मार्केट में आया जावा 42 का अपडेटेड वर्जन! 16 हजार रुपए सस्ती मिलेगी जावा की यह नई बाइक..

आइए जानते है हाल ही में जावा कंपनी की अपडेटेड जावा 42 (Updated java 42 price) की स्पेसिफिकेशन एवं कीमत सहित अन्य जानकारी..

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Updated java 42 price | हाल ही में भारतीय बाजारों में जावा ने अपनी बाइक जावा 42 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है।

जिसकी शुरुआती कीमत 16 हजार रुपए से कम की देखने को मिलेगी। बता दें की, इस बाइक में कंपनी ने इंजन को अपडेट किया है।

नई जावा में इंजन को अपग्रेड किया गया है। जावा 42 में 14 कलर ऑप्शन मिलते हैं जिनमें मैट और ग्लॉस दोनों ऑप्शन शामिल हैं।

इनमें छह नए कलर को शामिल किया गया हैं – वेगा व्हाइट, वोयाजर रेड, एस्टेरॉयड ग्रे, ओडिसी ब्लैक, नेबुला ब्लू और सेलेस्टियल कॉपर मैट।

आइए जानते है जावा 42 अपडेटेड वर्जन बाइक Updated java 42 price की स्पेसिफिकेशन एवं कीमत के बारे में..

जावा अपडेटेड वर्जन बाइक का इंजन

Updated java 42 price | जावा 42 अपडेटेड वर्जन की बाइक में नया 294cc लिक्विड-कूल्ड इंजन 27.32hp पावर और 26.84Nm टॉर्क जनरेट करता है।

जावा 42 में स्लिप और असिस्ट क्लच दिए गए हैं। इसमें स्मूथ गियर शिफ्ट के लिए गियर-बेस्ड थ्रॉटल मैपिंग को शामिल किया है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

बेहतर कंफर्ट के लिए एक नई सीट जोड़ी गई..

कंपनी ने कंपन को कम करने के लिए रीडिजाइन किया गया बैलेंसर वेट और एक नया हब-टाइप बैलेंसर गियर भी जोड़ा है।

जावा ने रियर शॉक्स के लिए माउंटिंग पॉइंट को भी बदल दिया है और बेहतर कंफर्ट के लिए एक नई सीट जोड़ी है। : Updated java 42 price

ये भी पढ़ें 👉 आईफोन 16 सीरीज के फिचर्स एवं कीमत लीक! भारत में इस तारीख को आने वाला है आईफोन 16 स्मार्टफोन

दिखने में जावा 42 के जैसी ही है जावा 42 अपडेड वर्जन

नई सीट को छोड़कर दिखने में, अपडेटेड जावा 42 लगभग वैसी ही है। इसकी सीट की ऊंचाई 788mm है।

बेस वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS, स्पोक व्हील और एक एनालॉग LCD सेटअप मिलता है। टॉप-वेरिएंट में डिजिटल LCD यूनिट मिलती है।

जावा 42 अपडेटेड वर्जन बाइक की कीमत

Updated java 42 price | जावा 42 को 2024 के लिए अपडेट किया गया है, जिसकी कीमत 1.73 लाख रुपए से 1.98 लाख रुपए (दोनों, एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

इसमें इंजन में बदलाव, स्टाइल में हल्के बदलाव और नई सीट दी गई है। शुरुआती कीमत पहले से 16,000 रुपए ज्यादा किफायती है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 रेलवे ने दी युवाओं को खुशखबरी! अब इन 18799 पदों पर निकली वैकेंसी, कब होगी परीक्षा, जानें..

👉10वीं पास के लिए भारतीय डाक में निकली भर्ती, बिना परीक्षा के कर सकेंगे अप्लाई, इतनी मिलेगी सैलरी..

👉 खुशखबर… फसल कटाई की थ्रेसर मशीन पर मिलेगी 1 लाख की सब्सिडी, ऐसे उठाए लाभ

👉 12वीं पास युवाओं के लिए ऑफिसर बनने का सुनहरा अवसर, 112000 हजार सैलरी, देखें डिटेल..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment