विवो ने लॉन्च किया फोल्डेबल मोबाइल, तगड़े स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ मिलेंगे 5 कैमरे, इतनी है कीमत..

विवो ने भारत के लॉन्च किया अपना सबसे महंगा स्मार्टफोन, जानें कौन सा है वह Vivo x fold 3 pro Price स्मार्टफोन, इसके फीचर्स, कीमत एवं अन्य डिटेल जानें.

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Vivo x fold 3 pro Price | जानी मानी मोबाईल टेक कंपनियों में से एक विवो ने भारत में अपना सबसे हल्का एवं फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट तगड़े प्रोसेसर के साथ कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। हम जिस स्मार्टफोन के बारे में बात कर रहे है उसका नाम वीवो X फोल्ड 3 प्रो (Vivo x fold 3 pro Price) है। कंपनी का कहना है की, यह उनका सबसे हल्का फोल्डेबल स्मार्टफोन है। आइए आपको बताते है वीवो X फोल्ड 3 प्रो की डिजाइन, फीचर्स, कीमत Vivo x fold 3 pro Price एवं अन्य डिटेल…

6 जून को लॉन्च हुआ वीवो X फोल्ड 3 प्रो

Vivo का पहला और शानदार Foldable स्मार्टफोन और AI फीचर्स से लैस स्मार्टफोन Vivo X Fold3 Pro आज (6 जून) को मार्केट में लॉन्च हो गया। जिसके लॉन्च से पहले ही कंपनी ने उसके फीचर्स बता दिए थे। कंपनी ने बताया कि ये भारत का पहला सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा।Vivo x fold 3 pro Price की अनफोल्ड डिजाइन काफी एलीगेंस है, जो पहले कभी नहीं आई।

वीवो X फोल्ड 3 प्रो की डिजाइन

वीवो X फोल्ड 3 प्रो की डिजाइन काफी यूनीक है। कंपनी के मुताबिक ये भारत का पहला हल्का और पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा, जिसका वजन 236 ग्राम है। अनफोल्ड होने पर फोन की थिकनेस 5.2 MM और फोल्ड होने पर इसकी थिकनेस 11.2 MM है। फोल्डेबल में कार्बन फाइबर अल्ट्रा-टिकाऊ लाइटवेट हिंज दिया गया है। कंपनी का कहना है कि वीवो X फोल्ड 3 प्रो 12 साल तक एक दिन में 100 बार फोल्ड किया जा सकता है।Vivo x fold 3 pro Price वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो अल्ट्रा-ड्यूरेबल ग्लास फाइबर और मिलिट्री-ग्रेड फाइबर से बने आर्मर बैक कवर के साथ आता है।

वीवो X फोल्ड 3 प्रो स्मार्टफोन की डिस्प्ले

वीवो X फोल्ड 3 प्रो में 2480×2200 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.53 इंच की कवर स्क्रीन और 2748×1172 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 8.03 इंच की इंटरनल डिस्प्ले दी गई है। यह LTPO OLED पैनल पर बनी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। Vivo x fold 3 pro Price

वीवो X फोल्ड 3 प्रो का प्रोसेसर

स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए वीवो X फोल्ड 3 प्रो में 4 नैनोमीटर पर बना लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। इस चिपसेट के साथ आने वाला यह पहला फोल्डेबल फोन है। चीन में वीवो ने इसी प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च कर चुका है।

वीवो X फोल्ड 3 प्रो का फ्रंट एवं बैक कैमरा

आपको बता दें की, वीवो X फोल्ड 3 प्रो में कुल पांच कैमरे हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 50 MP मैन कैमरा, 65 MP का टेलीफोटो कैमरा + 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। वहीं, वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में कुल पांच कैमरे हैं।

कवर डिस्प्ले पर 32 MP का फ्रंट कैमरा और प्राइमरी डिस्प्ले पर 32 MP का एक और कैमरा मिलता है। Vivo के इस फोल्डेबल फोन में Zeiss Telephoto कैमरा है। इसे आप 24mm, 35mm, 50mm, 85mm, 100mm तक की पिकचर्स क्लिक कर सकते हैं और 1X, 5X, 10X तक जूम कर सकते हैं। Vivo x fold 3 pro Price

वीवो X फोल्ड 3 प्रो में बैटरी बैकअप

पावर बैकअप के लिए वीवो X फोल्ड 3 प्रो फोल्डेबल स्मार्टफोन में 5700mAh बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि वायरलेस फास्ट चार्जर से फोन 35 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा। Vivo x fold 3 pro Price

विवो के इस फोन में हैं AI फीचर्स

इसमें आपको तमाम AI फीचर्स मिल रहे हैं। कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर इस फोन में Gemini AI का सपोर्ट जोड़ा है। यूजर्स को इसमें AI Note Assist, AI Transcript Assist, AI Screen Translation जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इनका इस्तेमाल करके आप अपने ऑफिस, पर्सनल काम के लिए हेल्प ले सकते हैं। हालांकि Vivo ने इन AI फीचर्स को इंट्रोड्यूस करते हुए ये साफ कर दिया है AI फीचर्स की तरफ से जो भी कंटेंट प्रोवाइड कराया जाएगा उस कमिटमेंट की वो कोई गांरटी नहीं लेता।

वीवो X फोल्ड 3 प्रो की कीमत (Vivo x fold 3 pro Price)

टेक कंपनी वीवो ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन ‘वीवो X फोल्ड 3 प्रो’ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को 16GB रैम + 512 GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,59,999 रुपए रखी है। इसकी पहली सेल 13 जून से स्टार्ट होगी। वीवो X फोल्ड 3 प्रो को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर अमेजन, फ्लिपकार्ट से आसानी से खरीद सकते है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..

👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment