किसानों को सब सॉइलर मशीन पर मिलेगा 1.40 लाख रुपए का भारी अनुदान, ऐसे उठाए लाभ

सबसॉइलर मशीन मिलेगा 80 प्रतिशत तक का अनुदान (Subsidy On Sub Soiler), आइए जानें अप्लाई प्रोसेस एवं अन्य जानकारी..

Subsidy On Sub Soiler | खेतों का आसानी से पूरा हो सके इसलिए किसान कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करते हैं। कृषि यंत्रों की मदद से कम समय में आसानी से हर काम पूरा हो जाता है ओर मेहनत भी कम लगती है। ऐसे में एक नहीं बल्कि कई यंत्रों का प्रयोग किया जाता है। ट्रैक्टर के साथ-साथ कई उपकरण भी जुड़े होते हैं जिसका उपयोग कृषि कार्यों के लिए किया जाता है। इन्हीं उपकरणों में से एक सब सॉइलर है।

बुवाई से पहले खेतों को तैयार करने में यह मशीन बहुत उपयोगी है। इस Subsidy On Sub Soiler मशीन की सहायता से खेत की गहरी जुताई की जा सकती है। वही अब सरकार भी किसानों की सहायता के लिए आगे आ रही है। दरअसल, राज्य सरकार की कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत सब सॉइलर मशीन पर भारी अनुदान दिया जा रहा है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेकर सब्सिडी का लाभ लेना चाहते है तो, इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें…

सब सॉइलर मशीन खरीदने का ये है लाभ

Subsidy On Sub Soiler | सब सॉइलर मशीन से किसान अपनी खेती को और अधिक लाभकारी बना सकते हैं। इसके प्रयोग से गहराई तक खेत की जुताई की जा सकती है। इससे भूमि की दशा में सुधार होता है। गहरी जुताई करने से खेत में कीटों की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

इस मशीन से किसान आसानी से भूमि की तैयारी कर सकते हैं। इस मशीन के प्रयोग से भूमि की उर्वरक क्षमता बढ़ती है। खेत में नालियां बनाने के लिए भी इस मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। इस मशीन की सहायता से खेत में ढाई फीट तक की गहरी नाली बनाई जा सकती है। यह Subsidy On Sub Soiler मशीन कम सिंचाई वाले क्षेत्रों के लिए उपयोगी है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

सब सॉइलर मशीन पर इतना मिल रहा अनुदान

Subsidy On Sub Soiler | किसानों को राज्य सरकार की ओर से सबसॉइलर मशीन पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी / अनुदान का लाभ प्रदान किया जा रहा है। कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत सबसॉइलर मशीन पर सामान्य किसानों को 70 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।

वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। यदि बात की जाए सबसॉइलर मशीन की कीमत की तो इसकी अनुमानित कीमत भारत में 12,600 रुपए से शुरू होकर 1.80 लाख रुपए तक है। : Subsidy On Sub Soiler

ये भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना : खेतों की मेड़ पर तार फेंसिंग करायेगी सरकार, जानें पूरी डिटेल

सब सॉइलर मशीन पर सब्सिडी के लिए आवेदन यहां करें..

यदि आप बिहार राज्य के किसान है तो आप इस समय कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत आवेदन करके सबसॉइलर मशीन पर सब्सिडी (Subsidy On Sub Soiler) का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.farmech.bih.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। आपको कृषि यंत्रीकरण सॉफ्टवेयर OFMAS पर आवेदन करना होगा। इससे पहले आपको डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के OFMAS पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ऐसे किसानों को पहले डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और इसके बाद ही वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Subsidy On Sub Soiler योजना के तहत आवेदन कर पाएंगे। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप अपने प्रखंड कृषि पदाधिकारी या सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) या जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

क्या है सब सॉइलर मशीन / कृषि यंत्र

सब सॉइलर मशीन Subsidy On Sub Soiler किसानों के लिए बेहद खास मशीन है। इस मशीन की सहायता से किसान खेत की मिट्टी को तोड़ने या उसे ढीला करने के साथ ही इसकी गहरी जुताई कर सकते हैं। इस मशीन को ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है। यह मशीन मोल्डबोर्ड हल, डिस्क हैरो व रोटरी टिलर जैसे कृषि यंत्रों की तुलना में अधिक गहराई तक खेत की जुताई करती है।

जिससे की कीट, पतंगे नष्ट हो जाते हैं और खेत की मिट्टी की उर्वराशक्ति बेहतर होती है। खेत की तैयारी के लिए यह मशीन किसानों के लिए काफी उपयोगी है। इतना ही नहीं इस मशीन का उपयोग किसान खेत में पानी को रोकने के लिए भी कर सकते हैं। प्रदेश के जो किसान सब सॉइलर मशीन पर सब्सिडी Subsidy On Sub Soiler का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे कृषि विभाग की योजना के तहत आवेदन करके सस्ती दर पर यह मशीन खरीद सकते हैं।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 खुशखबर… फसल कटाई की थ्रेसर मशीन पर मिलेगी 1 लाख की सब्सिडी, ऐसे उठाए लाभ

👉 सरकारी नौकरी: रेलवे में नौकरी के लिए 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

👉 10वीं एवं 12वीं पास युवा को मिलेगा रेलवे और पुलिस में सरकारी नौकरी का अवसर, इतनी सैलरी मिलेगी

👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment