टू-व्हीलर मेकर कंपनी जावा येजदी मोटरसाइकिल ने अपनी पॉपुलर बाइक जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Babar Bike Price) लॉन्च की। आइए जानते है इसकी डिटेल।
Jawa 42 Babar Bike Price | टू-व्हीलर मेकर कंपनी जावा येजदी मोटरसाइकिल ने अपनी पॉपुलर बाइक जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Babar Bike Price) लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे स्टाइलिश लुक में नए कलर ऑप्शन में मुंबई में ऑल यू कैन स्ट्रीट फेस्टिवल (AYCS) में लॉन्च किया है। इसी के साथ कंपनी में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है की यह बाइक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को टक्कर देगी। आइए जानते है इसकी Jawa 42 Babar Bike Price स्पेसिफिकेशन एवं कीमत सहित अन्य डिटेल..
जावा 42 बाबर बाइक की डिटेल (Jawa 42 Babar Bike Price)
कंपनी का ये मॉडल जावा के बॉबर मॉडल की फैक्ट्री – कस्टम लाइनअप में ब्लैक मिरर एडिशन के साथ टॉप एंड वैरिएंट है। यानी आप बाइक को फैक्ट्री में अपने अनुसार कस्टम करवा सकते हैं। जावा 42 बॉबर रेड शीन एडिशन का डिजाइन नए कलर के अलावा बाइक में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
इसमें जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर एडिशन वाले डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स ही दिए गए हैं। इसमें ब्लैक और सिल्वर फिनीश के साथ डुअल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। इनमें ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। गियर और इंजन कवर को भी ब्लैक मिरर की तरह नया डिजाइन दिया गया।
जावा 42 बाबर बाइक की स्पेसिफिकेशन
जावा 42 बॉबर रेड शीन में सबसे अट्रेक्टिव फ्यूल टैंक है, जिसे सिल्वर क्रोम और रेड कलर में ब्लैक-आउट ग्राफिक्स के साथ डिजाइन किया गया है। इसकी कैपेसिटी 12.5 लीटर है। इसके दोनों साइड नी ग्रिप दी गई हैं। इसके अलावा बाइक में सभी कंपोनेंट्स पियानो ब्लैक और मैट ब्लैक कलर में नजर आते हैं।
ट्रांसमिशन कवर पर जावा और पैनल कवर पर बॉबर 42 की ब्रांडिंग दी गई है। डुअल एग्जॉस्ट पाइप मैट ब्लैक कलर में तैयार किए गए हैं। बॉबर में बार-एंड मिरर की एक जोड़ी भी मिलती है और इसमें लेदर की सिंगल सैडल-टाइप सीट दी गई है। बाइक का वैट 185kg है।
जावा 42 बॉबर बाइक का इंजन एवं टॉप रेंज
Jawa 42 Babar Bike Price जावा 42 बॉबर रेड शीन एडिशन में ब्लैक मिरर एडिशन वाला ही इंजन दिया गया है। ये 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 29.4 hp की पावर और 32.7 nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन को पहले से ज्यादा रिफाइन और रीट्यून किया है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच की सुविधा भी है। जावा ने बेहतर पावर के लिए 42 बॉबर में लोएस्ट RPM को 1500 से घटाकर 1,350 किया गया है। वहीं, थ्रॉटल बॉडी का साइज 33mm से बढ़ाकर 38mm किया है।
जावा 42 बॉबर बाइक की ब्रेकिंग और सस्पेंशन
कंपनी ने राइड क्वालिटी को बेहतर करने के लिए बाइक में रियर सस्पेंशन में मोनो शॉक अब्जॉर्बर और फ्रंट में टेलीस्कोप फॉर्क्स दिया है। वहीं ब्रेकिंग के लिए इसमें डुअल चैनल ABS के साथ दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। फीचर्स के मामले में बाइक में टू-स्टेप एडजस्टेबल सीट, USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कंसोल, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और फुल LED लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
जावा 42 बाबर बाइक की कीमत (Jawa 42 Babar Bike Price)
कंपनी बाइक के इस वैरिएंट Jawa 42 Babar Bike Price को नए रेड शीन कलर के साथ 2.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत बताई जा रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और जल्द ही डिलीवरी भी की जायेगी।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..
👉चुनाव के बाद कैसा रहने वाला है शेयर बाजार? मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन ने की शेयर बाजार की भविष्यवाणी
👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल
👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।