सिंगल चार्ज पर 830 किमी की रेंज! भारत में आने वाली है ये सबसे खतरनाक इलेक्ट्रिक SUV, जानें डिटेल..

शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (xiaomi electric car Price) को भारत में रिवील कर दिया है। आइए आपको बताते है इसके फिचर्स।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

xiaomi electric car Price | भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड के बीच चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने भारत में 9 जुलाई को अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा हटाया है। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम शाओमी एसयू7 (Xiaomi SU7) है। कंपनी का कहना है की, इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसकी रेंज एवं ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम है।

यानी यह सिंगल चार्ज पर सबसे ज्यादा 830 किलोमीटर की रेंज देगी। वही साथ में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी भी मिलने वाली है। माना जा रहा है की, यह इलेक्ट्रिक SUV टेस्ला मॉडल 3 को टक्कर देगी। आइए आपको बताते है इस धांसू इलेक्ट्रिक के फिचर्स एवं अन्य जानकारी… xiaomi electric car Price

शाओमी SU7 इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन

शाओमी कंपनी ने अपनी SU7 का फ्रंट डिजाइन नई मैकलेरेंस से इंस्पायर्ड है। हेडलाइट्स मैकलेरेंस 750S के पतले एडिशन की तरह दिखते हैं। ईवी सेडान के रियर में स्लिम रैप अराउंड टेल-लाइट्स हैं और दोनों को जोड़ने वाली एक लाइट बार भी है। वही, हायर वैरिएंट में एक्टिव रियर विंग दिया जा सकता है। xiaomi electric car Price

शाओमी SU7 में 245/45 R19 और 245/40 R20 टायर के साथ 19 और 20 इंच अलॉय व्हील का ऑप्शन मिलेंगे। SU7 में तीन कलर- एक्वा ब्लू, मिनरल ग्रे और वर्डेंट ग्रीन का ऑप्शन मिलेगा। बता दें की, शाओमी SU7 पोर्शे टायकन से थोड़ी लंबी है और इसकी लेंथ 4997mm, विड्थ 1963mm, हाइट 1455 mm और व्हीलबेस 3000 mm है। कार में 105 लीटर का बड़ा फ्रंक और 517 लीटर का बूट स्पेस है।

शाओमी SU7 इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स

शाओमी SU7 के इंटीरियर में दो थीम इंटीरियर मिलते हैं। वहीं, डेशबोर्ड पर 3k रिजॉल्यूशन वाली 16.1 इंच की सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन और रियर पैसेंजर के लिए 7.1 इंच के दो छोटे-छोटे LCD दिए गए हैं। कार शाओमी के हाइपर OS क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8295 से लैस है, जो एक इन-हाउस डेवलप ऑपरेटिंग सिस्टम है।

शाओमी कार में कनेक्टिविटी फीचर के लिए दिए गए हाइपर OS ऑपरेटिंग सिस्टम को अब अपने दूसरे डिवाइस में MIUI की जगह इस्तेमाल कर रही है। SU7 में स्मार्टफोन या टैबलेट को मिरर किया जा सकता है। इसके अलावा MI होम डिवाइस जैसे- कैमरा, रोबोट वेक्यूम क्लीनर आदि को आसानी से SU7 EV के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। xiaomi electric car Price

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम शाओमी पायलट

xiaomi electric car Price ; कार का ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम ‘शाओमी पायलेट’ 508 TOP कंप्यूटिंग पावर के साथ ‘एनवीडिया ओरिन-एक्स चिप’ से ऑपरेट होता है। इस सिस्टम को लिडार (LiDAR) 3mm का वेव रडार, 11 HD कैमरे और 12 अल्ट्रासोनिक रडार से इनपुट मिलते हैं। लिडार-ऐसा उपकरण जो आसपास की वस्तुओं की दूरी मापने और लाइट डिटेक्शन का काम करता है। ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम में हाईवे ड्राइविंग और सेल्फ-पार्किंग शामिल हैं।

इसके अलावा कार समन का फीचर भी दिया गया, जिससे पार्किंग में खड़ी कार यूजर अपने पास बुला सकता है। सिटी ड्राइविंग 2024 के अंत तक चीन के 100 से अधिक शहरों में अवेलेबल होगी। 2025 में शाओमी की इलेक्ट्रिक SUV आएगी। कंपनी के पाइपलाइन में 4 और मॉडल हैं, इनमें 2025 में लॉन्च होने वाली एक SUV भी शामिल है। शाओमी ने 2022 में अपने EV डिवीजन, शाओमी ऑटोमोबाइल में 3,700 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करने की घोषणा की थी।

