इंतजार खत्म ! मार्केट में लॉन्च होते ही ग्राहकों की पहली पसंद बना शाओमी का ये तगड़े फीचर्स वाला मोबाइल, इतने में मिलेगा..

शाओमी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया Xiaomi 14 Civi Price, आइए आपको बताते है इसकी स्पेसिफिकेशन एवं कीमत सहित अन्य डिटेल।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Xiaomi 14 Civi Price | लंबे समय से Xiaomi 14 Civi का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, चाइनीज मोबाइल टेक कंपनी ने आज 13 जून 2024 को भारतीय बाजार में सिनेमैटिक विजन सीरीज का पहला स्मार्टफोन शाओमी 14 CIVI लॉन्च कर दिया है।

शाओमी के इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को गेमिंग से लेकर फोटोग्राफी तक के कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। कंपनी का दावा है की, मिड रेंज कीमत का यह मोबाइल वनप्लस, सैमसंग, IQO0, रियलमी जैसे प्रमुख ब्रांड के स्मार्टफोन को टक्कर देगा। आइए जानते है Xiaomi 14 Civi के फीचर्स एवं शाओमी 14 सीवी स्मार्टफोन की कीमत (Xiaomi 14 Civi Price) सहित अन्य जानकारी..

शाओमी 14 सीवी की डिस्प्ले (Xiaomi 14 Civi Display)

फोन तीन कलर ऑप्शन- क्रूज ब्लू, माचा ग्रीन और शैडो ब्लैक के साथ पेश किया गया है। शाओमी 14 Civi में 1236×2750 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। ये कर्व्ह स्क्रीन है, जिसे कंपनी ने फ्लोटिंग क्वाड-कर्व डिस्प्ले नाम दिया है।

ये 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। वही प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। डिस्प्ले में डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट के साथ बेहतर कलर और कंट्रास्ट देता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है, जिससे फोन को तेज धूम में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। Xiaomi 14 Civi Price

यह भी पढ़िए…👉20 जून को भारत में लॉन्च होगा AI से लैस रियमली GT6, 5500mAh बैटरी, 100MP का कैमरा, जानें कीमत..

शाओमी 14 सीवी का बैक एवं फ्रंट कैमरा (Xiaomi 14 Civi Camera)

फोटोग्राफी के लिए शाओमी 14 Civi के बैक पैनल पर Leica लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ओआईएस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 mm का Leica प्रोफेशनल पोर्ट्रेट टेलिफोटो लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा- वाइड एंगल लेंस शामिल है। 12 मेगापिक्सल लेंस 112 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू देता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फ्रंट पैनल पर डुअल AI कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 32 मेगापिक्सल के दो लेंस हैं।

गेमिंग के लिए तगड़ा पोर्सेसर मिलेगा (Xiaomi 14 Civi Processor)

शाओमी 14 CIVI को 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के लिया जा सकता है। परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। गेमिंग और मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए चिपसेट के साथ T1 सिग्नल एन्हांसमेंट चिप भी दी गई है। स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 बेस्ड शाओमी हाइपरOS पर काम करता है। Xiaomi 14 Civi Price

Xiaomi 14 Civi की बैटरी एवं अन्य फीचर्स

Xiaomi 14 Civi में बैटरी बैकअप के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 67 वॉट टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। जो की 38 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने की क्षमता रखता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन Xiaomi 14 Civi Price में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, हाई-रेज ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fib6, ब्लूटूथ 5.4, USB टाइप-C और NFC जैसे कई फीचर्स हैं।

कितनी है शाओमी 14 सीवी की कीमत (Xiaomi 14 Civi Price)

कंपनी ने शाओमी 14 Civi को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इसमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 42,999 रुपए और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 47,999 रुपए है। Xiaomi 14 Civi Price लॉन्च ऑफर में ICICI बैंक के कार्ड पर 3000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट या 3000 रुपए एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा।

शाओमी 14 Civi की सेल 20 जून से दोपहर 12 बजे शुरू होगी। बायर्स इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे। Xiaomi 14 Civi Price फोन की प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। पहले बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को कंपनी की रेडमी वॉच 3 फ्री दी जाएगी।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..

👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment