विवो ने लॉन्च किया तगड़ा स्मार्टफोन, 100 MP वाले ट्रिपल कैमरा के साथ 5000 mAh बैटरी, जानें कीमत व खासियत

Vivo ने v सीरीज का लॉन्च किया Vivo v30 स्मार्टफोन, आइए जानें इसकी कीमत एवं खासियत..

Vivo v30 | स्मार्टफोन की दुनिया में जानी मानी कंपनी विवो ने v सीरीज का अब तक का सबसे बेहतरीन 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज को vivo V29 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोन को भारत में 5 फरवरी को लॉन्च किया गया है।

वीवो v30 एवं vivo v30 pro smartphone में आपको कई शानदार फिचर देखने को मिलते है। यहां बात करने वाले है वीवो v30 specifications, वीवो v30 price, वीवो v30 smartphone Detail के बारे में। तो आइए जानते है वीवो v30 एवं वीवो v30 की पूरी डिटेल..

वीवो v30 एवं वीवो v30 pro launch date :- विवो ने भारत में v सीरीज के vivo v30 smartphone को 5 फरवरी 2024 को लॉन्च किया था। जबकि, वीवो v30 pro को 28 फरवरी को लॉन्च किया था।

वीवो v30 की डिस्प्ले

हाल ही में लॉन्च हुए वीवो v30 एवं वीवो v30 pro स्मार्टफोन्स में कंपनी ने अपनी V सीरीज में Zeiss ग्लास का इस्तेमाल किया है। इससे पहले हमें ये ऑप्टिक्स सिर्फ कंपनी की X सीरीज में देखने को मिलते थे।

वीवो v30 स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 6.78-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो 1260×2800 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन देता है। वहीं वीवो v30 pro में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 6.78-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जो 452 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) की पिक्सेल घनत्व पर 2800×1260 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है।

Vivo v30 एवं Vivo v30 pro कैमरा

Vivo v30

वीवो V30 एवं विवो v30 प्रो में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50-मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सेंसर है। जो DSLR जैसे फोटोज खिचता है।

Vivo v30 एवं Vivo v30 pro specifications

वीवो V30 एवं वीवो v30 pro एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटचOS 14 चलाता है और 128GB, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज पैक करता है। इसे अंडमान ब्लू, क्लासिक ब्लैक और पीकॉक ग्रीन रंगों में लॉन्च किया गया था।

वीवो V30 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। 8GB, 12GB रैम के साथ आता है। वीवो V30 एंड्रॉइड 14 चलाता है और 5000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है। वीवो V30 एवं Vivo V30 प्रो में 80W फास्ट चार्जिंग फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Vivo v30 एवं Vivo v30 pro price (कीमत)

वीवो v30 price :- वीवो V30 को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट यानी 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है। वहीं 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज का दाम 35,999 रुपये और 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 37,999 रुपये है।

वीवो v30 pro price :- वीवो V30 Pro की प्राइस की बात करें तो इसके 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज की कीमत 41,999 रुपये तय की गई है। वहीं इस फोन के 12 GB रैम + 512 GB वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपए है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉सरकारी नौकरी: रेलवे में नौकरी के लिए 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

10वीं एवं 12वीं पास युवा को मिलेगा रेलवे और पुलिस में सरकारी नौकरी का अवसर, इतनी सैलरी मिलेगी

👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment