त्योहारी सीजन में टाटा ने कारों की कीमत 2 लाख रूपये घटाई, इस तारीख तक उठाए ऑफर का लुत्फ

अगर आप भी टाटा की कार खरीदने का प्लान कर रहे है, तो आपके लिए गुड न्यूज है। टाटा ने अपनी गाड़ियों की कीमत (Tata Car Price) घटाई, जानें पूरी डिटेल…

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Tata Car Price | रक्षा बंधन से ही त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। अभी भी गणोत्सव चल रहा है।

ऐसे में फेस्टिवल सीजन के दौरान टाटा ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी हैं। दरअसल, टाटा ने अपनी गाड़ियों की कीमत 2 लाख रुपए से ज्यादा की घटाई है।

ऑफर के चलते ग्राहक अब 2 लाख रूपये तक की बचत कर सकते है। अगर आप भी टाटा की गाड़ी खरीदने का मन बना रहे है तो, यह खबर आपके काम की है।

आइए आपको बताते है टाटा Tata Car Price के इस ऑफर का लाभ कब तक उठा सकेंगे एवं कौन कौन कारें कितनी सस्ती हुई है…

टाटा टिआगो से लेकर सफारी तक सस्ती मिलेगी कारें

Tata Car Price | फेस्टिवल सीजन आते ही टाटा मोटर्स ने कारों के अपने लाइनअप में शामिल कुछ ICE मॉडल्स की कीमत में कटौती की है। इन कारों में टियागो, अल्ट्रोज, नेक्सॉन, हेरियर और सफारी शामिल हैं।

इन कारों पर 45 हजार से 2.05 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह स्पेशल प्राइस सिर्फ 31 अक्टूबर 2024 तक खरीदे जाने वाले मॉडल्स पर लागू होगा है।

हालांकि यह फैसला नई टाटा कर्व, टाटा पंच और टाटा अल्ट्रोज रेसर व टाटा ईवी Tata Car Price पर लागू नहीं है।

Tata Car Price | टाटा की कारों पर ऑफर

कार का नाम एक्चुअल कीमत ऑफर सहित नई कीमत ऑफर/डिस्काउंट
टाटा टिआगो 5,64,900 रुपए 4,99,900 रुपए 65,000 रुपए
टाटा टिगोर 6,29,900 रुपए 5,99,900 रुपए 30,000 रुपए
टाटा अल्ट्रोज 6,94,900 रुपए 6,49,900 रुपए 45,000 रुपए
टाटा नेक्सॉन 8,79,900 रूपये 7,99,900 रूपये 80,000 रुपए
टाटा हेरियर 16,59,900 रुपए 14,99,900 रूपये 1,60,000 रूपये
टाटा सफारी 17,29,000 रुपए 15,49,000 रुपए 1,80,000 रुपए

 

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

त्योहारी सीजन में क्या रहेंगे 10 ग्राम सोने के रेट, क्या कहते है विशेषज्ञ, जानिए…

👉 कार खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज! आज से इतनी सस्ती हो गई मारुति की कारें

👉कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा दुरुपयोग, 1 मिनट में घर बैठे ऐसे चेक करें..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment