भारत में लॉन्च हुआ हाथ के इशारे से चलने वाला 5G मोबाइल, इस तारीख से खरीद सकेंगे ग्राहक, जानें डिटेल

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने लॉन्च किया POCO F6 Price, आइए जानते है इसकी स्पेसिफिकेशन एवं कीमत…

POCO F6 Price | भारत सहित पूरी दुनिया भर में चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने 23 मई को अपना सबसे बेहतरीन पोको की F सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। हालांकि, अभी कंपनी का कहना है की, भारतीय बाजार में 29 मई से पोको F6 की सेल शुरू की जाएगी।

पाेको के इस नए 5G स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खास बात ये है की, यह स्क्रीन टच किए बिना हाथ के इशारे से चलेगा। वही कंपनी ने इस POCO F6 Price की कीमत भी 30 हजार के अंदर रखी है। बता दें की, भारत सहित पूरी दुनिया में पोको को गेमिंग एवं फोटोग्राफी के लिए जाना जाता है। आइए जानते है इसकी कीमत एवं स्पेसिफिकेशन सहित अन्य डिटेल…

29 मई से खरीद सकेंगे ग्राहक

POCO F6 Price | पोको की F6 सीरीज में पोको F6 और पोको F6 प्रो स्मार्टफोन शामिल है। दोनों ही स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए अवेलेबल हैं। वहीं भारतीय बाजार में 29 मई से पोको F6 की सेल शुरू की जाएगी, जबकि पोको F6 प्रो को भारत में बेचने की जानकारी नहीं दी गई है।

पोको F6 को भारत में खास स्मार्ट सेंसिंग AON के साथ पेश किया गया है। इससे स्मार्टफोन को हाथ के इशारों से ऑपरेट किया जा सकता है। इसके अलावा, स्मार्ट लॉक डिटेक्शन, स्मार्ट AOD और स्मार्ट रोटेटिंग स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। : POCO F6 Price

पाेको F6 के खास फीचर्स (Special features of Poco F6)

  • स्मार्ट रोटेटिंग स्क्रीन :- यूजर के चेहरे की दिशा को पहचानकर स्क्रीन रोटेशन को ऑटोमेटिक एडजस्ट कर देता है।
  • स्मार्ट लॉक डिटेक्शन :- यूजर की उपस्थिति पर लगातार नजर रखता है और जब वह आसपास नहीं होता है तो स्क्रीन को ऑटोमेटिक लॉक कर देता है।
  • स्मार्ट AOD :- यूजर के चेहरे का पता लगाने के लिए स्क्रीन बंद होने पर AON कैमरा एक्टिव रहता है और सामने आते ही स्क्रीन चालू हो जाती है। : POCO F6 Price
  • पोको AI एयर जेस्चर :- इससे स्क्रीन छुए बिना हाथ के इशारों से स्मार्टफोन को कंट्रोल कर सकते हैं।

पाेको f6 एवं f6 प्रो की डिस्प्ले

पोको F6 में 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.67 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है। ये 2400 निट्स पीक लोकल ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन, HDR10+ सपोर्ट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM तकनीक से लैस है और 120Hz रिफ्रेश रेट से काम करती है। : POCO F6 Price

वही, पोको F6 प्रो में 2K रिजॉल्यूशन वाला 6.67-इंच का WQHD+ फ्लो एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4,000 निट्स है, जिससे इसे धूप में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। स्क्रीन की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस लगा है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

पाेको f6 एवं f6 प्रो की कैमरा क्वालिटी

पोको f6 फोन (POCO F6 Price) :- फोटोग्राफी के लिए पोको f6 मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 20MP का कैमरा लगा है।

ये भी पढ़ें 👉 गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई

पोको f6 प्रो :- फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें OIS तकनीक वाला 50MP का प्राइमरी लेंस, 2MP मैक्रो और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। डिवाइस में ऑब्जेक्ट इरेजर जैसे कई AI फीचर्स के ऑप्शन मिलेंगे। : POCO F6 Price

पाेको f6 एवं f6 प्रो फोन का प्रोसेसर

पोको f6 फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8S जेन 3 चिपसेट लगा है। यह 4nm प्रोसेसर 3Ghz तक की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करता है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 735 GPU जोड़ा गया है। इसके अलावा फोन में 4800mm± पोको आइसलूप सिस्टम भी है।

कंपनी का कहना है कि यह अन्य फोन के मुकाबले 3 गुना बेहतर कूलिंग करता है। वही, पोको f6 प्रो मोबाइल में परफॉर्मेंस के लिए ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है। यह 3.19GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करने में सक्षम है। इसके साथ X एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर लगी है। पोको F6 का प्रो मॉडल एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड हाइपरOS पर काम करता है। : POCO F6 Price

पोको f6 एवं पोको f6 प्रो के फीचर्स

ऑपरेटिंग सिस्टम :- स्मार्टफोन में एंड्राइड 14 पर बेस्ड और हाइपर ओएस दिया गया है, जिसके साथ 3 सॉफ्टवेयर और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। : POCO F6 Price

बैटरी बैकअप :- पोको f6 में पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए 90W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वही, पोको f6 प्रो डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए 120W चार्जिंग तकनीक मिलती है।

स्टोरेज क्षमता :- मेमोरी के लिए डिवाइस में 16GB तक रैम + 1TB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल रहा है।

कनेक्टिविटी फीचर्स :- मोबाइल में डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए 15 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन मिलते हैं। : POCO F6 Price

भारत में पोको F6 एवं पोको F6 प्रो की कीमत (POCO F6 Price)

पोको की F6 सीरीज के फोन को तीन-तीन वैरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी ने भारत में पोको F6 की शुरुआती कीमत 29,999 रुपए रखी है। वहीं, पोको F6 प्रो की कीमत (POCO F6 Price) $499 यानी करीब 41,537 रुपए है। फोन ग्रीन, ब्लैक और टाइटेनियम जैसे कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। तीनों वैरिएंट पर ICICI बैंक कार्ड से 2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। जानें तीनो वैरिएंट की कीमत :-

  • 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 29,999 रूपये।
  • I2GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 31,999 रूपये।
  • 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 33,999 रूपये। : POCO F6 Price
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..

👉चुनाव के बाद कैसा रहने वाला है शेयर बाजार? मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन ने की शेयर बाजार की भविष्यवाणी

👉सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment