अब आधी कीमत में यहां से ले जाइए सैमसंग S23, 50% का बंपर डिस्काउंट, जानें क्या है इसमें खास

अब ई कॉमर्स साइट पर Samsung s23 Mobile पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। जानें इसकी डिटेल..

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Samsung s23 Mobile | सैमसंग गैलेक्सी की ‘ S ‘ सीरीज के पसंदीदा स्मार्टफोन में से एक सैमसंग गैलेक्सी s23 पर 50 प्रतिशत का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भी सैमसंग गैलेक्सी की S सीरीज का सैमसंग गैलेक्सी s23 स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है और आपका इतना बजट नहीं है, तो फिक्र ना करें। अब ई कॉमर्स साइट पर ग्राहकों को 50 प्रतिशत का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए आपको बताते है सैमसंग s23 स्मार्टफोन Samsung s23 Mobile अब कितने में मिलेगा? साथ साथ ये भी बताएंगे की इसके स्पेसिफिकेशन एवं कीमत क्या है…

क्या है सैमसंग s23 स्मार्टफोन की खासियत

सैमसंग गैलेक्सी S23 की डिस्प्ले :- सैमसंग गैलेक्सी S23 5G का डिस्प्ले 2340 x 1080 (FHD+) के रिज़ॉल्यूशन वाली 6.1-इंच डायनामिक AMOLED 2X स्क्रीन के साथ आता है। डिस्प्ले का 120 Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट है। साथ ही साथ Samsung s23 Mobile गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा कवच और आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी S23 का कैमरा :- सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज़ में 50.0 MP मैन सेंसर है। जिसके साथ 10.0 MP टेलीफोटो लेंस है और 3x पर ऑप्टिकल ज़ूम एवं 30x ज़ूम क्षमता और 12.0 MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। वही सेल्फी एवं वीडियो कॉलिंग के लिए 12.0 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

सैमसंग गैलेक्सी S23 का प्रोसेसर :- इस स्मार्टफोन Samsung s23 Mobile के परफॉरमेंस को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इस फ़ोन में ओक्टा कोर CPU के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। अगर हम इसके आर्किटेक्चर की बात करें तो इसमें 64 bit का आर्किटेक्चर पाया जाता है। इसमें 4 nm का फेब्रिकेशन मिलता है, इस फ़ोन में Adreno 740 का शानदार ग्राफ़िक्स दिया जाता है।

ये भी पढ़ें 👉 सोने चांदी के भाव में भारी गिरावट, चेक करें अपने शहर में आज के 24 कैरेट सोना एवं 1 किलो चांदी का रेट

सैमसंग गैलेक्सी S23 की बैटरी :- यह फ़ोन में एक 3900 mAh की Li-ion टाइप की बड़ी बैटरी पायी जाती है। जोकि Removable नहीं है। इस Samsung s23 Mobile में 25W का फ़ास्ट चार्जर पाया जाता है जिसकी USB Type-C है।

सैमसंग गैलेक्सी S23 के कनेक्टिविटी फिचर्स :- इस शानदार स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो नैनो सिम स्लॉट पाया जाता है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इस फोन में एक Wi-Fi Direct पाया जाता है साथ में एक v5.3 का ब्लूटूथ देखने को मिलता है। इसमें एक Glonass का A-GPS दिया गया है।

यहां मिल रहा 50 % का बड़ा डिस्काउंट

Samsung s23 Mobile | आपको बता दें की, 18 जुलाई 2024 की रात 12 बजे से ई कॉमर्स साइट  फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन सहित अन्य चीजों पर 50 से 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वही अगर हम बात करें सैमसंग गैलेक्सी S23 की तो, यह 50 प्रतिशत की बंपर डिस्काउंट के साथ ग्राहकों को दिया जा रहा है। अगर आप भी सैमसंग गैलेक्सी s23 स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो, 50 प्रतिशत के बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 ये है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी एवं सोनी एआई कैमरा मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी…

👉 लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज पर 135 किमी चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है इसकी कीमत..

👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment