भारत में 22 अगस्त को TVS जुपिटर फेसलिफ्ट (TVS Jupiter Facelift Price) हो हुआ हुई। आइए जानते है इसकी पूरी डिटेल…
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
TVS Jupiter Facelift Price | टू व्हीलर मेकर कंपनी टीवीएस ने भारतीय बाजारों में अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर जुपिटर 110 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है।
नए जुपिटर को न्यू जनरेशन इंजन, नए डिजाइन और पहले से ज्यादा फीचर के साथ पेश किया गया है। यह स्कूटर होंडा एक्टिवा को टक्कर देगा।
इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ऑटो-कट टर्न इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, वॉइस कमांड्स, हैजर्ड लैंप और फॉलो-मी हेडलैंप जैसे फीचर शामिल हैं।
आइए जानते है पॉपुलर स्कूटर जुपिटर 110 के अपडेटेड वर्जन TVS Jupiter Facelift Price की स्पेसिफिकेशन एवं कीमत के बारे में…
स्कूटर जुपिटर 110 के अपडेटेड वर्जन की डिजाइन एवं फिचर्स
TVS Jupiter Facelift Price डिजाइन की बात करें तो नए जुपिटर को पूरी तरह बदल दिया गया है।
इसमें नए LED हेडलैंप, फ्रंट एप्रिन पर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED लाइट बार और हेजार्ड लैंप जैसे एडवांस्ड अपडेट शामिल हैं।
पीछे की तरफ एक LED लाइट बार लगी है, जो इमरजेंसी ब्रेक लाइट अलर्ट और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर से लैस है।
टीवीएस ने ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक पर खास ध्यान दिया है, क्योंकि इससे स्कूटर पर आसानी से खरोंच नहीं आते हैं।
इसके अलावा, टीवीएस का कहना है कि सीट अब सेगमेंट में सबसे बड़ी है और यह पहले की तरह मेटल बॉडी पैनल के साथ आती है।
स्कूटर में मेटियोर रेड ग्लॉस, टाइटेनियम ग्रे मैट, लूनर व्हाइट ग्लॉस, स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस, गैलेक्टिक कॉपर मैट और डॉन ब्लू मैट कलर ऑप्शन मिलते हैं। : TVS Jupiter Facelift Price
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
इंजन, परफॉर्मेंस एवं टॉप स्पीड
टीवीएस ने नई जूपिटर में 109.7cc इंजन की जगह एयर-कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ 113.3cc का न्यू जनरेशन सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक दो वॉल्व इंजन दिया गया है।
ये भी पढ़ें 👉 सोने चांदी के दामों में छप्परफाड़ तेजी, चेक करें 18, 22 एवं 24 कैरेट सोने सहित 1 किलो चांदी का रेट
यह 5,000rpm पर 7.91hp की मैक्सिमम पावर और 5,000rpm पर 9.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। : TVS Jupiter Facelift Price
TVS इस इंजन के साथ इलेक्ट्रिक असिस्ट और माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक दे रही है। इससे स्कूटर की पीक पावर 8hp तक बढ़ जाती है और टॉर्क 9.8 Nm बढ़ जाता है।
कंपनी का दावा है कि नए जुपिटर के iGO Assist फीचर से 10% ज्यादा माइलेज मिलेगी। इसकी टॉप स्पीड 82kmph है।
क्या है इस स्कूटर की कीमत?
TVS Jupiter Facelift Price | स्कूटर 4 वैरिएंट और 6 नए कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 73,700 रुपए रखी गई है।
अन्य वैरिएंट्स की कीमत फिलहाल नहीं बताई गई हैं। TVS ने जुपिटर 110 स्कूटर को 11 साल पहले लॉन्च किया था।
इसके बाद कंपनी ने पहली बार इतने अपडेट किए हैं। अब तक इसकी 65 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। भारत में इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा से है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 मार्केट में आया जावा 42 का अपडेटेड वर्जन! 16 हजार रुपए सस्ती मिलेगी जावा की यह नई बाइक..
👉 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में एक बार फिर सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, बस यहां करें अप्लाई
👉 आईफोन 16 सीरीज के फिचर्स एवं कीमत लीक! भारत में इस तारीख को आने वाला है आईफोन 16 स्मार्टफोन
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।