खुशखबर… फसल कटाई की थ्रेसर मशीन पर मिलेगी 1 लाख की सब्सिडी, ऐसे उठाए लाभ

कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किन किसानों को थ्रेसर मशीन पर मिलेगी 1 लाख रूपये की सब्सिडी (Subsidy on Thresher Yantra), आइए जानते है..

Subsidy on Thresher Yantra | राज्य के लाखो किसानों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, किसानों के लिए चलाई जा रही कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत सरकार फसल कटाई की थ्रेसर मशीन पर 1 लाख रुपए की सब्सिडी देने जा रही है।

ये सब्सिडी किसानों को थ्रेसर (5 बीएचपी से ऊपर के इंजन/विद्युत मोटर चालित एवं 35 बीएचपी से ऊपर ट्रैक्टर चालित) पर मिलने वाली है। अगर आप भी कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत थ्रेसर मशीन पर 1 लाख रुपए की सब्सिडी (Subsidy on Thresher Yantra) का लाभ लेना चाहते है। चौपाल समाचार के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें..

थ्रेसर मशीन पर सब्सिडी कितनी मिलेगी?

राज्य सरकार की ओर से कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को थ्रेसर 5 बीएचपी से ऊपर के इंजन/विद्युत मोटर चालित एवं 35 बीएचपी से ऊपर ट्रैक्टर चालित थ्रेसर (Subsidy on Thresher Yantra) पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 50 प्रतिशत या अधिकतम 1,00,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

वहीं सामान्य वर्ग के किसानों के लिए 40 प्रतिशत या अधिकतम 80,000 रुपए की सब्सिडी दी जायेगी। बता दें की, मार्केट में कई प्रकार की थ्रेसर मशीन उपलब्ध है। जिनकी कीमत 1.88 लाख से शुरू होकर 5,03,000 रुपए तक है। योजना के तहत इन थ्रेसर मशीन की लागत पर सब्सिडी Subsidy on Thresher Yantra का लाभ दिया जायेगा।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

थ्रेसर मशीन खरीदने से होगा यह लाभ

थ्रेसर एक ऐसी कृषि मशीन है जो फसलों को उनके अंकुरों से अलग करने और अनाज का छानने का काम करती है। इससे फसलों की कटाई जल्दी और सुगम तरीके से की जा सकती है।

अलग-अलग फसल के लिए उनके कार्य के अनुसार अलग-अलग थ्रेसर (Subsidy on Thresher Yantra) आते हैं। जैसे- मक्का के लिए मक्का थ्रेसर मशीन, धान झाड़ने वाला थ्रेसर, धान काटने वाला थ्रेसर आदि। थ्रेसर से कम श्रम और कम लागत में फसलों की कटाई व उसे भूसे से अलग करने का काम आसानी से किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें👉 करोड़ों देशवासियों के लिए खुशखबरी, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आने वाली सबसे बड़ी बाधा होगी दूर, पढ़ें पूरी डिटेल..

थ्रेसर मशीन पर सब्सिडी हेतु आवेदन के लिए दस्तावेज

Subsidy on Thresher Yantra | ट्रैक्टर चालित थ्रेसर मशीन पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको योजना के तहत आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आवेदन के समय आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वह इस प्रकार से है :-

  • किसान का आधार कार्ड,
  • किसान का निवास प्रमाण-पत्र,
  • किसान का आय प्रमाण पत्र,
  • किसान का जाति प्रमाण पत्र,
  • किसान का बैंक खाता विवरण (पासबुक की कॉपी)
  • आधार से लिंक पंजीकृत मोबाइल नंबर,
  • किसान का पैन कार्ड,
  • किसान के खेत के कागजात इत्यादि दस्तावेजों की जरूरत होगी। : Subsidy on Thresher Yantra

थ्रेसर मशीन पर सब्सिडी के लिए यहां करें आवेदन

यदि आप बिहार के किसान हैं तो, आप कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत ट्रैक्टर चालित थ्रेसर पर सब्सिडी Subsidy on Thresher Yantra के लिए आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि ये योजना सिर्फ राज्य के किसानों के लिए ही है। थ्रेसर मशीन पर के लिए कृषि यंत्रीकरण सॉफ्टवेयर OFMAS पर आवेदन करने से पहले कृषि विभाग बिहार के डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।

बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के OFMAS में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट www.farmech.bih.nic.in पर आवेदन करना होगा। आवेदन से संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने प्रखंड कृषि पदाधिकारी या सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) अथवा जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 सरकारी नौकरी: रेलवे में नौकरी के लिए 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

👉 10वीं एवं 12वीं पास युवा को मिलेगा रेलवे और पुलिस में सरकारी नौकरी का अवसर, इतनी सैलरी मिलेगी

👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment