नौकरी की जगह खुद का स्वयं शुरू करें बिजनेस, आइए आपको बताते है टॉप बिजनेस (Top Business Idea) की जानकारी…
Top Business Idea | देश में हजारों लोग अपना खुद का धंधा शुरू करना चाहते है, लेकिन एक सफल बिजनेस के लिए दो सबसे महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होता है। पहला है बिजनेस आइडिया और फंडिंग यानी कारोबार चलाने के लिए पूंजी। हालांकि, ऐसे कई बिजनेस आइडिया हैं जहां आपको बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होगी।
आज हम आपको ऐसे बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिन्हें गांव या शहर में कहीं भी शुरू कर सकते हैं। वैसे भी आज कल के इस अर्थयुग में पैसों का ही बाजार है। ये ऐसे Top Business Idea बिजनेस हैं। जिसे आप सिर्फ 50,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं। जब आपकी कमाई बढ़ जाए तब उसका विस्तार कर सकते हैं।
वेडिंग प्लानर या इवेंट मैनेजर
ऐसे ही वेडिंग प्लानर या इवेंट मैनेजर बनना भी अच्छा काम है। इस फील्ड में आप अपने ग्राहकों की जरूरत के अनुसार सबसे क्रिएटिव तरीके से शादी, विवाह जैसे कार्यक्रम को आयोजित करने का बिजनेस Top Business Idea शुरू कर सकते हैं।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
शुरुआत में इसके लिए कुछ पैसे की जरूरत पड़ेगी। लेकिन इसके बाद मोटी कमाई कर सकते हैं। शादी की योजना या इवेंट मैनेजमेंट में कई अन्य बिजनेस अवसर भी हो सकते हैं, जैसे खानपान जिसे केटरिंग भी कहता हैं। इसके अलावा फोटोग्राफी, सजावट जैसे कामों से भी पैसा कमाया जा सकता हैं।
ये भी पढ़ें 👉 निवेशकों पर पैसा बरसा रहा ये स्टॉक, एक साल में डबल किए पैसे, अभी खरीदे या नहीं, जानें..
कपड़ो के बिजनेस से करें मोटी कमाई
Top Business Idea | भारत त्योहारों का देश है। नए कपड़ों के बिना हमारे सभी त्योहार अधूरे हैं। इतना ही नहीं त्योहारों के अलावा भी ऐसे और भी कई मौके आते हैं जब नए कपड़ों की जरूरत होती है। जैसे कि कई लोग हर साल नए कपड़े लेते है और देश में शादियों के सीजन के दौरान कपड़ो के बाजार अच्छी-खासी भीड़ देखी जाती है। 50,000 रुपये से कम में कपड़ों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
स्ट्रीट फूड स्टॉल से करें कमाई
छोटे निवेश के साथ एक और बढ़िया और कम खर्चीला बिजनेस आइडिया Top Business Idea फूड स्टॉल या फूड ट्रक शुरू करना है। इस काम में अन्य कामों के मुकाबले लागत भी कम है और आप बिजनेस के बढ़ने के साथ अपनी इन्वेस्टमेंट को बढ़ा सकते हैं।
भारत में स्थानीय लोगों के अलावा देश-विदेश से आने वाले लोगों को भी स्ट्रीट फूड बहुत पसंद आता है। एक छोटे फूड स्टॉल के लिए बहुत सारे फूड आइटम बनाने की जरूरत नहीं होती। आप नूडल्स, मोमोस, चाट-पकोड़ी या अन्य स्ट्रीट फूड जैसी चीजें भी बेच सकते है जो लोगों को बहुत पसंद आती हैं। : Top Business Idea
तेल के बिजनेस से बंपर कमाई
खाने का तेल इन दिनों काफी महंगा हो गया है। तेल का बिजनेस मोटी कमाई वाला माना जाता है। बेहद कम जगह पर ऑयल मिल एक्सपेलर लगाकर खाने के तेल का बिजनेस शुरू किया जा सकता है। पहले सरसों का तेल निकालने के लिए बड़ी मशीनें आती थी। अब छोटी मशीने भी आने लगी हैं। : Top Business Idea
इन्हें लगाने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है। गांव हो या शहर खाने के तेल की मांग हर जगह रहती है। ये ऑयल एक्सपेलर 2 लाख रुपये तक मिल जाएंगे। पूरे सेट-अप को लगाने में 3-4 लाख रुपये खर्च होंगे। सीधे किसानों से संपर्क करके उनसे कच्चा माल खरीद सकते हैं। टीन या बोतलों में पैक करके इसे बेचा जा सकता है। : Top Business Idea
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..
👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..
👉चुनाव के बाद कैसा रहने वाला है शेयर बाजार? मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन ने की शेयर बाजार की भविष्यवाणी
👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल
👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।