वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट (Value Education Contest) के लिए मध्यप्रदेश के छात्र छात्राएं ले सकते है भाग। आइए जानते है कांटेस्ट का हिस्सा बनने के लिए स्टूडेंट्स को क्या करना होगा।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Value Education Contest | मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स 1 लाख रुपए का इनाम जीत सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक सिंपल सा ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। यह टेस्ट वे मोबाइल पर भी दे सकेंगे।
इसमें सिलेक्ट होने के बाद उज्जैन में ऑफलाइन टेस्ट होगा। कॉन्टेस्ट में सवाल भगवान कृष्ण से जुड़े प्रसंगों पर पूछे जाएंगे।
मध्यप्रदेश सरकार इस्कॉन के सहयोग से श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित यह प्रतियोगिता कराने जा रही है। तीन दिवसीय मध्यप्रदेश गीता महोत्सव भी होने जा रहा है। इसी महोत्सव के तहत ‘वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट’ (Value Education Contest) के नाम से परीक्षा कराई जाएगी।
विजेताओं को फर्स्ट प्राइज 1 लाख रुपए, सेकेंड प्राइज 51 हजार रुपए और थर्ड प्राइज 31 हजार रुपए खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदान करेंगे। जानिए, वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट (Value Education Contest) के बारे में सबकुछ…
किस भाषा में होगा कॉन्टेस्ट और किस स्कूल के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे?
Value Education Contest | एमपी बोर्ड के किसी भी सरकारी गैर सरकारी स्कूल के 9th, 10th, 11th, 12th के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से जुड़े स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी से परमिशन लेना होगी।
वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट हिंदी, इंग्लिश दोनों भाषा में होगा। इस्कॉन ने ऑनलाइन स्टडी मटेरियल सभी जिलों के डीईओ, बीईओ और स्कूल्स प्रिंसिपल को भेजा है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
कब से होंगे रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन टेस्ट कब होगा?
वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट (Value Education Contest) के रजिस्ट्रेशन ओपन होते ही स्कूल लेवल पर ही कराए जाएंगे। ऑनलाइन टेस्ट भी स्कूलों में ही होंगे।
इसके बाद, 26 नवंबर को 9th क्लास, 27 नवंबर को 10th क्लास, 28 नवंबर को 11th क्लास और 29 नवंबर को 12th क्लास के ऑनलाइन टेस्ट होंगे।
ये भी पढ़ें 👉 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, रिटन एग्जाम से सिलेक्शन, यहां करें अप्लाई
ऑनलाइन टेस्ट कैसे होगा ?
Value Education Contest में प्रतियोगी परीक्षा में स्टूडेंट्स अपने मोबाइल से ही शामिल हो सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म दिया जाएगा।
इसमें नाम, क्लास, स्कूल का नाम जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करना होगी। इसके बाद 45 मिनट का ऑनलाइन टेस्ट होगा।
हर जिले से 4 टॉपर सेलेक्ट होंगे
Value Education Contest | ऑनलाइन टेस्ट में एमपी के सभी 55 जिलों से 4 टॉपर सिलेक्ट किए जाएंगे। मतलब – 9th, 10th, 11th और 12th का 1 – 1 टॉपर सिलेक्ट होगा। इस हिसाब से प्रदेश भर से 220 छात्र-छात्राएं सेकंड लेवल (ऑफलाइन टेस्ट) के लिए चुने जाएंगे।
ऑफलाइन टेस्ट, प्राइज कब मिलेगा?
प्रदेशभर से सिलेक्टेड इन 220 स्टूडेंट्स का ऑफलाइन टेस्ट उज्जैन में 10 दिसंबर को होगा। सिलेक्टेड सभी स्टूडेंट्स के आने-जाने और ठहरने का इंतजाम इस्कॉन और सरकार कराएगी।
इन सभी छात्र-छात्राओं को उज्जैन दर्शन भी कराया जाएगा। 11 दिसंबर को पुरस्कार दिए जाएंगे। : Value Education Contest
यहां से डाउनलोड कर सकते हैं स्टडी मटेरियल
इस कॉन्टेस्ट में शामिल होने के लिए स्टडी मटेरियल इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं- यहां क्लिक करिए।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़ें…👉 राशन लाने पीडीएस पर नहीं जाना पड़ेगा, अब घर घर पहुंचेगा राशन, एमपी में शुरू होगी ये नई योजना
👉 वीआई और एयरटेल ने वर्क फ्रॉम होम के लिए जॉब निकाली, सालाना पैकेज 19-25 लाख तक, ऐसे करें अप्लाई
👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया
👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण
👉 त्योहारी सीजन में क्या रहेंगे 10 ग्राम सोने के रेट, क्या कहते है विशेषज्ञ, जानिए…
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।