खासियत..

रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक Royal Enfield Guerilla 450 को भारतीय बाजार लॉन्च किया, जानें डिटेल..

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Royal Enfield Guerilla 450 | बाइक मेकर रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजारों में 17 जुलाई को अपनी नई बाइक लॉन्च कर दी है। इस बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड गोरिला 450 है। इस बाइक में ग्राहकों को बाइक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन और मीडिया कंट्रोल के साथ 4-इंच TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को तीन वैरिएंट और पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Guerilla 450) की इस बाइक का मुकाबला ट्रम्फ 400 बाइक से है। आइए आपको बताते हैं रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 बाइक की स्पेसिफिकेशन एवं कीमत…

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक की डिजाइन

Royal Enfield Guerilla 450/ रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक की डिजाइन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड के अनुसार, गुरिल्ला एक वर्सटाइल मोटरसाइकिल है, जो ट्रैफिक से निपटने के लिए धीमी गति से चलने, मोड़ों पर बेलेंस बनाए रखने और हाईवे पर तेज स्पीड से चलने के लिए बनाई गई है। इसका फ्रंट डिजाइन रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से इन्सपायर्ड है, जबकि टेल सेक्शन हिमालयन 450 की तरह है।

Royal Enfield Guerilla 450

हिमालयन 450 की तरह गुरिल्ला 450 को स्टील ट्यूबलर फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। इसमें LED रेट्रो राउंड हेडलाइट, इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स के साथ LED टेल लाइट और सिंगल सीट दी गई है। गुरिल्ला में 11 लीटर का फ्यूल टैंक, LED रेट्रो राउंड हेडलाइट, इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स के साथ LED टेल लाइट और सिंगल सीट दी गई है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कंफर्ट राइडिंग के लिए Royal Enfield Guerilla 450 बाइक में 140mm ट्रैवल के साथ 43mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 150mm ट्रैवल के साथ रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें 310mm फ्रंट वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS के साथ 270mm रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक एलॉय व्हील पर चलती है। इसके फ्रंट व्हील में 120/70-17 सेक्शन का टायर और रियर व्हील में 160/60-17 सेक्शन का टायर मिलता है।

ये भी पढ़ें 👉 अब आधी कीमत में यहां से ले जाइए सैमसंग S23, 50% का बंपर डिस्काउंट, जानें क्या है इसमें खास

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक के फीचर्स

Royal Enfield Guerilla 450 फीचर्स की बात करें तो टॉप-एंड वैरिएंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन और मीडिया कंट्रोल के साथ 4-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है। लोअर-स्पेक गुरिल्ला 450 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसे ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। रोडस्टर में USB-C चार्जिंग पोर्ट और राइडिंग मोड भी दिए गए हैं।

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की परफॉर्मेंस

रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 बाइक (Royal Enfield Guerilla 450) में 452cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर शेरपा इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 40hp की पावर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

रॉयल एनफील्ड ने बेहतर लो-एंड टॉर्क देने के लिए इंजन को फिर से ट्यून किया है। कंपनी का दावा है कि 3000rpm से शुरू होने वाले टॉर्क का 85% से अधिक अवेलेबल है। इंजन को असिस्ट और स्लिप क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में दो राइड मोड- परफॉरमेंस और इको मिलते हैं।

भारत में रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 बाइक की कीमत 

Royal Enfield Guerilla 450 price | भारत में गुरिल्ला 450 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 2.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह रोडस्टर बाइक 1 अगस्त से भारत के शोरूम में बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएगी। इसके बाद यूरोप में अगस्त के मध्य में इसकी बिक्री की जाएगी। भारत में इसका मुकाबला ट्रायम्फ 400, हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 और होंडा CB300R से होगा।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 ये है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी एवं सोनी एआई कैमरा मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी…

👉 लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज पर 135 किमी चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है इसकी कीमत..

👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment