निवेशकों के लिए अच्छी कमाई का सुनहरा मौका, इस सप्ताह खुलेंगे ये 9 नये आईपीओ, देखें डिटेल..

आज 17 जून को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा। लेकिन अच्छी कमाई के लिए इस सप्ताह खुलेंगे ये 9 नए आईपीओ (Upcoming IPOs)। देखें पूरी डिटेल।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Upcoming IPOs | आज 17 जून को भारतीय शेयर बाजार बकरीद के चलते बंद हैं। नए सप्ताह में पहले से खुले 2 IPO में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा। शेयर बाजार में नए सप्ताह में जो एक कंपनी लिस्ट होगी वह Ixigo की पेरेंट कंपनी Le Travenues Technology है। NBFC एक्मे फिनट्रेड इंडिया का IPO 19 जून को खुलने जा रहा है। लग्जरी फर्नीचर ब्रांड स्टेनली लाइफस्टाइल्स का पब्लिक इश्यू 21 जून को खुलने वाला है। ; Upcoming IPOs

इस सप्ताह खुलेंगे 9 नए आईपीओ

आज 17 जून से शुरू हो रहे सप्ताह में 9 नए IPO दस्तक देने वाले हैं। इनमें मेनबोर्ड सेगमेंट के 3 इश्यू हैं। 17 जून को शेयर बाजार बकरीद के चलते बंद हैं। इसलिए शेयर बाजार के लिए सप्ताह की शुरुआत 18 जून से होगी। नए सप्ताह में पहले से खुले 2 आईपीओ (Upcoming IPOs) में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा। शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात करें तो अगले सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट की केवल एक कंपनी के शेयर लिस्ट होने जा रहे हैं। नए सप्ताह में किन कंपनियों के IPO आ रहे हैं और किसकी लिस्टिंग है, आइए जानते हैं…

1. Aasaan Loans IPO : NBFC एक्मे फिनट्रेड इंडिया का IPO 19 जून को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 125 शेयर है। इस IPO को Aasaan Loans IPO भी कहा जा रहा है। कंपनी का इरादा 132 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO की क्लोजिंग 21 जून को होगी। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 26 जून को होगी। : Upcoming IPOs

2. Falcon Technoprojects India IPO : 13.69 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 19 जून को खुलेगा और 21 जून को क्लोज होगा। प्राइस बैंड 92 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 26 जून को होगी।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

3. Durlax Top Surface IPO : कंपनी का इरादा 40.80 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह IPO भी 19 जून को खुलकर 21 जून को बंद होगा। प्राइस बैंड 65 से 68 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 26 जून को होगी। : Upcoming IPOs

4. DEE Piping Systems IPO : 418.01 करोड़ रुपये के इस IPO में 19 जून से लेकर 21 जून तक पैसे लगा सकेंगे। प्राइस बैंड 193 से 203 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 73 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 26 जून को होगी।

5. GEM Enviro IPO : यह इश्यू भी 19 जून को खुलेगा और 21 जून को क्लोज होगा। कंपनी 44.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 71 से 75 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 26 जून को होगी। : Upcoming IPOs

ये भी पढ़ें 👉 लॉन्च होने से पहले लीक हुई जानकारी, इसी सप्ताह लॉन्च होने जा रहे है 3 धाकड़ स्मार्टफोन, कीमत एवं फिचर्स जानें..

6. Winny Immigration IPO : इश्यू 20 जून को खुलेगा और 24 जून को क्लोज होगा। प्राइस बैंड 140 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। कंपनी का इरादा 91.28 करोड़ रुपये जुटाने का है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 27 जून को होगी। : Upcoming IPOs

7. Dindigul Farm Product IPO (EnNutrica IPO) : 34.83 करोड़ रुपये का यह इश्यू 20 जून को खुलकर 24 जून को क्लोज होगा। 51 से 54 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय हुआ है। मिनिमम लॉट साइज 2000 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 27 जून को होगी।

8. Medicamen Organics IPO : यह IPO 21 जून को खुलेगा और 25 जून को बंद होगा। प्राइस बैंड 32 से 34 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 4000 शेयर है। कंपनी 10.54 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयर NSE SME पर 28 जून को लिस्ट होंगे। ; Upcoming IPOs

9. Stanley Lifestyles IPO : लग्जरी फर्नीचर ब्रांड स्टेनली लाइफस्टाइल्स IPO के जरिए 537 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। कंपनी का पब्लिक इश्यू 21 जून को खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 351-369 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 40 शेयर तय किया गया है। इश्यू की क्लोजिंग 25 जून को होगी। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 28 जून को हो सकती है।

पहले से खुले है ये 2 आईपीओ

1. GP Eco Solutions India IPO (GPES Solar IPO) : यह इश्यू 30.79 करोड़ रुपये का है। इसकी ओपनिंग 14 जून को हुई और क्लोजिंग 19 जून को है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 24 जून को होगी। प्राइस बैंड 90 से 94 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। इश्यू 61.92 गुना सब्सक्राइब हुआ। : Upcoming IPOs

2. United Cotfab IPO : 36.29 करोड़ रुपये का यह इश्यू 13 जून को खुला और 19 जून को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 24 जून को होगी। प्राइस बैंड 70 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है। अब तक इसे 8.68 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। : Upcoming IPOs

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..

👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment