आईपीएल के प्रत्येक मैच में दिखाई जाने वाली Tata Punch.EV की सभी विशेषताएं, रेंज, कीमत, यहां जानें..

आइए जानते है Tata Punch.ev कार की खासियत एवं कीमत क्या है..

Tata Punch.ev | देश एवं विदेश तक में इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल (IPL) की धूम मची हुई है। इस वर्ष आईपीएल के अब तक हुए मैच में कई रिकॉर्ड ध्वस्त हुए हैं। आईपीएल की स्पॉन्सरशिप इस वर्ष टाटा कंपनी के पास है। आईपीएल के प्रत्येक मैच में टाटा कंपनी की नई नवेली गाड़ी Tata Punch.ev की चर्चा हो रही है।

टाटा पंच की इस गाड़ी के विषय में मैच के दौरान कमेंट्री करने वाले कॉमेंटेटर कहते हैं कि यह गाड़ी मात्र 10 सेकंड में 100 की स्पीड से पकड़ सकती है। आप भी अगर टाटा पंच ईवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको टाटा मोटर्स की इस एसयूवी की खासियत, कीमत, रेंज एवं डिटेल्स के बारे में भी बताएंगे। तो आइए जानते है इसकी पूरी डिटेल..

टाटा पंच ईवी की जानकारी (Tata Punch.ev Details)

भारत की जानी मानी कार निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच/ electric SUV Tata Punch को भारत में 11 फ़रवरी, 2023 को लॉन्च किया था। यह कार एक आकर्षक लुक के साथ कई अच्छे फीचर्स है। कंपनी ने इस कार को चार वेरियंट में पेश किया है, जो Creative, Adventure, Pure और Adventure हैं। आइए जानें इसकी कीमत, रेंज एवं खासियत..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

टाटा पंच का इंजन/engine (Tata Punch.ev Range)

टाटा पंच में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह टाटा पंच कार को 0-60 किलोमीटर तक की स्पीड सिर्फ 6.5 सेकेंड में ले जाएगी। जबकि 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड की यह 16.5 सेकेंड में हासिल कर सकेगी।

ये भी पढ़ें 👉 विवो ने लॉन्च किया तगड़ा स्मार्टफोन, 100 MP वाले ट्रिपल कैमरा के साथ 5000 mAh बैटरी, जानें कीमत व खासियत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपकमिंग कार की बैटरी रेंज सिंगल चार्ज में 300 किमी से लेकर 600 किमी तक की होगी। acti.ev आर्किटेक्चर पर बेस्ड यह कार ऑल व्हील ड्राइव, रियर व्हील ड्राइव और फॉरवर्ड व्हील ड्राइवट्रेन ऑप्शन में होंगी। कार में एसी फास्ट चार्जिंग के लिए 7.2kW से 11 kW ऑन-बोर्ड चार्जर और डीसी फास्ट चार्जिंग के लिए 150 kW तक का चार्जर सपोर्ट करेगा। अपकमिंग कार महज 10 मिनट के 100 किमी की रेंज देगी।

टाटा पंच ईवी की खूबियां (Features of Tata Punch EV)

टाटा पंच में 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें 16 इंच के टायर और 187 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस होगा। साथ ही इसमें 90 डिग्री तक डोर ओपेन हो सकेंगे। टाटा की इस कार का मुकाबला महिंद्रा केयूवी 100 से होगा।

टाटा पंच के प्रमुख प्रतिद्वंदियों में मारुति सुजुकी इग्निस और आगामी सिट्रोएन सी3 भी शामिल हैं। टाटा पंच के इंटीरियर में एसी वेंट्स और डैशबोर्ड पर कलर एक्सेंट के साथ डुअल-टोन थीम मिलने की उम्मीद है. Harman का इंफोटेनमेंट सिस्टम आकार में Nexon SUV या Altroz प्रीमियम हैचबैक के समान ही दिखता है।

टाटा पंच ईवी की कीमत (Tata Punch.ev Price)

Tata की Tata Punch.ev की कीमत काफी किफायती है। इसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है। टाटा पंच ईवी बेस मॉडल की एक्स शोरूम क़ीमत 6.13 रूपये लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत 10.20 लाख रुपए तक है। 

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉सरकारी नौकरी: रेलवे में नौकरी के लिए 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

👉 10वीं एवं 12वीं पास युवा को मिलेगा रेलवे और पुलिस में सरकारी नौकरी का अवसर, इतनी सैलरी मिलेगी

👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment