भारतीय बाजार में चाइनीज टेक कंपनी विवो ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च (Vivo Y58 5G Price) कर दिया है। आइए आपको बताते है इसके फिचर्स एवं कीमत..
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Vivo Y58 5G Price | भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल बेचने वाली चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने 20 जून भारतीय बाजार में मिड बजट सेगमेंट में नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Y सीरीज का यह स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ आयेगा। ये भारत का ब्राइटेस्ट फुल HD डिस्प्ले वाला फोन है।
वही इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा भी देखने को मिलेगा। हम यहां जिस स्मार्टफोन के बारे में बात कर रहे है वह है विवो का विवो y58 5जी स्मार्टफोन (Vivo Y58 5G Smartphone)। आइए आपको बताते है इस स्मार्टफोन के फिचर्स एवं कीमत…
वीवो Y58 5जी स्मार्टफोन में कैमरा
फोटोग्राफी के लिए वीवो y58 5जी स्मार्टफोन (Vivo Y58 5G Price) के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें बड़े सर्कुलर कैमरा माड्यूल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस मिलता है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
वीवो Y58 5जी स्मार्टफोन की डिस्प्ले
वीवो y58 5जी में डिस्प्ले की बात करे तो, इसमें 2408×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.72 इंच का बड़ा फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। ये 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि ये भारत का सबसे ब्राइटेस्ट सनलाइट डिस्प्ले वाला फोन है।
वीवो Y58 5जी स्मार्टफोन में प्रोसेसर एवं ऑपरेटिंग सिस्टम
Vivo Y58 5G Price स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 पर काम करता है। स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए फोन में कंपनी ने क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.3GHz है।
ये भी पढ़ें 👉 लॉन्च हुआ अब तक का सबसे तगड़े फीचर्स वाला 5G मोबाईल, 108MP कैमरा एवं वायरलेस चार्जिंग, 20 हजार के अंदर मिलेगा
वीवो y58 5जी में रैम और स्टोरेज
डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रो SD कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं फोन की परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए 8GB एक्सटेंडेड तकनीक के सपोर्ट से 16GB तक रैम का उपयोग किया जा सकता है। : Vivo Y58 5G Price
इन्फिनिक्स के बाद वीवो ने भी लॉन्च किया Y सीरीज का धांसू मोबाइल, 6000mAh की बैटरी, कीमत सिर्फ इतनी👇👇 https://t.co/8pctesUDDh
Vivo Y58 5G View || watch video.#vivo #vivoyseriesmobile #vivoy585g pic.twitter.com/cEz2AeE02U
— Jaydeep Malviya (@JaydeepMalviy10) June 22, 2024
वीवो y58 5जी में बैटरी एवं अन्य फिचर्स
पावर बैकअप के लिए फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है, जिससे यह लंबा बैकअप देने और फटाफट चार्ज होने की क्षमता रखता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो, इस डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, ब्लूटूथ, डुअल सिम, 4G, 5G, स्टीरियो स्पीकर और IP64 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
विवो y58 5जी की कीमत (Vivo Y58 5G Price)
विवो कंपनी ने इंडियन मार्केट में वीवो के नए स्मार्टफोन Y58 5G को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन के साथ उतारा है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 19,499 रुपए है। मोबाइल सुंदरबन ग्रीन और हिमालयन ब्लू कलर में अवेलेबल है और इसकी सेल ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर शुरू हो चुकी है। : Vivo Y58 5G Price
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..
👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।