तगड़ी गेमिंग और बेस्ट कैमरा वाले टॉप 3 5G स्मार्टफोन, 20 हजार के अंदर मिलेंगे, इनमें क्या है खास…

आइए जान लेते है बजट के अंदर मिलने वाले गेमिंग और बेस्ट कैमरा वाले टॉप 3 5G स्मार्टफोन (Top 3 Smartphone) के बारे में।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Top 3 Smartphone | स्मार्टफोन की जरूरत आज किसे नहीं है। मोबाइल के जरिए कई काम घर बैठे ही आसानी से पूरे हो जाते है।

हालांकि, मार्केट में कई अच्छे स्मार्टफोन मिल जाते है। जिसमें से एक का चयन कर पाना मुश्किल सा हो जाता है।

लेकिन अगर आप अच्छी गेमिंग और बेस्ट कैमरा वाले मोबाइल की तलाश में है। तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

यहां मैं आज आपको बताऊंगा इसी साल लॉन्च हुए तगड़ी गेमिंग और बेस्ट कैमरा क्वालिटी वाले टॉप 3 स्मार्टफोन के बारे में।

जो की आपके बजट में भी होंगे। यह 20 हजार रुपए की रेंज में मिल जायेंगे। आइए जानते है कौन से है वह टॉप 3 स्मार्टफोन / Top 3 Smartphone..

1. रियलमी P1 प्रो 5G (Realme P1 pro 5G smartphone)

Top 3 Smartphone | सबसे पहले नंबर हमने जिस स्मार्टफोन को रखा है। उसका नाम रियलमी P1 प्रो 5G है। यह स्मार्टफोन इसी साल 15 अप्रैल को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में यूजर को डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट देखने को मिलता है।

बात करें कैमरा की तो, इस स्मार्टफोन में Sony lyt 650 का 50 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा भी मिल जायेगा।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए स्नैपड्रेगन 6 जेन 1 का तगड़ा प्रोसेसर भी देखने को मिल जायेगा। जिससे बिना लेग के स्मूथ गेमिंग की का सकती है। : Top 3 Smartphone

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

रियलमी P1 प्रो 5G के स्पेसिफिकेशन एवं कीमत :- इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल hd+ OLED डिस्प्ले, फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल, 5000mAh की बैटरी एवं 45W सुपरवॉक चार्जिंग और प्रोसेसर 6 जेन 1 | ऑक्टा कोर | 2.2GHz के साथ आता है। : Top 3 Smartphone

वही बात करें इसकी कीमत की तो, भारतीय बाजारों में 8-256 रैम रोम वाले रियलमी P1 प्रो 5G की कीमत 20,499 रूपये देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें👉 जन्माष्टमी से पहले सस्ता हुआ सोना, एक क्लिक में देखें आपके शहर में आज क्या है 10 ग्राम सोने का रेट

2. विवो t3 5g (Vivo t3 5g smartphone)

दूसरे नंबर पर हमने जिस स्मार्टफोन को रखा है उसका नाम है विवो t3 5g स्मार्टफोन। इस स्मार्टफोन को इसी साल 21 मार्च को लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में यूजर को साइड में पावर बटन के साथ देखने को मिलता है।

बात करें कैमरा की तो, इस स्मार्टफोन में Sony IMX882 OIS का 50 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा भी मिल जायेगा। : Top 3 Smartphone

विवो के इस स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 | ऑक्टा कोर | 2.8 GHz का तगड़ा प्रोसेसर भी देखने को मिल जायेगा। जो एक स्मूथ गेमिंग के लिए पर्याप्त है।

विवो t3 5g स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन एवं कीमत :- इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल hd+ AMOLED डिस्प्ले, फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल, 5000mAh की बैटरी एवं 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और प्रोसेसर डाइमेंसिटी 7200 | ऑक्टा कोर | 2.8 GHz के साथ आता है।

बात करें इसकी कीमत की तो, भारतीय बाजारों में 8-128 रैम रोम वाले विवो t3 5G की कीमत 19,999 रूपये की देखने को मिलेगी। : Top 3 Smartphone

3. CMF by nothing phone 1

तीसरे नम्बर पर हमने जिस स्मार्टफोन को रखा है उसका नाम है नथिंग फोन 1 स्मार्टफोन। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने 8 जुलाई 2024 को लॉन्च किया गया है। इसमें यूजर को इन फिंगरप्रिंट डिस्प्ले देखने को मिलेगी।

बात करें कैमरा की तो, इस स्मार्टफोन में Sony का 50 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा भी मिल जायेगा।

नथिंग के इस स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 5G | ऑक्टा कोर | 2.5 GHz का तगड़ा प्रोसेसर एवं 120 Hz की डिस्प्ले भी देखने को मिल जायेगी। जो गेमिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। : Top 3 Smartphone

Cmf by नथिंग फोन 1 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन एवं कीमत :- इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED rigid LTPS डिस्प्ले, फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल, 5000mAh की बैटरी एवं फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और प्रोसेसर डाइमेंसिटी 7300 5G | ऑक्टा कोर | 2.5 GHz के साथ आता है।

बात करें इसकी कीमत की तो, भारतीय बाजारों में 6-128 रैम रोम वाले नथिंग फोन 1 की कीमत 15,999 रूपये से शुरू होती है। : Top 3 Smartphone

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 मार्केट में आया जावा 42 का अपडेटेड वर्जन! 16 हजार रुपए सस्ती मिलेगी जावा की यह नई बाइक..

👉 सरकारी नौकरी तलाश रहे है? रेलवे ने निकाली कई पदों पर भर्ती, सैलरी 45 हजार, 43 साल एज लिमिट, देखें अप्लाई प्रोसेस..  

👉गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फोन Vs सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड-6 | जानिए दोनों में से कीमत, कैमरा एवं परफॉर्मेंस कौन है बेहतर..

👉 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में एक बार फिर सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, बस यहां करें अप्लाई

👉 आईफोन 16 सीरीज के फिचर्स एवं कीमत लीक! भारत में इस तारीख को आने वाला है आईफोन 16 स्मार्टफोन

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment