विवो ने लॉन्च किया अपना वॉटरप्रूफ मोबाइल, परफॉर्मेंस के मामले में सैमसंग s23 को टक्कर देगा, कीमत चेक करें..

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने 7 अगस्त को Vivo v40 pro स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की, जानें स्पेसिफिकेशन एवं कीमत सहित अन्य जानकारी..

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Vivo v40 pro | पॉपुलर कंपनी चाइनीज टेक वीवो ने कल यानी 7 अगस्त को V40 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है।

इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Vivo v40 और Vivo v40 pro को लॉन्च किया है।

दोनों ही स्मार्टफोन्स में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है।

बताया जा रहा हैं की, परफॉर्मेंस के लिए दोनों स्मार्टफोन 9200+ मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर दिया गया है, जो की सैमसंग S23 को टक्कर देगा।

आइए जानते है विवो v40 एवं Vivo v40 pro स्मार्टफोन की खासियत एवं कीमत के बारे में…

Vivo v सीरीज में कलर ऑप्शन

कंपनी का दावा है कि इस बैटरी कैपिसिटी सेगमेंट में वीवो सीरीज के दोनों फोन सबसे स्लिम हैं।

वीवो V40 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन समान डिजाइन में आएंगे। दोनों स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ऑरा लाइट रिंग दिया गया है।

स्मार्टफोन के बेस वर्जन ‘वीवो V40’ को कंपनी तीन कलर ऑप्शन- गैंजिस ब्लू, लोटस पर्पल और टाइटेनियम ग्रे में लॉन्च किया गया है।

जबकि, वीवो V40 प्रो दो कलर ऑप्शन- गैंजिस ब्लू और टाइटेनियम ग्रे में पेश हुआ है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

विवो v40 एवं प्रो की डिस्प्ले

वीवो V40 के दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का 3D कर्व्ह एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2,800 नीट्स और रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल है।

Vivo V40 एवं Vivo v40 pro का कैमरा

विवो V40 के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल सोनी IMX921 मेन कैमरा 50MP वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।

वहीं, वीवो V40 प्रो के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में सोनी IMX921 मेन कैमरा, 50MP वाइड एंगल और 50MP सोनी IMX816 (ZEISS) टेलीफोटो कैमरा मिल रहा है।

इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कंपनी में दोनों स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ZEISS टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है।

ZEISS कैमरे को हाई-क्वालिटी वर्कमैनशिप और बेहतर लाइट इंटेंसिटी के लिए जाना जाता है। इस कैमरे में स्टैंडर्ड ऑटोफोकस लेंस और मैनुअल फोकस जैसे फीचर्स होते हैं।

ये भी पढ़ें 👉 मात्र 13,499 में मिलेगा 108MP कैमरा वाला वॉटरप्रूफ मोबाइल, HD डिस्प्ले, 5030 mAh बैटरी, देखें डिटेल..

बैटरी चार्जिंग और प्रोसेसर

दोनों स्मार्टफोन्स में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है। परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने वीवो V40 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया है।

वहीं, वीवो V40 प्रो में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 दिया गया है।

IP68 की रेटिंग मिली..

दोनों स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड हैं। यह सर्टिफिकेशन बताता है कि स्मार्टफोन धूल और पानी में भी अपना बेहतर बचाव कर सकता है।

कंपनी का दावा है कि 1.5 मीटर गहरे पानी में स्मार्टफोन 30 मीनट तक पानी के असर को रोक सकता है।

Vivo V40 एवं Vivo v40 प्रो में अन्य फीचर्स

फोन में स्मार्ट कलर टैम्परेचर एडजस्टमेंट, डिस्टेंस सेंसिटिव लाइटिंग, स्टूडियो क्वालिटी ऑरा लाइट, और ZEISS प्रोफेशनल पोट्रेट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रींट सेंसर और टाइप-C चार्जिंग पॉइंड दिया गया है।

Vivo v40 एवं Vivo v40 pro खासियत

Vivo V40 सीरीज विवो v40 Vivo v40 pro
डिस्प्ले 6.78 इंच कर्वड एमोलेड 6.78 इंच कर्वड एमोलेड
रिजॉल्यूशन 120 Hz 120 Hz
पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स 2000 निट्स
मैन कैमरा 50MP+50MP 50MP+50MP +50MP
सैल्फी कैमरा 50MP 50MP
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+
OS एंड्रॉयड 14 (फनट) एंड्रॉयड 14 (फनट)
बैटरी और चार्जिंग 5500mAh ; 80W 5500mAh ; 80W
कलर ऑप्शन लोटस पर्पल, टाइटेनियम ग्रे और गैंगेज ब्लू टाइटेनियम ग्रे और गैंगेज़ ब्लू

 

Vivo V40 एवं Vivo v40 pro की कीमत

विवो v40 की कीमत :- 

  • 8GB+128GB : 39,000 रूपये
  • 8GB+256GB : 42,999 रूपये
  • 12GB+512GB : 48,999 रूपये

Vivo v40 pro की कीमत (Vivo v40 pro price in india) :-

  • 8GB+256GB : 49,999 रूपये।
  • 12GB+512GB : 55,999 रूपये।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी! 40 लाख महिलाओं को सस्ता सिलेंडर देगी सरकार, अब इतने में ही मिलेगा गैस सिलेंडर

👉सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment