प्याज भंडारण इकाई (50 मिट्रिक टन) योजना (Subsidy on Onion Storage) के तहत किन किसानों को दी जायेगी सब्सिडी, जानें डिटेल..
Subsidy on Onion Storage | किसानों के लिए राज्य सरकार की ओर से सब्जी विकास योजना चलाई जा रही है। प्याज भंडारण इकाई (50 मिट्रिक टन) योजना के तहत प्याज भंडारण गृह पर अनुदान दिया जायेगा। ऐसे में जो किसान भाई प्याज भंडारण गृह खोलना चाहते है तो, वह इस Subsidy on Onion Storage योजना का लाभ लेकर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है। आइए जानते है किसानों को प्याज भंडारण गृह इकाई योजना पर सब्सिडी लेने के दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया क्या रहेगी, जानें..
क्या है प्याज भंडारण इकाई (50 मिट्रिक टन) योजना (Subsidy on Onion Storage)
प्याज स्टोरेज हाउस यानी प्याज का ऐसा गोदाम जहां आप लंबे समय तक प्याज को खराब होने बचाने के लिए रख सकते हैं। इससे सबसे बड़ा लाभ किसान को यह है कि वह अपनी मर्जी के मुताबिक बाजार में बेहतर भाव मिलने पर प्याज को बेचकर मुनाफा कमा सकेगा।
प्याज स्टोरेज हाउस खोलने से किसान अपनी प्याज की फसल को तो सुरक्षित रख पाएगा। साथ ही अन्य किसानों को भी प्याज स्टोरेज की सुविधा दे सकता है। ऐसे में किसान प्याज स्टोरेज हाउस Subsidy on Onion Storage बनाकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
प्याज भंडारण गृह पर कितनी मिलेगी सब्सिडी?
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत प्याज भंडारण इकाई (50MT) की योजना 2024-25 |@VijayKrSinhaBih@SAgarwal_IAS@dralokghosh@abhitwittt@Agribih@AgriGoI#Onion #agriculture #Horticulture #Bihar pic.twitter.com/RRKNycPjmH
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) March 18, 2024
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में प्याज भंडारण इकाई (50 मिट्रिक टन) योजना (Subsidy on Onion Storage) के तहत किसानों को भारी सब्सिडी मिलने वाली है। दरअसल, राज्य सरकार द्वारा किसानों को 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जायेगी।
यानी सिर्फ 25 प्रतिशत पैसा खर्च करके प्याज स्टोरेज हाउस का निर्माण कर सकते हैं। यह सब्सिडी किसान को 50 मिट्रिक टन पर सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा। बता दें की, योजनांतर्गत 6 लाख रुपए प्रति ईकाई लागत पर 4 लाख 50 हजार रूपए प्रति ईकाई (75% सब्सिडी) की सहायता राशि दी जायेगी।
ये भी पढ़ें 👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ
सिर्फ इन जिलों के किसानों को मिलेगा सब्सिडी का लाभ
Subsidy on Onion Storage | कृषि उद्यानिकी विभाग बिहार के मुताबिक, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नवादा, सारण, शेखपुर, सिवान, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, गया, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर एवं वैशाली जिले के किसानों को प्याज भंडारण गृह पर 4.50 लाख रुपए की सब्सिडी दी जायेगी। कृषि विभाग द्वारा सिर्फ इन्हीं जिलों को लक्षित किया है।
योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
प्याज भंडारण गृह के लिए आवेदन Subsidy on Onion Storage करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। प्याज स्टोरेज हाउस के लिए आवेदन हेतु आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे मुख्य कागजात इस प्रकार से हैं :-
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- राशन कार्ड,
- मूल निवास का पता,
- ईमेल आईडी,
- जमाबंदी की नक़ल,
- मोबाईल नंबर (आधार से लिंक हो),
- कोल्ड स्टोरेज के लिए उपयोग होने वाली जमीन का विवरण होना चाहिए।
प्याज भंडारण गृह पर सब्सिडी लेने के लिए यहां करें आवेदन
Subsidy on Onion Storage | प्याज भंडारण इकाई (50 मिट्रिक टन) योजना का लाभ सिर्फ बिहार के मूल निवासी किसान ही उठा सकेंगे। अन्य राज्य के किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। योजना का लाभ लेने के लिए विभागीय साईट https://horticulture.bihar.gov.in पर उपलब्ध “प्याज भंडारण इकाई (50MT) की योजना ” के “आवेदन करें” लिंक पर जायें एवं जरूरी विवरणियों की प्रविष्टि करते हुए आवेदन कर सकते हैं। योजना की विशेष जानकारी के लिए किसान अपने संबंधित जिला के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क किया जा सकता है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।
Jila ke shhayak nirdeshak yudhyan nhi janty hai