शाओमी SU7 की परफॉर्मेंस

शाओमी SU7 दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है। इसके SU7 वैरिएंट में रियर-व्हील-ड्राइव के साथ एक 220 किलोवाट की V6 मोटर दी गई है। ये मोटर 299 ps की मैक्सिमम पावर और 400Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि इस मोटर के साथ कार 0 से 100kmph की स्पीड सिर्फ 5.28 सेकेंड में हासिल कर सकती है और टॉप स्पीड 210 kmph है। xiaomi electric car Price

दूसरे ऑप्शन में ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ 495 किलोवाट का V6s डुअल-मोटर सेटअप मिलेगा। ये सेटअप ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आएगा, जो 673 ps की मैक्सिमम पावर और और 838 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इस सेटअप के साथ कार 0 से 100kmph की स्पीड सिर्फ 2.78 सेकेंड में हासिल कर सकती है और टॉप स्पीड 265 kmph होगी।

कार में टॉप लेवल ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 4 पिस्टन कैलिपर्स, बोश DPB ब्रेक कंट्रोलर और बोश ESP10.0 स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम शामिल है। ब्रेकिंग डिस्टेंस की बात करें तो SU7 का लोअर वैरिएंट 100 से 0 kmph की स्पीड पर आने में 35.5 मीटर डिस्टेंस कवर करेगा। वहीं, SU7 मैक्स 100 से 0 kmph की स्पीड पर आने में 33.5 मीटर डिस्टेंस कवर करेगा। xiaomi electric car Price

ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी से लैस शाओमी SU7

xiaomi electric car Price ; ये इलेक्ट्रिक कूप सेडान SU7 ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो शाओमी के HyperOS पर काम करती है। कंपनी ने इसे 28 दिसंबर 2023 को चीन के बीजिंग में हुए टेक्नोलॉजी लॉन्च इवेंट ‘स्ट्राइड’ में ऑफिशियली रिवील किया था।

इसके बाद इस साल 28 मार्च को ग्लोबली लॉन्च किया था। शाओमी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज करने पर 830 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसके अलावा कार में सेंट्रल कंट्रोल डिस्प्ले, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और बी-पिलर कैमरे से फेस-रिकग्निशन अनलॉकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। xiaomi electric car Price

150kWh बैटरी पैक के साथ आएगा नया V8 वैरिएंट

SU7 में तीन बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एंट्री-लेवल वैरिएंट के लिए 73.6kWh का लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक, SU7 प्रो के लिए 94.3kWh का लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक और टॉप वैरिएंट SU7 मैक्स में 101kWh का बड़ा CATL सेल टू बॉडी (CTB) बैटरी पैक मिलता है। xiaomi electric car Price

शाओमी बाद में बड़े 150kWh बैटरी पैक के साथ SU7 का एक नया V8 वैरिएंट भी पेश करेगा। चार्जिंग की बात करें दोनों वैरिएंट में 800 वोल्ट का हाइपर चार्जर दिया जाएगा। शाओमी का दावा है कि इस चार्जर से 5 मिनिट की चार्जिंग में 220 km और 15 मिनिट के चार्जिंग में 510 km तक की रेंज मिलेगी। xiaomi electric car Price

शाओमी SU7 इलेक्ट्रिक कार की कीमत (xiaomi electric car Price)

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने भारत में अभी सिर्फ इस इलेक्ट्रिक कार को रिवील किया है। बता दें की, कंपनी ने SU7 इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि नहीं की है। अगर यह कार भारतीय बाजार में आती है तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रुपए रखी जा सकती है।

कंपनी इलेक्ट्रिक सेडान को चीन में 3 वैरिएंट (SU7, SU7 प्रो और SU7 मैक्स) के साथ बेच रही है और इसकी शुरुआती कीमत 215,900 युआन यानी लगभग 25 लाख रुपए है। ग्लोबल मार्केट में इसका मुकाबला पोर्शे 911, BMW i4, BYD सील और टेस्ला मॉडल 3 जैसी कारों से है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 से होगा। xiaomi electric car Price

शाओमी SU7 कर की वैरिएंट वाइस प्राइस :-

  • SU7 : ₹24.90 लाख
  • SU7 Pro : ₹28.36 लाख
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 ये है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी एवं सोनी एआई कैमरा मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी…

👉 लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज पर 135 किमी चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है इसकी कीमत..

👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment