इसी महीने लॉन्च होगा विवो की Y सीरीज का धांसू स्मार्टफोन, तगड़ा प्रोसेसर एवं जबरदस्त कैमरा, इतनी है कीमत…

21 मई को चाइनीज टेक कंपनी विवो अपनी Y सीरीज का 5G स्मार्टफोन (Vivo Y200 Pro Price) लॉन्च करने वाली है। आइए जानते है इसकी डिटेल।

Vivo Y200 Pro Price | स्मार्टफोन की दुनिया में जानी मानी चाइनीज टेक कंपनी वीवो 21 मई को Y-सीरीज का नया 5G स्मार्टफोन वीवो Y200 प्रो लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फोन का टीजर जारी कर लॉन्च डेट कन्फर्म की है।

बता दें की, इसे दो रंगीन कलर में लॉन्च करने वाली है। अगर आप भी विवो कंपनी के 5G मोबाईल खरीदने के शौकीन हैं, तो ये आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है। क्योंकि इस फोन की कीमत आपको 20 हजार के अंदर ही देखने को मिलेगी। आइए जानते है Vivo Y200 Pro Price की डिटेल…

कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी जानकारी

वीवो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह पुष्टि की है कि Y200 प्रो 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट और 50MP कैमरे के साथ आएगा। लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12 बजे होगा। टीजर में फोन का डिजाइन शेयर किया गया है। इसमें पंच-होल सेल्फी कैमरे के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। : Vivo Y200 Pro Price

वहीं टेक्सचर्ड बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। वीवो Y200 प्रो एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत भारत में 20,000 रुपए से कम होगी। यह वीवो Y200 का ‘प्रो’ वैरिएंट है, जिसे पिछले अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया था।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Y200 प्रो में एक्सपेंडेबल रैम मिलेगी 

Vivo Y200 Pro Price | मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन को 8GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसके साथ 8GB एक्सपेंडेबल रैम भी दी जा सकती है। यह टेक्नोलॉजी फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़कर Y200 प्रो को 16GB रैम की ताकत प्रदान करेगी। वहीं मोबाइल को 128GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

ये भी पढ़ें 👉 सोने चांदी के दाम में रिकॉर्ड तोड तेजी, चेक करें अपने शहर का 10 ग्राम सोने एवं 1 किलो चांदी के लेटेस्ट रेट

क्या है Vivo Y200 Pro Price के फीचर्स

Vivo Y200 Pro Price | वीवो Y200 प्रो 5G फोन में 6.78 इंच की फुल HD पंच-होल डिस्प्ले दी जाएगी। यह एमोलेड पैनल पर बनी 3D कर्व्ड स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स होगी। वही फोन में परफॉर्मेंस के लिए एंड्रॉयड 14 बेस्ड OS दिया जा सकता है, जिसे रन करने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC चिपसेट मिल सकता है।

विवो Y200 प्रो की कैमरा क्वालिटी

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है की, फोटोग्राफी के लिए वीवो Y200 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके बैक पैनल पर 64MP OIS कैमरा और 2MP Bokeh लेंस मिल सकता है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 16MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। : Vivo Y200 Pro Price

विवो Y200 में स्टोरेज एवं बैटरी बैकअप

वीवो Y200 5G फोन भारतीय बाजार में सिल्क ब्लैक और सिल्क ग्रीन कलर में अवेलेबल होगा। इस मोबाइल के ब्लैक मॉडल की थिकनेस 7.49mm और ग्रीन कलर वैरिएंट की थिकनेस 7.57mm बताई है। पावर बैकअप के लिए इसमें 44वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नीक के साथ 5,000mAh बैटरी मिल सकती है।

विवो Y 200 प्रो की कीमत (Vivo Y200 Pro Price)

विवो Y200 प्रो की कीमत Vivo Y200 Pro Price की बात करें तो, अभी तक कंपनी द्वारा इसके कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसकी कीमत 20 हजार रुपए से नीचे की ही देखने को मिलेगी। लॉन्च होने के बाद ही इसकी सही कीमत के बारे में मालूम होगा।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..

👉नौकरी नहीं घर बैठे इन 4 बिजनेस से कम लागत में होगी तगड़ी कमाई, जानें पूरी डिटेल..

👉सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment